Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दीनबन्धु बलि राजा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दीनबन्धु बलि राजा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दीनबन्धु बलि राजा.

    PopularLatestVideo

Komal Ahirwar"मूकनायक2"

बलि बकरे की दी जाती है शेर की बलि लेने वाले ही बलि चढ़ जाते हैं। "इसलिये बकरा नही शेर बनो" चमचा या गुलाम नही राजा बनो। #nojotophoto

read more
 बलि बकरे की दी जाती है
शेर की बलि लेने वाले ही बलि चढ़ जाते हैं। 
   "इसलिये बकरा नही शेर बनो"
चमचा या गुलाम नही राजा बनो।

Dosti Ibaadat E Khuda

बलि

read more
परम्परा केे नाम पर रावण भी नहीं ... जिन्दा असली, हम जलाते!!
नाम पर बलि केे ... मगर, जिन्दा शीश ... क्यों हम है फिर कटाते!!

के ख़ामोशी इंसानों की समझता नहीं यहाँ कोई!!
बे-जुबानों की भला ... समझेगा क्या फिर कोई!! बलि

Pankaj Priyam

बेजुबान बलि #कविता

read more
बेजुबान 
आप ढूंढ़ते रहे स्वाद खून में सदा,
जीभ आपकी बलि बेज़ुबान हो गये।

नाम चाहे जो रख लो शाहरुख़ या सलमान,
हिन्दू के घर जाओ या ले जाये मुसलमान।
कहीं मनेगा दशहरा होगी कहीं पे बकरीद,
तेरी तो नियति में लिखा हो जाना है कुर्बान।

बकरे की अम्मा कबतक खैर मनाएगी,
आज नही तो कल गोद सूनी हो जाएगी।
नहीं रहमत तेरा न कोई तेरा है भगवान,
त्यौहारों की हो तुम बलि मन में लो ठान।

नहीं दया किसी कोे भले तुम हो नादान,
अपने स्वाद को लोग ले लेते तेरी जान।
मगर तुम्हें भी तो है जीने का अधिकार,
सबकी खुशियों में तुम हो जाते कुर्बान।

ऐश करते आतंकी बनके सरकारी मेहमान,
मजे उड़ाते भ्रस्टाचारी लूट के सब अरमान।
नेता-मंत्री-संतरी-अफ़सर सब मौज उड़ाते
क्यों हो बलि जब किया नहीं तूने नुकसान।।

नहीं माँगती बलि कभी सब उसकी संतान,
माता के नाम पर क्यूँ लेते हो उसकी जान।
दो बलि दुष्कर्मी की,भ्रस्टाचारी आतंकी की-
पर मत मारो उन्हें जो निर्दोष बेचारे बेज़ुबान।
©पंकज भूषण पाठक प्रियम बेजुबान बलि

writer_Suraj Pandit

बलि प्रथा

read more
बलि प्रथा

कभी सोचा है तुमने, 
उन जीवो के बारे में।
कभी सुना है उसकी  चित्कार ?
 क्यों कर रहे दानव आचरण ?
जिसका कभी ना था ऐसा व्यवहार।
                        न लिखी है ग्रंथों में,
                        न है गीत पुराण में,
                        बली तो एक परंपरा थी,
                       क्यों ला रहे इसे धर्म की आड़ में

आप् से निवेदन् है कि मेर शो बूक् करे ।
thank you.

©Suraj Pandit बलि प्रथा

Parasram Arora

बलि क़े बकरे.......

read more
बकरीद   की  बलिदेवी पर  
बलि  चढ़ते हुए  बकरे 
मुस्कराते हुए   शहीद  होने  को   सदैव  ततपर हैँ  
और  उनकी  इस  शहादत  पर   ये  इंसान 
कितना  इठलाते हैँ.. खुशियाँ  मनाते  हैँ 
गले  एक  दूसरे से  मिलाते  हैँ. मुबरकवाद  देते है 
मेरे  ख्याल से  असली  ईद  तो  उन  शहीद  हुए  
बकरो  की हैँ 
जो  रोज रोज   मरने  से बच  जाते हैँ 
जो एक दिन मे एक ही  झट्क़े  मे  कट  कर  
जीवन की खूंखार  बेड़ियों  से   आजाद  हो  जाते हैँ बलि   क़े बकरे.......

vaishnavi Mala

बचपन की बलि

read more
पलकों में अभी तो सपने सजाये थे 
अभी ही तो किसी को दिल की बात बताई थी 
माना शैतानियां करती थी वो 
मगर अब भी तो वो नादाँ थी 
यैसी भी क्या खता थी उसकी 
हर सपने को तोड़ दिया 
उड़ना  चाहती थी आसमान में वो
क्यों पैरो में बेड़ियाँ डाल दिया 
था ये समय उसका 
सपनो को साकार करने की 
क्यों उस के नन्हे कंधो पे 
घर की जिम्मेदारियां डाल दिया 
गांव की हर बेटी का ये ही कहानी  होती  हैं  
खुद का बचपन सात फेरो में जला 
अपने बच्चे ही संभालती हैं

©vaishnavi Mala 
  बचपन की बलि

Kuldip sinh Rajput

जय बजरंग बलि #समाज

read more
mute video

s k saini

जय बंजरग बलि #Knowledge

read more
mute video

Kuldip sinh Rajput

जय बजरंग बलि #समाज

read more
mute video

Ek villain

#मनुष्य यदि राजा बलि रावण कंस और दुर्योधन बनेगा तो उनके जैसा ही उसका भी वध होगा #Moon #Society

read more
रावण भी हर पल में ग्रस्त रहता था इससे मुक्ति के लिए वे अपनी मृत्यु शांति और मर्यादा के प्रतीक श्री राम के हाथों चलता था गंज इस आकाशवाणी से डर गया कि बहन देविका का आठवां पुत्र उसका वध करेगा कंस को लगा कि छल छल कि उसकी सतह और बौद्धिकता को श्रीकृष्ण नष्ट कर देंगे लिहाजा उसका मन डर गया दृश्य राज और उनकी पुत्री ने भी रिश्तेदारों को दरकिनार एकर पांडवों के हिस्से हथिया लिए श्रीकृष्ण को इसके लिए भी युद्ध में कूदना पड़ा

©Ek villain #मनुष्य यदि राजा बलि रावण कंस और दुर्योधन बनेगा तो उनके जैसा ही उसका भी वध होगा

#Moon
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile