Nojoto: Largest Storytelling Platform

New न्यायाधीशों Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about न्यायाधीशों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, न्यायाधीशों.

    PopularLatestVideo

Ek villain

#न्यायाधीशों को सेवानिवृत्ति आयु पर पुनर्विचार #proposeday #Society

read more
हमारे देश के न्यायालय में न्यायाधीशों की कमी के कारण लंबित मामले में तेजी से इजाफा हो रहा है हाल ही में जीआरपीएफ इलेक्ट्रिकल्स के मुताबिक देशभर के न्यायालय में 15 सितंबर 2021 तक लंबित मामले की संख्या 5 करोड़ से ज्यादा थी इसमें अधीनस्थ न्यायालयों में 87% मामले नीमला मृत पाए गए वहीं उच्च न्यायालय में यह आंकड़ा 12% रहा सुप्रीम कोर्ट में लंबित मामले की संख्या 70000 से ज्यादा है देश के उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के खाली पदों के विश्लेषण से पाया गया है कि 1 सितंबर 2021 तक उनके कुल स्वीकृत पदों में 42% पद खाली थे यदि अंधों की बात करें तो 20 फरवरी 2020 तक अन्य न्यायाधीशों के प्रतिशत पद खाली थे यह आंकड़े दर्शाते हैं कि विदेशों में कार्यभार किस कदर बढ़ रहा है ऐसे में जरूरत इस बात की है कि कहीं उनकी संख्या में इजाफा किया साथी न्यायाधीशों को सोए नहीं रहती आयु बढ़ाने पर भी पुनर्विचार किया जाए वर्तमान में उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए स्वर्णा अनुवर्ती की उम्र 65 साल है वहीं उच्च न्यायालय के न्यायाधीश 62 साल में सोनाली रति होते हैं उल्लेखनीय है कि बेल्जियम आयरलैंड डेनमार्क निर्वेद नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया के कई देशों में न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति आयु 70 वर्ष है जबकि कनाडा और जर्मनी ने 75 से 68 वर्ष रिटायर होते हैं ऐसे में सवाल है कि आखिर हमारे देश में कम उम्र यानी न्यायाधीशों को जयंती क्यों नहीं मिल जाती

©Ek villain #न्यायाधीशों को सेवानिवृत्ति आयु पर पुनर्विचार

#proposeday

एक इबादत

#देश के भीतर सिर्फ़ विधायिका हर दम पूर्ण होती है और समस्त शक्तियां वो खुद में समाहित कर लेती है, सब पर अपना नियंत्रण कर लेती है, कार्यपालिका #सबसे

read more
हाल ही में कुछ दिन पहले NCRB ने देश की 2020 की आपराधिक रिपॉर्ट जारी किया था,

जिसमे विभिन्न प्रकार के अपराधों का उल्लेख है और मैं   उन्हीं अपराधों में से ना जाने कितने से अवगत हूँ जिसकी कोई रिपाॅर्ट ना थाने में लिखी गयी,ना मामला न्यायालय तक पहुँचा...

यह कोई कहानी नही है हकीकत है ,आज भी ग्रामीण लोग और अशिक्षित लोग और निम्न तबके के लोग अत्याचार,शोषण,अन्य प्रकार की घटनाओं  की कोई शिकायत नही करते है...!! #देश के भीतर सिर्फ़ विधायिका हर दम पूर्ण होती है और समस्त शक्तियां वो खुद में समाहित कर लेती है,
सब पर अपना नियंत्रण कर लेती है,
कार्यपालिका

Uma Vaishnav

Registration form https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScR03SXccquOqljFYd88BUMGpVMDZZiPJvJPbuBda4gNhk9yA/viewform?usp=sf_link

read more
mute video

Pravesh Kumar

फिर इस देश मे एक किशोरी हवस की भेंट चढ़ाई गयी, नीच-भेड़ियों-कुत्तों के द्वारा फिर-से तड़पायी गयी। सामूहिक यों नोचा गया है करके उसका शील-भंग, क #Rape #आपबीती #कबतक #बलात्कार #gangrape #रेप #दुष्कर्म

read more
कब खौलेगा ख़ून तुम्हारा?

फिर इस देश मे एक किशोरी हवस की भेंट चढ़ाई गयी।
नीच-भेड़ियों-कुत्तों के द्वारा फिर-से तड़पायी गयी।

पूरी कविता कैप्शन में।🙏 फिर इस देश मे एक किशोरी हवस की भेंट चढ़ाई गयी,
नीच-भेड़ियों-कुत्तों के द्वारा फिर-से तड़पायी गयी।

सामूहिक यों नोचा गया है करके उसका शील-भंग,
क

Priyanka Sharma

# न्यायाधीश

read more
#न्यायाधीश#

खुद की लाखों गलतियों के अच्छे वकील हो तुम।

मेरी कमियां गिना,खुद को सर्वश्रेष्ठ  आंकते हो,
सच कहूं तो,हंसी आती हैं और तरस भी,
क्योंकि दोहरी शख्सियत रखते हो तुम।

खुद की लाखों गलतियों के अच्छे वकील हो तुम।

अपनी धूर्त्तता और झूठ को,होशियारी समझते हो तुम,
पर मुझे हताश करते रहने की कोशिश में,
खुद ही उलझते रहते हो तुम।

खुद की लाखों गलतियों के अच्छे वकील हो तुम।

मेरी सोच की गहराई का आकलन कर सको,
तुम्हारी संकीर्ण मानसिकता की उतनी बिसात नही।
दूसरों के विचारों, गुणों के मापदंड के मानक बने बैठे तुम,
पहले अपने वक्त को जी लो,क्योंकि दो पल की है ज़िंदगी।
समय के पहियों को उल्टा घूमाने कि किसी की औकात नही।

खुद की लाखों गलतियों के अच्छे वकील हो तुम।

दूसरों के हुनर और परिपक्वता पर उंगली उठाने वाले,
बालों की सफेदी पर अगर बुद्धिमता की परख होती तो,
लोगों में प्रतिभा नही बुजुर्गियत ही दिखती।
जिसने अपने जीवन का लेखन खुद किया हो,
उसे क्या आंक सकोगे तुम।
भीतर एक शांत समंदर है,
दृष्टि वाले नेत्रहीन ,उसमे क्या झांक सकोगे तुम।

खुद की लाखों गलतियों के अच्छे वकील हो तुम।

मुश्किल लहरों के थपेड़ों ने मुझे तैरना सिखाया है।
तुम क्या मेरे मार्गदर्शक करोगे?
मेरे हौसले ने खुद ही अपने पंखों को फैलाकर,
 मुझें उड़ना सिखाया है।

दिखावटी प्रेम को परिभाषित कर,
अपनी खोखली बुद्धि के परिचायक हो तुम।
खुद की लाखों गलतियों के अच्छे वकील हो तुम।

सोचते हो तुम्हारी कुटिल मुस्कान से अनभिज्ञ हूं मैं।
तुम्हारी बातों में उतना वजन नहीं,
सहूलियति झूठी बातों से खेलने वाले,क्यों यकीं करु तुम्हारा?,
तुम संत तो हो नहीं,जहां सब बातें सही हो,
तुम्हारी वाणी ही तो हैं बस,
कोई भजन नही।

खुद की लाखों गलतियों के अच्छे वकील हो तुम।

कोशिशें बेकार तुम्हारी,इनसे न कोई चुभन महसुस होती,
न उठती कोई टीस।।२।।

इतनी महत्ता नही तुम्हारी मेरे जीवन में,
अपने विचारों, हूनर, उसूलों के लेखन जोखन का,
परीक्षक बताकर, तुम्हें बना दूं,अपने जीवन का न्यायाधीश!

©Priyanka Sharma # न्यायाधीश

Rahul Shastri worldcitizens2121

ईश्वर औऱ न्यायाधीश

read more
ईश्वर और न्यायाधीश
March 13,2020
मैं उस ईश्वर के बारे मैं जानने को अतिउत्सुक हूँ जिसने 100% सन्तोष जनक न्यायाधीशों की स्थापना की हो! जो न्यायाधीश सम्राटों/देवताओं को भी को तुरंत स्थायी मृत्युदंड देता हो। जिसका न्याय समय के पैमाने पर भी सबसे सही प्रमाणित होता हो और समय के परे भी। जो 9 ग्रहो के स्थाई ठेके को भी नष्ट करता हो औऱ देवताओं और भगवान के स्थाई अमरता के अधिकार को भी।
राहुल शास्त्री
discoverhiddennectar@gmail.com ईश्वर औऱ न्यायाधीश
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile