Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कई मांगों Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कई मांगों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कई मांगों.

    PopularLatestVideo

Aawaz Zindagi Ki

मांगों तो अपने रब से मांगो...| #Shorts #शायरी

read more
mute video

Minhaj Nezami

किसी से प्यार की भीख मत मांगों #Rose #Life

read more
जिंदगी की जरूरतों के बीच हमारा मिलना अक्सर ऐसे लोगों से होता है जो इतनी ज्यादा care करता है मानो इनसे बेहतर कोई है ही नही इस दुनिया में और बाद में वही लोग हमे इस तरह से ignore करने लगते है जैसे हम है ही नहीं इस दुनिया में। फिर उनका काम, उनकी चीज़ें , उनके अपने लिए टाइम निकालना, उनका अपनी ही चीजों पे focus करना इतना ज्यादा जरूरी हो जाता है की हमे ये feel करवाया जाता है, जैसे हम उनके किसी काम में अर्चन बन रहे हो। किसी भी रिश्ते की गहराई नीब भरोसे पे, कुछ शब्दों पे और उम्मीद पर  टिकी होती है। भरोसा की हां आगे जा कर सब ठीक हो होगा। शब्द जो वो हमे तसल्ली देने के लिए कहते है और उम्मीद की furture में हमलोग साथ रहेंगे और बहुत खुश रहेंगे। भरोसा हमलोग खुद को खुद ही देते रहते है की आज का दिन अच्छा जाएगा क्योंकि आज उनसे बात हुई है। भरोसा एक ऐसी चीज है जिसपे हम इतना depend रहते है, इतना ज्यादा हम इस पे काम करते है लगता है जैसे सब पहले ठीक चल रहा था, I wish की आगे भी सब ऐसे ही चलता रहेगा, पर ना जाने क्यू ऐसा होता नही, कही ना कही कुछ ऐसा होता है जिससे लडाई होती है फिर दूरियां बढ़ने लगती है और इसकी सबसे बड़ी वजह है शब्द। शब्द जब तक आपके हिस्से में बोली जाए आपको तसल्ली देते रहेंगे तब तक तो सब ठीक रहेगा। जहां सामने वाले की बातें बदलने लगी की मेरे पास time नही है मिलने का या तुम्ही हमेशा लड़ते हो, शक करते हो। जब ये चीज आने लगती है तो सब बिगड़ने लगता है और इसके बाद उम्मीद पूरी तरह डगमगाने लगती है। पता है उम्मीद का सबसे बड़ा role होता है हमारे life में। उम्मीद ही हमारे उपर हावी होकर ये बोलती है की future मे हम साथ रहेंगे और फिर हम इनकी बातों में सब से ज्यादा फसते चले जाते है। हमे उम्मीद से ज्यादा fact पर गौर करना चाहिए। आप ये देखो की current life में क्या चल रहा है, कैसे आप किसी के साथ रह रहे हो, क्या ऐसे ही आपको life बितानी है, क्या ऐसे ही किसी के साथ जीने के सपने देखे थे। क्या आपको ऐसा नहीं लगता की किसी एक सख्स की वजह, ना तो आप अपनी dream पे काम कर पा रहे हो और ना ही अपनी study पे ध्यान दे पा रहे हो और ना ही अपनी खुशियों पे focus कर पा रहे हो, पर कभी ये सोचा है की ऐसा क्यों हो रहा है। पर ऐसा हो रहा है क्योंकी आपने किसी एक सख्स को इतनी ज्यादा  impotance दे दिया है, आपने उसको इतना ज्यादा मान लिया है की वो सख्स आपकी सबसे ज्यादा power बनने के साथ साथ आपकी सबसे बड़ी कमजोरी बन गया है। मतलब ये situation बन गया है की वो है तो सब कुछ है, नही तो कुछ भी नहीं। वो कैसा भी कोई सा भी रिश्ता हो जहां आपको बार बार ये दिखाना पर रहा है की आप कितना ज्यादा किसी से प्यार करते हो, इतना ज्यादा किसी को importance देते हो, फिर यहां प्यार, प्यार नही रहता वो बस ये उम्मीद है की हमे बोल रही है की एक बार और कोशिश करते है, शायद सब ठीक हो जाएगा। आपको ये बात बहुत अच्छे से समझनी होगी की इस दुनिया में कोई आपको सच में दिल से मानेगा, आपके साथ रहना चाहेगा, सच में आपके लिए feel करता होगा,  तो वो आपसे मिलेगा, बात जरूर करेगा बिना किसी excuse के, बिना किसी reason के। कोई आपको बोल रहा है की वो busy रहता है, इसलिए वो आपसे बात नहीं कर पाता, तो ये उनकी schedule के हिसाब से बात नहीं हो रही, बल्के बात ये हो रही है की आप उनकी schedule में कहा stand करते हो।  आप कभी भी किसी को भी force नहीं कर सकते की वो सख्स आपकी life में रहे। किसी की जिंदगी में रहना एक choice होती है, तो उनका शुक्रिया अदा करो जो आपकी जिंदगी में रहना चाहते हो। अनलोगों को कभी ignore मत करो जो real में आपको कुछ समझते है। किसी को कभी भी अपने ऊपर हावी मत होने दो, किसी को भी इतना ज्यादा impotance मत दो की  वो सख्स आपकी कमजोरी बनने लगे। कोई भी हो कैसे भी साथ रहना चाहता है तो ठीक नहीं रहना चाहता तो ठीक। क्योंकि जबरदस्ती साथ रहने से तो अच्छा हैं की अकेले रहा जाए। काम से कम किसी के आगे झुकना तो नहीं पड़ेगा। अपनी इज्जत, अपनी self respect को इतना बना कर रखो की ऐसे लोग जो कुछ नहीं मान रहे, उन्हें एक बार में side कर दो। ऐसा एक भी इंसान हमे life में नहीं चाहिए जो कुछ समझे ही नहीं हमे और उसके हिसाब से हम अपनी life adjust करे। दफा करो ऐसे लोगों को और अनलोगों को priority दो जो सच में लायक है आपके साथ रहने के। 

Minhaj Nezami

©Minhaj Nezami किसी से प्यार की भीख मत मांगों

#Rose

Jamgirl

रिश्तों के कई रंग,कई मोड़,कई पहलू...

read more
ज़िन्दगी अब उस मोड़ पर है जहा सबसे राबता तो है मगर किसी से वास्ता नहीं। रिश्तों के कई रंग,कई मोड़,कई पहलू...

SUNIL KUMAR VERMA

कई #कविता

read more
mute video

SumitGaurav2005

मन्नत मांगों जन्नत नहीं #laughterkefatke #Reels Films #sumitgaurav #sumitmandhana #Comedy #Funny #Nojotocomedy #Fun #Instagram #NojotoFilms

read more
mute video

Shiva Dixit

सपनों के आकार कई, आयाम कई, संसार कई। #needless_thoughts #lone_sailor #unseen_dreams

read more
एक ख़्वाब देखा था खुली आँखों से
तेरे अक्स की इनायत थी जिसमे
कदमों में तेरे सारा जहाँ था
तेरी मासूमियत सी रिवायत थी जिसमे
एक ख़्वाब देखा था खुली आँखों से
ज़र्रा-ज़र्रा महकता था तेरे शबाब सा जिसमे
होठों को तेरे खुशियों ने छुआ था
तेरे इत्र का छाया रुआब था जिसमे
एक ख्वाब देखा था खुली आँखों से
तेरी घनी ज़ुलफों के साए मेरे साथ था जिसमे
पलकों पे तेरे अरमानो का अंबार था
उनको पूरा करने तेरे हाथों में मेरा हाथ था जिसमे
एक ख़्वाब देखा था खुली आँखों से
इन बातों का वजूद महज़ एक कल्पना था जिसमे
तेरे साथ खुशियों का दामन था
मैं एक अधूरे हिस्से का सपना था जिसमे सपनों के आकार कई,
आयाम कई, संसार कई।
#needless_thoughts
#lone_sailor
#unseen_dreams

Manu Kant

कई छोरी।।।।।। #nojotophoto

read more
 कई छोरी।।।।।।

Niraj Jha

कई बार

read more
 कई बार

Jaypal Singh Rajput

कई बार ।।।।।

read more
*कई बार बिना गलती के भी गलती मान लेते है हम*
*क्यूंकि डर लगता है की कहीं कोई अपना हमसे रूठ ना जाए !!* कई बार ।।।।।

Vikas Sharma Shivaaya'

कई चेहरे #समाज

read more
✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जीवन में कई बार ऐसा मुकाम आ जाता है की हम किस अपने पर ऐतबार करें और किस पर नहीं यह समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है क्यूंकि बुरे वक़्त के इस दौर में हर चेहरे के पीछे कई चेहरे नजर आते हैं ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की एक समय ऐसा आता है जब हमारी आँखें बात बात में भर आती हैं ,जहाँ अपनों से बातें नहीं के बराबर रह जाती हैं ,समझ ही नहीं आता की वास्तव में समय ही गलत चल रहा है मैं ही पूर्णतया गलत और बुरा हूँ ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जो भी व्यक्ति किसी अपने का दिल तोड़ कर किसी और रिश्ते में ख़ुशी खोजते हैं ,आगे चल कर अक्सर वो धोखा खाते हैं ...,

आखिर में एक ही बात समझ आई की वक़्त कई बार ऐसे मुकाम ला देता है या कहूँ की मजबूरी कई बार कुछ ऐसा कराती है जहाँ  अपनों से ही अपनों की बुराई करनी पड़ती है - सुननी पड़ती है - राजनीती खेली जाती  है और लोगबाग ये सब करते हुए कई गलतफहमियों में जीते रहते हैं ...! 

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!
🌹सुप्रभात🙏 
स्वरचित एवं स्वमौलिक 
"🔱विकास शर्मा'शिवाया '"🔱
जयपुर-राजस्थान

©Vikas Sharma Shivaaya' कई चेहरे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile