Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लगाए रिफ्लेक्टर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लगाए रिफ्लेक्टर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लगाए रिफ्लेक्टर.

    PopularLatestVideo

Shyamal Kumar Rai

सिक्के,जिंदगी और औसत #रिफ्लेक्शन

read more
बचपन में एक रुपए का सिक्का निगल गया था 
मा ने गले से सिक्का निकलकर जिंदगी बचाई थी
आज सिक्कों में फसी जिंदगी से जिंदगी निकालकर ना जाने क्यों सिक्कें बचा रहा हूं।
सपनो को अपने गिरवी रख दिया है मैंने
किसी और के महत्वाकांक्षाओं का बोझ उठा रहा हूं
आज सिक्कों में फसी जिंदगी से जिंदगी निकालकर ना जाने क्यों सिक्कें बचा रहा हूं। सिक्के,जिंदगी और औसत
#रिफ्लेक्शन

M.K Meet

#Earth_Day_2020 पेड़ लगाए हरियाली लाए।।

read more
मेरीअपील 
है
---_---
"अपने जिवन के हर सालगिरह पर हर
आदमी सिर्फ एक पेड़ लगाए,
और धरती पर
हरियाली लाए।।

""पेड़ लगाए, जिवन बचाए"" #Earth_Day_2020 पेड़ लगाए
हरियाली लाए।।

Ek villain

#जनता लगाएं लगाम #bestfriends #Society

read more
परिवारवाद के बेलगाम राजनीति शीर्षक से प्रकाशित आलेख में हृदय नारायण दीक्षित ने भारत राजनीति की एक वास्तविक से भी को भी परिचय कराया इसमें कोई संदेह नहीं कि परिवार वादी राजनीतिक दलों वाली अवस्था में लोकतंत्र आदेश रूप में पुष्पित पल्लवित नहीं हो पाता फिर ऐसी लोकशाही और रास्ता ही में कोई फर्क नहीं रह जाता उसमें सामान्य राजनीतिक कार्यकर्ताओं की नियुक्ति फिर पार्टियों के प्रथम परिवार की पालकी ढोल तथा समेस्टर रह जाती है उनके हिस्से में अपेक्षाकृत कम महत्व के दायित्व आते हैं क्योंकि शेष पद तो सदैव प्रथम परिवार के लिए आरक्षित रहते हैं और सिलसिला पीढ़ी दर पीढ़ी चलता रहता है ऐसी स्थिति में प्रतिभाओं की अपेक्षा एवं अपमान स्वभाविक ही है अंधे राजनीतिक दलों ने यह जो व्यवस्था बनाई है वह तंत्र में लोग के भरोसे का अवमूल्यन करना लोकतंत्र की अवधारणा के प्रश्न अंकित कराती है यह भी उतनी ही कड़वी सच्चाई है कि तंत्र की एक व्यक्ति होती तस्वीर के लिए जनता भी उतनी ही जिम्मेदार है जब वह एक के बाद एक चुनाव में परिवारिक मलिया के चलने वाले राजनीतिक दलों को सत्ता की कुंजी सकते हैं तो इन दोनों का ही मन बढ़ता है ऐसे में परिवारवाद के बेला गांव होते राजनीति के लगाम अगर कोई कर सकता है तो केवल और केवल जनता जनार्दन वह पर इस पर जनता विवेक समिति निर्णय करेगी लोकतांत्रिक व्यवस्था उतनी ही बेहतर बनेगी जिसमें जितनी देरी होगी वह लोकतंत्र को उतनी ही क्षति पहुंचाएगा

©Ek villain #जनता लगाएं लगाम

#bestfriends

Maa Ka Ladala

घोड़े पर लगाम लगाई जाती है #समाज

read more
mute video

Ek villain

#खतरनाक मांझी पर लगाई जाए लगाओ #selflove #Society

read more
भारतीय परंपरा में पतंगबाजी मनोरंजन का एक प्रमुख माध्यम रही है देश में तमाम हिस्सों पर विभिन्न अवसरों पर पतंग उड़ाने का प्रचलन भी रहा है लेकिन पिछले कुछ समय से यह शौक बड़ा घातक सिद्ध हो रहा है इसका कारण बना पतंगबाजी में इस्तेमाल होने वाला खतरनाक चाइनीस मंजा यह लोगों से लेकर पशु पक्षी और बिजली के तारों को भी अपनी जिद्द में लेकर यह नुकसान पहुंचा रहा है हालांकि चाइनीस मंजे पर कानूनी प्रतिबंध है लेकिन फिर भी इसका इस्तेमाल नहीं रोक पाया है समझ से इस बात पर है कि बढ़ गई है कि अब यह भारत में बनने लगा है यह कितना खतरनाक है इसका नुकसान इसके निर्माण की पद्धति से लगाया जा सकता है दरअसल चाइनीस को कोटिंग से तैयार किया जाता है इससे बनने में शीशा मिल जाए मैदा एलमुनियम ऑक्सीजन और कौन ऑक्साइड धातु पर रसायनों का प्रयोग किया जाता है इससे मुझे आसानी से टूटता नहीं और उसकी धार भी ब्लड जैसी हो जाती है इसकी चपेट में आकर तमाम लोगों को चोट से जूझना पड़ता है क्या कई मामलों में तो शिकारी लोगों की मौत भी हो गई है यह मान जा बिजली के तारों पर हो जलकर पक्षी बंदर और इंसानों की बिजली के करंट का निर्णय बनता है लखनऊ मेट्रो में तो अपने परिचय में मांजकी चल तू एक मुश्किल के रूप में चयनित भी किया गया

©Ek villain #खतरनाक मांझी पर लगाई जाए लगाओ

#selflove

Ashish Gurjar

घात लगाए #Quote #nojotophoto

read more
 घात लगाए
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile