Nojoto: Largest Storytelling Platform

New शूर्पणखा कौन थी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about शूर्पणखा कौन थी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, शूर्पणखा कौन थी.

    PopularLatestVideo
da05488411680a43ef6dbf48fa4aee22

NONNY

सवेरे से लेके रात होने तक,मैं जिसे सोचता रहता था,,

कोई पूछता है तो सोचता हूँ,वो कौन थी कैसी दिखती थी,, कौन थी।

कौन थी।

7 Love

6d16278275aa50cc8b9ce1b670c20a27

Uttam Kumar Vajpayee

वह कौन थी

वह कौन थी #कविता

37 Views

b3e050675c6f986ead8e1473555dbca1

Phool Romio

सब रोए उसकी मौत पर बस एक इस रोमियो को छोड़कर फिर क्या था इतनी सी बात पर मुझे कातिल समझ लिया गया

©Phool Romio वो कौन थी?

वो कौन थी? #Shayari

5 Love

594359712097389da00618bb70bbe12d

Rd medhekar "समर्थ"

वो कौन थी

वो कौन थी

206 Views

a8f91d700540c0649c6546263fe2c997

बी एल सोनी

#बे मेल प्यार # 
बनके लहू नस नस में समाती चली गई ।
नैनो में सुनहरे ख्वाब सजाती चली गई ।
मैं खोया था प्यार में उसके कुछ इस तरह,
वो मेरे अरमानों को और बढ़ाती चली गई ।
                                      वो कौन थी ।
आई वो मेरे जीवन में  बहार की तरह ।
सावन की किसी ठंडी फुहार की तरह।
जाते ही ले गई वो सब कुछ समेट कर,
,भारत,हुआ तनहा किसी शिकार की तरह।
                                      वो कौन थी । 
जय हिंद ।

©Bharat Lal Soni # वो कौन थी #

# वो कौन थी #

14 Love

be83c2393baf4703c59bfcb5aaa92534

devarshi

क्या वो चांद थीं मेरे जीवन की या थीं उसकी परछाई,
क्या तब वो मेरी ही थीं या हमेशा से ही थीं पराई,
ना जाने किस बात की मुझे मिली इतनी बड़ी सजा,
कि यहां छाया था मातम और वहां बज रहीं थीं शहनाई। वो कौन थी

वो कौन थी

2 Love

fe2750f78a92ffdfc6f5214f84729132

HP

कौन थी शबरी

शबरी की कहानी रामायण के अरण्य काण्ड मैं आती है। वह भीलराज की अकेली पुत्री थी। जाति प्रथा के आधार पर वह एक निम्न जाति मैं पैदा हुई थी। विवाह मैं उनके होने वाले पति ने अनेक जानवरों को मारने के लिए मंगवाया। इससे दुखी होकर उन्होंने विवाह से इनकार कर दिया। फिर वह अपने पिता का घर त्यागकर जंगल मैं चली गई और वहाँ ऋषि मतंग के आश्रम मैं शरण ली। ऋषि मतंग ने उन्हें अपनी शिष्या स्वीकार कर लिया। इसका भारी विरोध हुआ। दूसरे ऋषि इस बात के लिए तैयार नहीं थे कि किसी निम्न जाति की स्त्री को कोई ऋषि अपनी शिष्या बनाये। ऋषि मतंग ने इस विरोध की परवाह नहीं की।

ऋषि मतंग जब परम धाम को जाने लगे तब उन्होंने शबरी को उपदेश किया कि वह परमात्मा मैं अपना ध्यान और विश्वास बनाये रखें। उन्होंने कहा कि परमात्मा सबसे प्रेम करते हैं। उनके लिए कोई इंसान उच्च या निम्न जाति का नहीं है। उनके लिए सब समान हैं। फिर उन्होंने शबरी को बताया कि एक दिन प्रभु राम उनके द्वार पर आयेंगे।

ऋषि मतंग के स्वर्गवास के बाद शबरी ईश्वर भजन मैं लगी रही और प्रभु राम के आने की प्रतीक्षा करती रहीं। लोग उन्हें भला बुरा कहते, उनकी हँसी उड़ाते पर वह परवाह नहीं करती। उनकी आंखें बस प्रभु राम का ही रास्ता देखती रहतीं। और एक दिन प्रभु राम उनके दरवाजे पर आ गए।

शबरी धन्य हो गयीं। उनका ध्यान और विश्वास उनके इष्टदेव को उनके द्वार तक खींच लाया। भगवान् भक्त के वश मैं हैं यह उन्होंने साबित कर दिखाया। उन्होंने प्रभु राम को अपने झूठे फल खिलाये और दयामय प्रभु ने उन्हें स्वाद लेकर खाया। फ़िर वह प्रभु के आदेशानुसार प्रभुधाम को चली गयीं।

शबरी की कहानी से क्या शिक्षा मिलती है? आइये इस पर विचार करें। 
कोई जन्म से ऊंचा या नीचा नहीं होता। व्यक्ति के कर्म उसे ऊंचा या नीचा बनाते हैं। हम किस परिवार मैं जन्म लेंगे इस पर हमारा कोई अधिकार नहीं हैं पर हम क्या कर्म करें इस पर हमारा पूरा अधिकार है। जिस काम पर हमारा कोई अधिकार ही नहीं हैं वह हमारी जाति का कारण कैसे हो सकता है। व्यक्ति की जाति उसके कर्म से ही तय होती है, ऐसा भगवान् ख़ुद कहते हैं।

कहे रघुपति सुन भामिनी बाता,
मानहु एक भगति कर नाता।

प्रभु राम ने शबरी को भामिनी कह कर संबोधित किया। भामिनी शब्द एक अत्यन्त आदरणीय नारी के लिए प्रयोग किया जाता है। प्रभु राम ने कहा की हे भामिनी सुनो मैं केवल प्रेम के रिश्ते को मानता हूँ। तुम कौन हो, तुम किस परिवार मैं पैदा हुईं, तुम्हारी जाति क्या है, यह सब मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता। तुम्हारा मेरे प्रति प्रेम ही मुझे तम्हारे द्वार पर लेकर आया है। कौन थी शबरी

कौन थी शबरी

10 Love

5cb086467ef2d7a3aa8cd645d74fb5b6

आनन्द मानव

जलमग्न लंका में वो चिता की आखिरी काष्ठ जैसी,

लिए गुब्बारे रंगीन वह हाथ उठाती ,चीत्कार करती।

काशी अपनी धरती पर इक और कबीर दिखलाती,

        पथभ्रष्ट जनों को यथार्थ मार्ग का फिर एक बार परिचय करवाती।

 हे मानव! तू कर विचार और अब बता कि कौन थी वह? ..5..

(*कौन थी वह* कविता से) कौन थी वह

कौन थी वह

4 Love

f1ddd7bca0d38410c3dd735f1ac83b53

Jack Sparrow

कहा हो कैसे हो कुछ तो जवाब दो
कई सालोंसे कोई खबर नही तुम्हारी
पहले मिल जाते थे बाजारमे
कीसी चुडीयोंकी या हलवाईकी दुकानमे
कभी दिख जाती थी काॕलेजकी सहेलीयोंमे
सिग्नलपे रास्ता पार करते हुए
कभी चाट के ठेलेपे,चाट खाते हुए
काॕलेज कँपसमे वक्त बिताते हुए
दिख जाया करती थी कभी,अपनीही दरवाजेकी चौखटमे
सुखे पत्तोंको झाडती आँगनमे,दिख जाया करती कभी 
सहेली संग पनघट जाते हुए,आते हुए,
कभी किसीकी शादी जलसे मे,कभी गलीने रखे जश्न मे
नाचती,खेलती,हसती मुस्कुराती
दिख जाया करती थी अक्सर
वो बाईकपे सवार यहा वहा,बेमतलब पेट्रोल जलाती घुमती
अब नजर नही आती कही भी
मै हर वो जगह हो आता हु,जहा तुम्हारे होनेकी उम्मीद हो
सारे शहरभर घुमता हु के एक नजर हो
पुछ बैठा हु सहेलीयोंसे पता ठिकाना,वो चौकके देखती है शक्ल मेरी
वास्ता देकर टालती है,कहती है गई है मेरी अक्ल मारी
सब छाना,सब टटोला सब कुछ ढुँढा
पर कुछ नही,जैसे तुम कभी थी ही नही
लोगोंने कहा,की ये सब मेरा वहम था,ऐसी कोई थी ये मेरा भरम था
अगर भरम था तो बताओ
वो बाजारमे,चुडीकी दुकानमे
उस सिग्नलपे,चाटके ठेलेपे
काॕलेज कँपसमे,घर आँगनमे
वो दरवाजेकी चौखटपे खडी
सुखे पत्ते झाडती,हसती-मुस्कुराती
कौन थी...?
Ct.JackOcean

©Jack Sparrow
  #कौन थी#whowasher?

#कौन थीwhowasher? #कविता

618 Views

14cfa8634ca0cca23b167400fd45ac36

BS NEGI

गहरी नींद में सोया था
ख्वाबों में खोया था
बादलों की ओट से
अवतरित हुई एक
धुंधली धुंधली सी छाया।

दूधिया वस्त्रों से लिपटी थी
उसकी कंचन  काया
चेहरे पर था गजब का नूर
लगती थी जैसे कोई हूर
उसकी छोटी छोटी आंखे
चेहरे पर अठखेलियां करते
उसके खूब सूरत बाल।

होठ तो थे बिलकुल ही निशब्द
पर आंखे बोल रही थी
आखिर वो को थी।

©BS NEGI वो कौन थी

वो कौन थी #कविता

11 Love

5720e44389cfe650485f8d383b6cac92

Ajay Kaushal

दुआ कौन सी थी....

दुआ कौन सी थी.... #शायरी

59 Views

5d8212e9c661560238c76706d99925a5

M.Alam. Ansari

2 Years of Nojoto  मुझसे मेरी वफा पूछती है,, खुद से खुद की सजा पूछती है,, वह कौन थी जिसे तुम खुद से ज्यादा चाहते थे,, यह मेरी दिल की सदा पूछती है,, ना कभी उससे तुमने बात किया,, ना कभी अपनी मोहब्बत का उससे इजहार किया,, आखिर वो कौन थी जिसे तुमने खुद से ज्यादा प्यार किया,, क्या हुआ तेरी जिंदगी में बहार बनके आई थी,, कि  सिया रात में चंद  ख्वाबों की तरह  तेरी जिंदगी में  रोशन  बनके आई थी,, आखिर वो कौन थी जिसे तूने खुद से ज्यादा प्यार किया था,,, आखिर हो कौन थी

आखिर हो कौन थी

13 Love

d73d3916fdbe2611aaf60297506241eb

Anwar Hussain Anu Bhagalpuri

#जाने कौन थी वो

#जाने कौन थी वो #शायरी

79 Views

e31fdc369bae85a0929a165e3ecebe3d

Anjali Jain

रावण वध के मूल में
सीता नहीं, शूर्पणखा थी!
शूर्पणखा के कपट पूर्ण आचरण व
प्रतिशोध की भावना का फल था
सीता - हरण!!
मंदोदरी से लेकर मारीच तक
 सभी ने रावण को ऎसा दुशकृत्‍य
 करने से रोका,
किन्तु कहते हैं न...
"विनाश - काले विपरीत बुद्धि" 
अंततः रावण का लंका सहित विनाश हुआ!! #शूर्पणखा का आचरण #26. 05.20

#शूर्पणखा का आचरण 26. 05.20

25 Love

35469ae3cffae5de37e5d01c649fa771

Rumaisa

To all रामभक्त ❤️
Treat your SITA well
There may be शूर्पणखा all round you 
#रामनवमी की शुभकामनाएं

©Rumaisa #ramnavmi #ramsita #शूर्पणखा #rambhakt #Memes

ramnavmi ramsita शूर्पणखा rambhakt Memes

13 Love

6ec1a754f55119b0d425fce17a2f686c

Anshul srivastava

#आखिर कौन थी वो

#HorrorBegins

#आखिर कौन थी वो #HorrorBegins

429 Views

59ab067a5c67b4c93fc8af8bc2bc11cf

दूध नाथ वरुण

न जाने कौन थी जो आके ओ,मेरे दिल में समा गई।
बस एक नज़र दिखलाके ओ, मुझे अपना बना गई।।

©Doodh nath varun
  #Love न जाने कौन थी

#Love न जाने कौन थी

2,691 Views

a5386a9e9f1dd1328bcf55669e4c3333

Mumbaikar_diary

न जाने वह कौन थी ?

#SADFLUTE

न जाने वह कौन थी ? #SADFLUTE

1,451 Views

c292d871c0508f4b4f9aed8356fe8926

Chaudhary Aaditya S Gunpal

#GUNPAL  वह कौन सी मोहब्बत थी

#GUNPAL वह कौन सी मोहब्बत थी

65 Views

a0d160cd244525a9f11d8e7976835aac

ARVIND KUMAR KASHYAP

 जंगल - जंगल विविध स्थानों पर भ्रमण करते हुए राम ने दक्षिण भारत के पंचवटी नामक स्थान पर पर्णकुटी बनाकर रहने लगे। एकदिन एक सुंदर स्त्री राम प्रभु के पास आई और बोली -" है अति सुन्दर युवक! तुम कौन हो? मैं लंकापति रावण की बहन शूर्पणखा हूं। मैं तुमसे विवाह करना चाहती हूं।"

 उसकी बात सुनकर राम प्रभु ने सीता जी के तरफ इशारा करके कहा -" मैं तो विवाहित हूं। यहां वन में पत्नी के साथ रहता हूं।मेरा भाई जो वहां बैठा है ,वह अकेला है। तुम निःसंकोच उससे अपनी मन की बात कहो।"

शूर्पणखा लक्ष्मण के पास पहूंची और विवाह का प्रस्ताव उनके साथ भी रखा। लक्ष्मण ने शूर्पणखा से कहा कि स्वामी के रहते एक दास अपना विवाह कैसे कर सकता है।वह तो दास है अपने भैया के सेवा में समर्पित है। 

लक्ष्मण की बात सुनकर शूर्पणखा को क्रोध आ गया।वह अपने असली राक्षसी रुप में आकर सीता पर झपटी तो लक्ष्मण ने कटार से उसकी नाक काट डाली। शूर्पणखा रोती- कलपती अपने भाईयों कर और दूषण के पास पहूंची तथा उनसे अपनी व्यथा - कथा सुनाई।इसपर खर- दूषण एक भारी दैत्य सेना लेकर आए।पर राम - लक्ष्मण ने उन सभी को यमलोक पहुंचा दिया।

©ARVIND KUMAR KASHYAP
  #lonelynight 
रावण की बहन शूर्पणखा की विवाह प्रस्ताव

#lonelynight रावण की बहन शूर्पणखा की विवाह प्रस्ताव #पौराणिककथा

27 Views

8e82b98d6a0710dbda281fb52c8fedea

खामोशी और दस्तक

ये ना पूछो कौन हूँ मैं 
दिल में छुपा तेरा मौन हूँ मैं  #NojotoQuote #कौन #मौन #nojoto #collabgirl
9fa6730d51edd9f770e5e349a3d970b1

JITESH BHARDWAJ

तुम क्या जानो
कौन का मौन
कब सैलाब ले आए
दिल के जज्बात कब 
अचानक बहार ले आए
आखिर कब तक कोई
यू दिन रात जलता जाए
सुकून की ठंडक कहीं दूर दूर
तक जब नजर ना आए
कोई कब तक चुपचाप सहता जाए
क्यू इस बेगानी ज़िन्दगी से प्रीत निभाये #solace #कौन #मौन #सैलाब
f20cde7a6b1540023f15981c6ceb20fd

SHI.V.A 369

कोना कोना मेरे दिल का छूकर गयी, कौन थी वो
मै तुम्हारी ही हुं हमेशा के लिये कौन थी वो,
चाहे कही भी रहो भूल नही पाओगे,
अजीब सी जानी पहचानी कौन थी वो..!!

©Shreehari Adhikari369
  #कोन थी वो

#कोन थी वो #लव

69 Views

ecc2a7afd1a3c11b1a27539abee8295b

Kumar Pankaj

भारत की पहला महिला शासक कौन थी

भारत की पहला महिला शासक कौन थी #जानकारी

57 Views

1078e12b6e8f0aa7e618db4f5dc0a54e

RONIT SINGH PATEL

वो कौन थी !!!!#कविता #प्रेम #विचार #kala

74 Views

ee01c5c8c9ee6a3931e2684ae42b8297

Rajeshwar Madhukar

राजेश्वर मधुकर प्रस्तुति - कौन थी जद्दन बाई ?

राजेश्वर मधुकर प्रस्तुति - कौन थी जद्दन बाई ? #फ़िल्म

144 Views

eccecddd9705c9fff19c55086cc3a04d

prashant singh

आज देश त्राहिमाम कर रहा, 
हर माहौल में बेचैनी है |
सूर्पनखा के वंसज, 
तेरे अन्दर बड़ी ही गर्मी है |
                                                           देश से बढ़कर देश को ही, 
                                                           तु अपना धर्म बताता है |
                                                          इंसानियत को तुने रौंद डाला, 
                                                         अब इंसानियत तु समझता है |
मैं हिन्दु और राम भक्त हुँ , 
तु भी अल्लाह का बंदा है |
कुरान तो तेरा साफ है मगर, 
नियत तेरा गंदा है  |
                                                        बिमारियों से तु जुझ रहा था, 
                                                       तब नर्सों ने जीवन दान दिया |
                                                       तु उन्ही के सामने नंगा घुमकर, 
                                                      प्रचंड हवस का प्रमाण दिया |
तु दिल्ली की सड़कों पर थूक दिया, 
केजरीवाल तो बस हटवा देगा |
अगर U.P में तु थूक दिया, 
तो योगी बाबा चटवा देगा |
                                                   फल सब्जियाँ बेचकर, 
                                                   तु उसी में थूक लगा डाला |
                                                   बुरखा प्रथा में पाक बनकर, 
                                                   तु नापाक हरकत दिखा डाला |
2 लोगों में भी 2 फूट की दूरी, 
मोदी अपील कर रहा है |
तु 1500 लोगों की जमात जुटाकर, 
बता नया जिहाद क्या कर रहा है |
                                                         समाज की सुरक्षा उसके कंधो पर, 
                                                        छोड़ अपना परिवार हमें सुख दिया |
                                                         तु दो कौड़ी का मुशलमान बता, 
                                                        उस पुलिस पर कैसे थूक दिया|
बंदूख में गोली सटीक निशाना, 
दोनों पुलिस की हाथ में है |
समझ सुरक्षा देश सुरक्षा, 
तब है ज़ब हम साथ में हैं |
                        Stylo... सूर्पनखा का वंसज.

सूर्पनखा का वंसज.

15 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile