Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पापं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पापं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पापं.

Related Stories

    PopularLatestVideo

YumRaaj ( MB जटाधारी )

अहङ्कारं पापं वा निर्गुणं यः । यमपुरं गच्छ यत्र सर्वे भूतानि गच्छन्ति #YumRaaj369 #नोजोटोहिंदी #विचार

read more
mute video

Shravan Goud

सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्। उज्जयिन्यां महाकालमोङ्कारममलेश्वरम्॥ परल्यां वैद्यनाथं च डाकिन्यां भीमशङ्करम्। सेतुबन्धे तु रा

read more
सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्।
उज्जयिन्यां महाकालमोङ्कारममलेश्वरम्॥
परल्यां वैद्यनाथं च डाकिन्यां भीमशङ्करम्।
सेतुबन्धे तु रामेशं नागेशं दारुकावने॥
वाराणस्यां तु विश्वेशं त्र्यम्बकं गौतमीतटे।
हिमालये तु केदारं घुश्मेशं च शिवालये॥
एतानि ज्योतिर्लिङ्गानि सायं प्रातः पठेन्नरः।
सप्तजन्मकृतं पापं स्मरणेन विनश्यति॥
एतेशां दर्शनादेव पातकं नैव तिष्ठति।
कर्मक्षयो भवेत्तस्य यस्य तुष्टो महेश्वराः॥:🙏 सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्।
उज्जयिन्यां महाकालमोङ्कारममलेश्वरम्॥
परल्यां वैद्यनाथं च डाकिन्यां भीमशङ्करम्।
सेतुबन्धे तु रा

simran Swarna

#hearts सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्‌। उज्जयिन्यां महाकालमोंकारं ममलेश्वरम्‌ ॥1॥ परल्यां वैजनाथं च डाकियन्यां भीमशंकरम्‌। से #Love #महादेव

read more
सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्‌।
उज्जयिन्यां महाकालमोंकारं ममलेश्वरम्‌ ॥1॥
परल्यां वैजनाथं च डाकियन्यां भीमशंकरम्‌।
सेतुबन्धे तु रामेशं नागेशं दारुकावने ॥2॥
वारणस्यां तु विश्वेशं त्र्यम्बकं गौतमी तटे।
हिमालये तु केदारं ध्रुष्णेशं च शिवालये ॥3॥
एतानि ज्योतिर्लिंगानि सायं प्रातः पठेन्नरः।
सप्तजन्मकृतं पापं स्मरेण विनश्यति ॥4॥
॥ इति द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तुति संपूर्णम्‌ ॥
#महादेव🚩 #hearts सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्‌।
उज्जयिन्यां महाकालमोंकारं ममलेश्वरम्‌ ॥1॥
परल्यां वैजनाथं च डाकियन्यां भीमशंकरम्‌।
से

Shravan Goud

आभार,: गुगल कालहस्तेश्वर तिरुपति 🙏🙏 सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्। उज्जयिन्यां महाकालमोङ्कारममलेश्वरम्॥ परल्यां वैद्यनाथं च ड

read more
ॐ नमः शिवाय 🙏🙏 आभार,: गुगल कालहस्तेश्वर तिरुपति 🙏🙏
सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्।
उज्जयिन्यां महाकालमोङ्कारममलेश्वरम्॥
परल्यां वैद्यनाथं च ड

Vibhor VashishthaVs

Meri Diary Vs❤❤ न पुण्यं न पापं न सौख्यं न दु:खं न मन्त्रो न तीर्थं न वेदो न यज्ञः | अहं भोजनं नैव भोज्यं न भोक्ता चिदानन्द रूप: शिवोऽहं शि #Shiva #mahadev #Savan #Shankar #mahakal #somvaar #vs❤❤ #savanspecial

read more
Meri Diary #Vs❤❤
न पुण्यं न पापं न सौख्यं न दु:खं न मन्त्रो न तीर्थं न वेदो न यज्ञः |
अहं भोजनं नैव भोज्यं न भोक्ता चिदानन्द रूप: शिवोऽहं शिवोऽहम् ||
अर्थात:- न मैं पुण्य हूँ, न पाप, न सुख और न दुःख, न मन्त्र, न तीर्थ, न वेद और न यज्ञ, मैं न भोजन हूँ, न खाया जाने वाला हूँ और न खाने वाला हूँ, मैं चैतन्य रूप हूँ, आनंद हूँ, शिव हूँ, शिव हूँ…
संपूर्ण विश्व में व्याप्त सभी सनातनियों को श्रावण मास के प्रथम सोमवार की अनंतकोटी शुभकामनायें त्रिलोकी,त्रिनेत्रधारी महादेव सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें...
🙏🌺🙏हर हर महादेव शिव शंभु🙏🌺🙏
✍️Vibhor vashishtha vs
     Meri Diary #Vs❤❤
न पुण्यं न पापं न सौख्यं न दु:खं न मन्त्रो न तीर्थं न वेदो न यज्ञः |
अहं भोजनं नैव भोज्यं न भोक्ता चिदानन्द रूप: शिवोऽहं शि

CHIRANJIT

coronavirus# तुम इसे मजाक, इसकी खिल्लियाँ उड़ा रहे हो दि गई तालीमों की धज्जियां उड़ा रहे हो!! अरे ख़ौफ नहीं तुझे अपनी, ना कर पर अपनों की प

read more
#coronavirus#
तुम इसे मजाक, इसकी खिल्लियाँ उड़ा रहे हो 
दि गई तालीमों की धज्जियां उड़ा रहे हो!!
अरे ख़ौफ नहीं तुझे अपनी, ना कर
पर अपनों की परवाह तो कर!!
ये बता ना अकड़ तुझे किस बात का है,
ये तेरे ही कर्म है तेरे किये पापं का है!!
सुन तु भी मिट्टी बन जायेगा,
संग अपनो को भी बनाएगा!!
वक़्त अभी भी हाथो से गया नहीं,
ना समझो तुम इसे, ऐसा तो तुम इंसा नहीं!!
झाँक के देख एक बार पड़ोसी के आँगनो में,
कितने दर्द बिखरे है घरो पर,
सारी लासे पड़ी हुई है बिन अपनों के,
लावारिश जल रहे हैं शमशानों में!!
सुनो आपना दुश्मन कमजोर नहीं है
गिनती है इसकी बलवानों में,
इससे लड़ने की ताकत ना है बंदूको में,
ना हमारे ताकतवर हथियारो में,
पर इसको अगर हराना है तो,
कुछ दिन बंद कर लो ख़ुद को चार दिवारों में!!
सुन अब तो समझ जा प्रकृति की प्रकोप तु,
समझदार बन बैठ कर घर में डरपोक तु!!
अरे ये कठिनाई के दिन भी पार हो जायेंगे,
थोड़ी सी धर्यता फिर आँगन खुशियाँ बिखर जायेंगे!!
                                                       -चिरंजीत

#बीनती_है_घरों_में_ही_रहे_और_हालात_जल्द_से_जल्द_ठीक_होने_की_कामना_करे!!🙏
#धन्यवाद!! #coronavirus#
तुम इसे मजाक, इसकी खिल्लियाँ उड़ा रहे हो 
दि गई तालीमों की धज्जियां उड़ा रहे हो!!
अरे ख़ौफ नहीं तुझे अपनी, ना कर
पर अपनों की प

Vikas Sharma Shivaaya'

शनि देव भगवान सूर्य के पुत्र है -शनि देव को जज माना जाता है- मनुष्य के अछे बुरे काम का फल शनिदेव ही देते है-अपराध सहस्त्राणि क्रियन्तेऽहर्नि

read more
शनि देव भगवान सूर्य के पुत्र है -शनि देव को जज माना जाता है- मनुष्य के अछे बुरे काम का फल शनिदेव ही देते है-अपराध सहस्त्राणि क्रियन्तेऽहर्निशं मया-दासोऽयमिति मां मत्वा क्षमस्व परमेश्वर-गतं पापं गतं दु:खं गतं दारिद्रय मेव च-आगता: सुख-संपत्ति पुण्योऽहं तव दर्शनात्।।

ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय-

ज्योत से ज्योत जगाते चलो, प्रेम की गंगा बहाते चलो-राह में आए जो दीन दुखी, सबको गले से लगाते चलो

जिसका न कोई संगी साथी ईश्वर है रखवाला-जो निर्धन है जो निर्बल है वह है प्रभू का प्यारा-प्यार के मोती लुटाते चलो, प्रेम की गंगा...

आशा टूटी ममता रूठी छूट गया है किनारा-बंद करो मत द्वार दया का दे दो कुछ तो सहारा-दीप दया का जलाते चलो, प्रेम की गंगा...

छाई है छाओं और अंधेरा भटक गई हैं दिशाएं-मानव बन बैठा है दानव किसको व्यथा सुनाएं-धरती को स्वर्ग बनाते चलो, प्रेम की गंगा...

ज्योत से ज्योत जगाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलो-राह में आए जो दीन दुखी सब को गले से लगाते चलो-प्रेम की गंगा बहाते चलो ...
कौन है ऊँचा कौन है नीचा सब में वो ही समाया-भेद भाव के झूठे भरम में ये मानव भरमाया-धर्म ध्वजा फहराते चलो, प्रेम की गंगा ...

सारे जग के कण कण में है दिव्य अमर इक आत्मा-एक ब्रह्म है एक सत्य है एक ही है परमात्मा-प्राणों से प्राण मिलाते चलो, प्रेम की गंगा ..

🙏 बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' शनि देव भगवान सूर्य के पुत्र है -शनि देव को जज माना जाता है- मनुष्य के अछे बुरे काम का फल शनिदेव ही देते है-अपराध सहस्त्राणि क्रियन्तेऽहर्नि

Vikas Sharma Shivaaya'

✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️ 🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹 🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔 शुभं करोति कल्याणम आरोग्यं धनसंपदा । शत्रुबुद्धि विनाशा #समाज

read more
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️

🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
शुभं करोति कल्याणम आरोग्यं धनसंपदा ।
शत्रुबुद्धि विनाशाय दीपज्योति नमोsस्तुते ।
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की दीपावली (संस्कृत : दीपावलिः = दीप + अवलिः = दीपकों की पंक्ति, या पंक्ति में रखे हुए दीपक) शरद ऋतु (उत्तरी गोलार्द्ध) में हर वर्ष मनाया जाने वाला एक प्राचीन सनातन त्यौहार है, यह कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है और भारत के सबसे बड़े और सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, दीपावली दीपों का त्योहार है...,
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, त्रेता युग में भगवान श्रीराम लंकापति रावण का वध करने के बाद कार्तिक अमावस्या के दिन माता सीता और लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटकर आए थे, भगवान राम के अयोध्या वापस आने की खुशी और उनके स्वागत में दीप जलाकर दिवाली मनाई गई थी...कार्तिक अमावस्या के दिन ही युधिष्ठिर, भीम, अर्जुन, नकुल और सहदेव, 13 साल का वनवास पूरा कर अपने राज्य लौटे थे,उनके लौटने की खुशी में राज्य के लोगों नें दीप जलाए. ऐसा माना जाता है कि तभी से कार्तिक अमावस्या पर दिवाली मनाई जाने लगी...,
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔                                       
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा होती है,इस दिन गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत, श्रीकृष्ण और बाल-ग्वाल की आकृति बनाकर पूजा की जाती है, गोवर्धन पूजा करने से घर-संसार में खुशहाली आती है और नकारात्मकता दूर होती है...जैन परंपरा के अनुसार, दीप जलाने की यह प्रथा पहली बार 527 ईसा पूर्व में महावीर के निर्वाण के दिन शुरू हुई, जब महावीर की अंतिम शिक्षाओं के लिए एकत्र हुए 18 राजाओं ने एक घोषणा जारी की कि "महान प्रकाश, महावीर" की याद में दीपक जलाए जाएं...,
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
दीपज्योतिः परब्रह्म दीपज्योतिर्जनार्दनः 
दीपो हरतु मे पापं दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते 
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की दिवाली, नई शुरुआत- बुराई पर अच्छाई ,अंधेरे पर प्रकाश की जीत और अज्ञान पर ज्ञान का त्योहार है... 
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास से अयोध्या लौटने की खुशी में दीपावली मनाई जाती है तो दीपावली पर लक्ष्मी पूजन क्यों होता है ? 
राम की पूजा क्यों नही ?
क्योंकि दीपावली उत्सव दो युग सतयुग और त्रेता युग से जुड़ा हुआ है. सतयुग में समुद्र मंथन से माता लक्ष्मी उस दिन प्रगट हुई थी इसलिए लक्ष्मी पूजन होता है. भगवान राम भी त्रेता युग मे इसी दिन अयोध्या लौटे थे तो अयोध्या वासियों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था इसलिए इसका नाम दीपावली है. इसलिए इस पर्व के दो नाम है लक्ष्मी पूजन जो सतयुग से जुड़ा है दूजा दीपावली जो त्रेता युग प्रभु राम और दीपो से जुड़ा है🙏हिंदू देवी काली को समर्पित यह पर्व कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है, अर्थात उसी दिन जिस दिन पूरे भारत में दीपावली का पर्व और लक्ष्मी पूजा मनायी जाती है, यह मान्यता है कि इसी दिन देवी काली 64000 योगिनियों के साथ प्रकट हुई थीं...,
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
आखिर में झिलमिलाते दीपों की रोशनी से प्रकाशित ये दीपावली आपके घर में सुख- समृद्धि और सफलता लेकर आए 🙏इस दिवाली में हमारी कामना है कि आपका हर
सपना पूरा हो और आप सफलता के
ऊंचे मुकाम पर हों🙏इस दीपावली  पर आपके मन में व्याप्त पञ्च विकारों -समस्त बुराइयों -दोषों -अवगुणों को जला कर राख करें 🙏एवं अपने मन मस्तिष्क में सकारात्मकता  -प्रेम -सौहार्द -दया एवं करुणा भाव के दीपक प्रज्वलित करें 🪔प्रभु श्री की कृपा से इस प्रकाश पर्व पर आप को आठों सिद्धियां,नव-निधियां और चारों पुरुषार्थ की प्राप्ति हो,साथ ही सुख , समृद्धि , आरोग्य , यश , कीर्ति और खुशी की भी अनवरत प्राप्ति हो ,धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी आपकी सुख सम्पन्नता स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें, इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ।"🙏माता महालक्ष्मीजी की कृपा से आप के घर परिवार में उत्तम स्वास्थ्य, वैभव, ऐश्वर्य, सुख संपदा, मान सम्मान व धन दौलत के अक्षय भंडार भरे रहे🙏मै और मेरे परिवार की तरफ से:पूरब से *प्रतिष्ठा*, पश्चिम से *प्रारब्ध*, उत्तर से *उन्नति*, दक्षिण से *दायित्व*, ईशान से *एश्वर्य*, नैऋत्य से *नैतिकता*, आग्नेय से *आकर्षण*, वायव्य से *वैभव*, आकाश से *आमदनी* एवं पाताल से *पूँजी*.. दसों दिशाओं से सुख, शांति, समृद्धि एवं सफलता प्राप्त हो, यही शुभकामनाएँ हैं🙏आपको सपरिवार पंचदिवसीय प्रकाश पर्व श्रंखला:
नरक चतुर्दशी, दीवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज की अनन्त हार्दिक शुभकामनाएं🙏 दीपोत्सव सपरिवार आपके जीवन को सुख, समृद्धि, सुख-शांति, सौहार्द 
एवं अपार खुशियों की रोशनी से जग-मग करें🙏
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔

अपनी दुआओं में हमें याद रखें 
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ....सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ....!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो 
विकास शर्मा'"शिवाया" 
🔱जयपुर -राजस्थान🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' ✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️

🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹
🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔
शुभं करोति कल्याणम आरोग्यं धनसंपदा ।
शत्रुबुद्धि विनाशा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile