Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मंत्रिमंडलीय समितियां Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मंत्रिमंडलीय समितियां from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मंत्रिमंडलीय समितियां.

    PopularLatestVideo

Live News AapTak

नए मंत्रिमंडल का गठन

read more
◆ भारत को मिला नायाब गृहमंत्री...
◆ कूटनीति में माहिर शख़्स बने विदेशमंत्री..
◆ सादगी-कम ख़र्च पसंद महिला बनी वित्त मंत्री..
◆ संस्कृत-हिन्दी साहित्य के ज्ञाता होगें शिक्षा मंत्री
◆ पर्यावरण/जंगल/वायु प्राथमिकता से दूर
◆ सभी को ढ़ेरो शुभकामनाएं 😊 नए मंत्रिमंडल का गठन

Ravi Kumar Shaw

जितनी दफा तेरी तस्वीर को देखू
मधुर स्मृतियां याद आ जाती है।
ख्वाब हो या हो हकीकत
हर जगह तुम ही नजर आती हो।

©Ravi Kumar Shaw
  #स्मृतियां

Shweta

स्मृतियां....…

read more
कुछ यादें खट्टी मीठी सी,
कुछ अलबेली कुछ रीती सी।
 ये अंतर्मन महकाती हैं,
 कुछ कानों में कह जाती हैं। 

 जब निकल चली गलियारों से,
उन चौतरफा चौबारों से।
ये दूर हमें ले जाती हैं,
हर सच्चाई झूठलाती हैं।

यह वक्त तो हर पल चलता है,
बस सुबह शाम में ढलता है।
उड़ जाता पंख लगा यूं ही,
हर घड़ी घड़ी यह छलता है।

जो बीत गया ना आएगा,
स्मृतियों में रह जाएगा।
जब देखोगे मुड़ कर पीछे,
तब व्याकुल मन पछताएगा।।

©Shweta स्मृतियां....…

Ripudaman Jha Pinaki

स्मृतियों के बेकल हंस,
कभी कभी विचलित हो कर
विचरण करते हैं, अतीत के आँगन में
स्मृतियों की सौंधी सी सुगंध
झकझोर देती है मन मस्तिष्क को
विह्वल मन और तड़प उठता है
असंख्य टीसें एक साथ सूईयाँ चुभोती हैं
स्मृति किरणें,
अंधकवन में भटकाते हुए
शून्य में ले जाती हैं
जहां से लौट पाना असंभव हो जाता है।
अतीत, मेरे हृदयपटल पर
चिपका है जाले की तरह
जिसमें, अनगिनत पीड़ाओं ने
अपना अधिकार जमा रखा है।
अतीत की स्मृतियां विस्मृत नहीं होती मन से।
स्मृतियों के हर पन्ने पर
मेरे जीवन की
कई कहानियां मुद्रित हैं
जिनमें सुखद कम और दु:खद अधिक।

रिपुदमन झा "पिनाकी"
धनबाद (झारखंड)
स्वरचित एवं मौलिक

©Ripudaman Jha Pinaki #स्मृतियां

Vivek

# मस्तियां #कविता

read more
mute video

Priya Dubey

स्मृतियां

read more
स्मृतियां

©Priya dubey @ स्मृतियां

Ajay Sharma

स्मृतियां-
दीमक से भी बुरी होती हैं,
ये 'रूह' को ऐसे खाती हैं,
कि-
कोई अवशेष तक नहीं बचता.....
जो कल-
यथार्थ के होने की,
गवाही दे सके...........// #स्मृतियां

Namita Chauhan

स्मृतियां,,,

read more
mute video

Balram Bathra

कुछ स्मृतियां,
यूं हो जाती है.,
स्मृति पटल पर अंकित.,

फिर असंभव होता है,
किसी भी प्रकार का,
अन्तर कर पाना.,
यथार्थ और स्मृतियों में..
फिर यथार्थ ही स्मृतियां है,
और स्मृतियां ही यथार्थ..

©Balram Bathra #स्मृतियां

BS NEGI

स्मृतियां #विचार

read more
*"स्मृतियां" खुशबू की तरह होती हैं,चाहे कितने भी खिड़की - दरवाजे बंद कर लो*
*वो हवा के झोंके के साथ अन्दर आ ही जाती हैं.!*
*इसलिए इस दुनियां में सब कुछ कीमती है,एक पाने से पहले और दूसरा खोने के बाद*

©BS NEGI स्मृतियां
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile