Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जगतपिता ब्रह्मा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जगतपिता ब्रह्मा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जगतपिता ब्रह्मा.

Vibhor VashishthaVs

Meri Diary Vs❤❤ ‼️✴️‼️✴️‼️✴️‼️✴️‼️‼️✴️‼️✴️‼️ जगतपिता ब्रह्मा जी के अंश, ज्ञान के अधिष्ठाता देवता, मानव जाति के कर्मों का लेखा-जोखा रखने वाल #yourquote #yqbaba #yqdidi #YourQuotes #yqquotes #yourquotebaba #yourquotedidi #vs❤❤

read more
Meri Diary #Vs❤❤
‼️✴️‼️✴️‼️✴️‼️✴️‼️‼️✴️‼️✴️‼️
जगतपिता ब्रह्मा जी के अंश, ज्ञान के अधिष्ठाता देवता, मानव जाति के कर्मों का लेखा-जोखा रखने वाले लेखनी के आराध्य देव भगवान चित्रगुप्त जी के पूजन-दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान चित्रगुप्त जी की कृपा से सभी को समृद्धि और आरोग्यता की प्राप्ति हो।
          ‼️ॐ श्री चित्रगुप्ताय नमः‼️
        ‼️जय भगवान चित्रगुप्त की‼️
  ‼️‼️✴️🏹 जय जय श्री राम 🏹✴️‼️‼️
‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️‼️
       ✍️Vibhor vashishtha Vs
 Meri Diary #Vs❤❤
‼️✴️‼️✴️‼️✴️‼️✴️‼️‼️✴️‼️✴️‼️
जगतपिता ब्रह्मा जी के अंश, ज्ञान के अधिष्ठाता देवता, मानव जाति के कर्मों का लेखा-जोखा रखने वाल

तुषार"आदित्य"

आज हिन्दू नववर्ष का प्रथम दिन है।पुराणों के अनुसार आज ही जगतपिता ब्रह्मा ने सृष्टि का निर्माण किया था,अर्थात प्रारम्भ हुआ था नवजीवन का, नई ऊ

read more
आज हिन्दू नववर्ष का प्रथम दिन है।पुराणों के अनुसार आज ही जगतपिता ब्रह्मा ने सृष्टि का निर्माण किया था,अर्थात प्रारम्भ हुआ था नवजीवन का, नई ऊर्जा का,नए आयामो का और नई यात्रा का।
आज आरम्भ का दिन है,आशा है आपके जीवन मे भी आज से आरम्भ हो नए प्रकाश का जो आपके जीवन को प्रगति के पथ पर लेकर जाए बीते दिनों में की हुए गलतियों का अनुभव आपके जीवन को और बेहतर बनाता जाए,इस बार आपकी सभी गलतियां भी नई हो जो आपको नए अनुभव सिखाये।
जीवन में कुछ नए दुख भी आएँगे,उनसे निकलने,सीखने और उन्हें सुधारने की क्षमता भी ईश्वर आपको प्रदान करें।
आप सभी को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

आपका
 आज हिन्दू नववर्ष का प्रथम दिन है।पुराणों के अनुसार आज ही जगतपिता ब्रह्मा ने सृष्टि का निर्माण किया था,अर्थात प्रारम्भ हुआ था नवजीवन का, नई ऊ

वेदों की दिशा

।। ॐ ।।

यद्वाचानभ्युदितं येन वागभ्युद्यते।
तदेव ब्रह्म त्वं विद्धि नेदं यदिदमुपासते ॥

वह' जो वाणी के द्वारा अभिव्यक्त नहीं हो पाता, जिसके द्वारा वाणी अभिव्यक्त होती है, 'उसे' तुम 'ब्रह्म' जानो, न कि इसे जिसकी मनुष्य यहाँ उपासना करते हैं।

That which is unexpressed by the word, that by which the word is expressed, know That to be the Brahman and not this which men follow after here.

केनोपनिषद मंत्र ४ #केनोपनिषद #उपनिषद #ब्रह्मा #सत्य

Ek villain

# माया और ब्रह्मा Love #Motivational

read more
सृष्टि ब्रह्म और माया का सहयोग है इस सृष्टि को ब्रह्मा ने रचा है यह दृश्य जगत ब्रह्मा की माया है ब्रह्मा दृश्य है उसको इन चरम सुख चूहों से देखना संभव नहीं इस कारण व्यक्ति उससे अभिज्ञान और माया में लिप्त रहते हैं माया में आसक्त होना मानव की स्वभाविक प्रक्रिया है पर यह मनुष्य की अज्ञानता का प्रतीक है माया नश्वर है परब्रह्मा ही सत्य सनातन है ना स्वर से स्वयं को जोड़ना दुख संताप अशांति को जीवन में वृद्धि करना है और सत्य से नाता जोड़ ना मनुष्य की बुद्धिमान है जीवन की सार्थकता सिद्ध करने का प्रथम सूत्र ही स्वयं को ब्रह्मा में समर्पित कर देना जब व्यक्ति स्वयं को ब्रह्मा में समर्पित कर देता है तो उसके अंदर उसकी शक्ति ज्ञान आचरण गुड भर जाते हैं समर्पण में विद्या है जो तू चिता को महानता में परिवर्तित कर देती है समर्पण निष्ठा के प्रति प्रेम की भावना है जो माया में समर्पण होता है तो व्यक्ति संसार में उछल जाता है ब्रह्म को छोड़कर दुनिया में जो भी वस्तु है वह नष्ट हो जाने वाली है ना स्वर वस्तु में समर्पण प्रेम ऐसा ही होता है जब तक उस वस्तु का अस्तित्व है तब तक उसका सुख लाभ मनुष्य को प्राप्त होता है उसके नष्ट होते ही व्यक्ति का प्रेम समर्पण दुख और 10 शांति का कारण बन जाता है मनुष्य का जन्म ब्रह्म से जुड़ने से हिसार तक बनता है लेकिन उससे ना जुड़कर है सांसारिक मोहमाया में जीवन व्यक्त करते हुए नर्क कार्य कष्ट भोगता है स्वर्गीय सुख आनंद का लाभ ब्रह्मा से जोड़कर ही पाना संभव होता है उससे जुड़ने के लिए मोह माया वासना काम का त्याग होना अत्यंत ही जरूरी है एक त्याग दूजे की प्राप्ति का प्रमुख आधार है जो भी व्यक्ति चरम चाकसू को बदलकर आत्मा में झुकाता है मानव को अंतर मुख करता है तो उसी कर्म से ब्रह्मा साक्षात्कार होता है ब्रह्मा घाट घाट व्यापी है भूलवश व्यक्ति उसे बाहर खोजता है भवसागर को पार करने के लिए उसके प्राप्ति अनिवार्य है

©Ek villain # माया और ब्रह्मा

#Love

वेदों की दिशा

।। ओ३म् ।।

तस्मै स विद्वानुपसन्नाय सम्यक्‌ प्रशान्तचित्ताय शमान्विताय।
येनाक्षरं पुरुषं वेद सत्यं प्रोवाच तां तत्त्वतो ब्रह्मविद्याम्‌ ॥

उसके प्रति जो पूर्णरूप से शरण में आ गया है, जो शान्तचित्त हो गया है, जिसकी आत्मा में शान्ति विराजती है, विद्वान् उस ब्रह्मविद्या का तत्त्वतः प्रवचन करता है जिससे 'अक्षर पुरुष' को, 'परमसत्य' तथा 'सत्तत्त्व' को जाना जाता है।

To him because he has taken entire refuge with him, with a heart tranquillised and a spirit at peace, that man of knowledge declares in its principles the science of the Brahman by which one comes to know the Immutable Spirit, the True and Real.

( मुंडकोपनिषद १.२.१३ ) #मुण्डकोपनिषद #उपनिषद #ब्रह्मा #गुरु

bhavnath jha

ब्रह्मा या एक वैज्ञानिक #WeTheChange

read more
mute video

वेदों की दिशा

।। ओ३म् ।।

पञ्चस्रोतोम्बुं पञ्चयोन्युग्रवक्रां पञ्चप्राणोर्मिं पञ्चबुद्ध्यादिमूलाम्‌।
पञ्चावर्तां पञ्चदुःखौघवेगां पञ्चाशद्भेदां पञ्चपर्वामधीमः॥

अथवा हम ब्रह्म को ध्यान में एक नदी के रूप में देखते हैं जिसमें पाँच स्रोतों का जल है। पाँच कारणों से उसमें पाँच उग्र घुमाव हैं। इसमें पाँच प्राण रूपी लहरें हैं। उसका मन पंचविध ज्ञान का मूल उद्गम है। पंचविध दुःख इसकी क्षीप्तिकाएं हैं जिनमें पांच भंवर हैं, पांच शाखाएं और असंख्य पक्ष हैं।

We think of Him (in His manifestation as the universe) who is like a river that contains the waters of five streams; that has five big turnings due to five causes; that has the five Pranas for the waves, the mind - the basis of five-fold perception - for the source, and the five-fold misery for its rapids; and that has five whirlpools, five branches and innumerable aspects.

( श्वेताश्वतरोपनिषद् १.४ ) #श्वेताश्वतरोपनिषद् #उपनिषद् #ब्रह्मा #ज्ञान #दिव्य

वेदों की दिशा

।। ॐ ।।

यच्छ्रोत्रेण न शृणोति येन श्रोत्रमिदं श्रुतम्‌।
तदेव ब्रह्म त्वं विद्धि नेदं यदिदमुपासते ॥

'वह' जो श्रोत्र (कान) के द्वारा नहीं सुनता,३ 'वह' जिसके द्वारा इस श्रोत्र की क्रिया को सुना जाता है, 'उसे' ही तुम 'ब्रह्म' जानो, ना कि इसे जिसकी मनुष्य यहां उपासना करते हैं।

That which hears not with the ear, that by which the ear's hearing is heard, know That to be the Brahman and not this which men follow after here.

केनोपनिषद मंत्र ७ #केनोपनिषद #उपनिषद #कर्ण #ब्रह्मा #परब्रह्म

वेदों की दिशा

।। ओ३म् ।।

उद्गीतमेतत्परमं तु ब्रह्म तस्मिंस्त्रयं सुप्रतिष्ठाऽक्षरं च।
अत्रान्तरं ब्रह्मविदो विदित्वा लीना ब्रह्मणि तत्परा योनिमुक्ताः॥

उपनिषदों में स्पष्ट रूप से परम ब्रह्म की घोषणा की गयी है। यह त्रिपक्षीय है। यह सुदृढ़ आश्रय तथा अविनाशी है। इसके आन्तरिक सारतत्व को जानकर वेदज्ञ ऋषि उसमें लीन हो गये और जन्म से मुक्त हो गये।

This is expressly declared to be the Supreme Brahman. In that is the triad. It is the firm support, and it is the imperishable. Knowing the inner essence of this, the knowers of Veda become devoted to Brahman, merge themselves in It, and are released from birth.

( श्वेताश्वतरोपनिषद् १.७ ) #श्वेताश्वतरोपनिषद् #उपनिषद् #ब्रह्मा #मुनि #मोक्ष #ज्ञान

वेदों की दिशा

।। ओ३म्  ।।

हिरण्मये परे कोशे विरजं ब्रह्म निष्कलम्‌।
तच्छुभ्रं ज्योतिषां ज्योतिस्तद्‌ यदात्मविदो विदुः ॥

उस परम हिरण्मय कोश में निष्कलंक, निरवयव 'ब्रह्म' निवास करता है 'वह' 'शुभ्र-भास्वर' है, वह 'ज्योतियों' की 'ज्योति' है, 'वही' है जिसे आत्म-ज्ञानी जानते हैं।

In a supreme golden sheath the Brahman lies, stainless, without parts. A Splendour is That, It is the Light of Lights, It is That which the self-knowers know.

( मुण्डकोपनिषद् २.२.१० ) #मुण्डकोपनिषद #उपनिषद #ब्रह्मा #स्वयं #self #brahman
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile