Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गम् धातु रूप सभी लकार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गम् धातु रूप सभी लकार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गम् धातु रूप सभी लकार.

    PopularLatestVideo
6a4da594376dd0ae62918c3d2db7b918

Roushan R

धातु का Experiment

धातु का Experiment #Diwali

27 Views

1ea54fe7dc8fe9fe4640d49a2d4822c7

Parasram Arora

कविता  कैसी  भी हो   उसे समझने 
मे  कठनाई  नहीं होती 
क्योंकि  ज्यादातर  रचनाओं मे  
आनंद   वेदना  प्रेम  और  आश्चर्य  क़े  भाव  होते है 
और  ये सारे   भाव  हर किसी मे   प्रायः  
मौजूद  ही  होते हैँ  
अब ये बात अलग  है  क़ि उस रचना  का  जायज़ा 
अपनी  अपनी   पसंद  से  श्रोता  या पाठक  तय  करते हैँ 
किसी को. वह रचना  आध्यात्मिक यात्रा क़े लिए  तैयार 
कर सकती है तो किसी  मे प्रेम की  पींगे    बढ़ाने  की 
दिलचस्पी से  भर  सकती  है 
कोई  विचलित   या विक्षप्त  श्रोता  या  पाठक उसे  दर्शनशास्त्र का  विषय बना सकता है  या फिर  कोई  उस कविता को मधुर स्वरों  मे  गाकर 
गायक  भी  बन   सकता है # कविता  क़े  रूप  अरूप.......

# कविता क़े रूप अरूप.......

10 Love

5785635035462a14a230dd0e92cbf622

_PsychoWriter2408_

जब दूरीयों की लकीर कोई बेवजह खिच बैठे,

तब समझो वो किसी अमीर को अपनी वफ़ा बेच बैठे..!

💔💔💔 #लकीर #किस्मत #इश्क़ #रूह #सपने
2ff3ac0022148842bc192faa2f745908

Deepak Sisodia

#एक रूह एक रूप

#एक रूह एक रूप

711 Views

cd63c0dbc92056fa2f87b9956b291498

Diwan G

महकी महकी सी फ़ज़ा,
कि महका महका तेरा रूप है।

जब से तुमको पाया है,
जीवन में खुशियों की धूप है।

©Diwan G
  #रूप #धूप #जीवन #फ़िज़ा
5a4beca17db6afe69c89dc357babad91

Shakuntala Sharma

नौ महिने मुझे अपनी कोख में रख कर सींचा जिसने
मुझे वही मा दुर्गा जैसी लगती है
खुद अनेको दुःख उठाकर 
मुझे काबिल बनाया
 वही मां मुझे दुर्गा जैसी लगती है।
नवरात्री के पावन अवसर
 अगर अपनी माँ के चरणों में शीश नवा लो ।
नव दुर्गा स्वतः ही प्रसन्न हो जाएगी ।
मां के चेहरे पर मुस्कान भर दो
दुर्गा मां प्रसन्न हो जायेगी ।
अपनी घर की मा की इज्जत करके
क्षण भर की दुआए ले लो ।
दुर्गा मां प्रसन्न हो जायेगी ।
मन्दिर में ढुढ़ोगे तो मुर्ति ही मिलेगी ।
वृद्ध माता पिता की सेवा कर लो ।
दुर्गा मां प्रसन्न हो जायेगी ।
मन्दिर मन्दिर घुमने से भगवान नही मिलते ।
वृद्ध आश्रम के चक्कर लगाकर देखों ।
दुर्गा मां प्रसन्न हो जायेगी ।
जय दुर्गा मां

©Shakuntala Sharma
  #navratri नव दुर्गा के रूप अनेक पर सभी रूपो में जननी महान ।

#navratri नव दुर्गा के रूप अनेक पर सभी रूपो में जननी महान । #कविता

1,043 Views

681ba2bc98fd9798ca8d9f13650c566d

Vijay Kumar

#SpeakOutLoud कार मर्जी की आती है पहले लाकर दिखाते हैं

#SpeakOutLoud कार मर्जी की आती है पहले लाकर दिखाते हैं #Motivational

104 Views

15140bb4966037150db2be6d4191a51b

Lalit Yadav Lejja

धुंधली सी लकीर

धुंधली सी लकीर

49 Views

3228470f4758819ef7f65d56003e3bd2

Mahadev Son

अभी तो तुम बस मिले दिखे सपनों में हो मेरे 
तब इतनी फ़िक्र मेरी क्या बताऊ मैं किसी को

जिस दिन होंगें दर्शन रख दोगे सिर पे हाथ हाथ
बुद्ध नानक से कम क्या मेरा जीवन होगा

यूँ ही भोलेनाथ महाकाल नहीं कहते महादेव को
भोला है देने पे आ जाये तो देर न करता पल की 

काल को आदेश बस ले जाना अब पर कहाँ
महाकाल के सिवाय जाने न कोई

©Mahadev Son आकार निरंकार भी भोलेनाथ  महाकाल भी तभी तो महादेव कहलाये

आकार निरंकार भी भोलेनाथ महाकाल भी तभी तो महादेव कहलाये #Love

3 Love

cb5f3f4bb60f5ff45bba25e4392ab6d2

विकास मिश्रा

#NojotoVideo
चहरे पर गमे फिजा की लकीर बन गई..

Video चहरे पर गमे फिजा की लकीर बन गई.. #nojotovideo

36 Views

2e64dc0ec82da5515dbeaa58227ca1a5

Sneh Lata Pandey 'sneh'



मातु शारदे  आपसे, माँगू थोड़ा ज्ञान।
देवी वीणा धारिणी, दे दो माता दान।।

देवी माँ पद्मासना, आओ हंस सवार।
छूलो मेरे हाथ को , हो मेरा उद्धार।

मातु शारदे आइए,  श्वेत हंस सवार।
श्वेत वस्त्र माँ धारिणी, श्वेत पुष्प गल हार।।

कमल नयनि माँ कामदा, आसन कमल विराज ।
चतुर्भुजी माँ शारदे, सकल सँवारो काज।।

कर सुदृढ़ माँ लेखनी, भर विद्या भंडार।
हो मुखरित सुर ताल सब , कर दो माँ उपकार।।

निर्मल कर दो भाव को, रसना रस की धार।
मधुरिम शुभ्र प्रकाश सा, चमके हृदय किवाड़।।

झोली भर दो कृपा से, बालक करे पुकार।
कच्चा कलश कुम्हार का, आया तेरे  द्वार।।

वसंत पँचमी आ रही, हरषे ऋतु  अति जोर।
पीली गेंदे की कली, महक उठी सब ओर।।

स्नेहलता पाण्डेय 'स्नेह'

©Sneh Lata Pandey 'sneh'
  #मातु शारदे

126 Views

e1143f6da3b077720973161336a9b36a

नादान❤️दिल

खुद की रूह से भी रूठ जाती हूँ
हां मैं कभी कभी टूट जाती हूँ #NojotoQuote खुद की रूह से भी रूठ जाता हूँ
हां मैं कभी कभी टूट जाता हूँ

खुद की रूह से भी रूठ जाता हूँ हां मैं कभी कभी टूट जाता हूँ

6 Love

888f20ae63f737e54a92fccdb3b26275

Ajay Kumar

एबीसीडी से सभी मां दुर्गे की रूप।

एबीसीडी से सभी मां दुर्गे की रूप। #nojotovideo

30 Views

da57b1373916ce8c4dd060d9fa3c0391

ET FACTS

धूप से चलने वाली कार 😱 @Nojoto

धूप से चलने वाली कार 😱 @Nojoto #Poetry

77 Views

bac9ecbaa860d0f94f2799e25aacca5e

Bulbul varshney

क्योंकि हमारे पास भी कोई नहीं है अपनी
 बात कहने के लिए तुम हमें अपने दिल की 
बात बताओ हम तुम्हें अपने दिल की बात 
बताएंगे क्योंकि ये जिंदगी के किस्से हैं दोस्त
 इस दुनिया में कोई अपना नहीं होता बस कुछ
 लोग ऐसे मिल जाते हैं जो पराए होते हुए भी
 अपने बन जाते हैं।

©Bulbul varshney
  जिंदगी भी कभी-कभी अजीब मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है।

जिंदगी भी कभी-कभी अजीब मोड़ पर लाकर खड़ा कर देती है। #ज़िन्दगी

227 Views

59a5ecd303a80a4be4c5e6493197e7ba

Tarakeshwar Dubey

मातु भवानी
----------------

निर्झर झरती रहे लेखनी, वाणी निर्भीक रहे अटल,
चिंतन में मानवता ऊपर, राष्ट्र की हो प्रथम पहल।
परमार्थ मन में भरा हो, मर्यादित सृजित हो हर शब्द,
विचारों में हो सादगी, सत्यमेव सदा बने प्रारब्ध।
जो रिपु हो अन्यायी, शीश उसका नतमस्तक कर दो,
भय का नाश हो जावे, हे मातु ऐसा अभय वर दो।

मन कभी ना बोझिल हो, छाये न गम की काली साया,
लगे सबसे एक लगन, जानूं ना भेद अपना पराया।
बन जाउं अंबर का पंछी, उड़ जाउं उन्मुक्त गगन में,
बस अनंत तक गाता जाऊं, सत्य के गीत चमन में।
जनगण की आवाज बनूं, मां ऐसी अमर शक्ति दो,
अन्याय की कालिख मिट जाए, हे मातु भवानी वर दो।

बहे प्रेम की अविरल गंगा, घाटी घाटी हो स्वछंद,
जन जन पुष्पित हो जावे, भरे सभी मन में मकरंद।
बसे नहीं क्लेश किसी में, हर लो सब पीड़ा संताप,
निरोगी होवे हर काया, हर लो जो होवे अभिषाप।
जीर्णता ना उभरे कभी, ऐसा अमरत्व तन भर दो,
व्यापकता का अभ्युदय हो, हे मातु भवानी वर दो।

© मृत्युंजय तारकेश्वर दुबे।

©Tarakeshwar Dubey मातु भवानी

#WinterFog

मातु भवानी #WinterFog #कविता

14 Love

e060246c09c51d32fa5d245deb7751c1

Bishnu kumar Jha

संस्कृतस्य लट लकार ( वर्तमान काल )

संस्कृतस्य लट लकार ( वर्तमान काल )

807 Views

bb1fe9757e9dcaff8ec32471d33ff0e4

sukoon

सरसो भी लेके पीला रूप आ गई
चल छत से देखते है धूप आ गई #शायरी #nojoto #nojotohindi #धूप #रूप #poetry #love #nature

शायरी nojoto nojotohindi धूप रूप poetry love nature

16 Love

558be66a8384672af957db788d4d51d1

Ghumnam Gautam

#DailyMessage #माता #रूप 
#चाँदनी #धूप #जग #इनसे #ghumnamgautam
59a5ecd303a80a4be4c5e6493197e7ba

Tarakeshwar Dubey

मातु भारती
---------------

सूरज की पहली किरण जिसका करती है नित अभिनंदन,
पौ से पहले ब्रम्ह बेला में जिसे जपते महर्षि ले तुलसी चंदन,
सात सूरों को छेड़ मातु वागेश्वरी करती है जिसका संकीर्तन,
हे मातु भारती चरणों में स्वीकार करो अब मेरा वंदन।

हिमालयराज बन बज्र प्रहरी खड़ा सेवा में निष्छल प्रतिपल,
गंगा की पावन शीतल जल पखारती चरण जिसके पल पल,
यमुना की लहरों पर जिसके नटराज करते हैं अथक नर्तन,
हे मातु भारती चरणों में स्वीकार करो अब मेरा वंदन।

काश्मीर की घाटियों में जिसकी स्वर्ग की दूनिया वास करे,
धन्य वृंदावन की माटी जहाँ राधाकृष्ण प्रेम लिप्त रास करे,
कृष्ण राम ने अवतार लिया करने निमित्त जिसका दर्शन,
हे मातु भारती चरणों में स्वीकार करो अब मेरा वंदन।

जहाँ तप के बल पर धरती सोने की चिड़िया कहलाई,
जहाँ योग के बल पर राघव ने सागर में पत्थर तैराई,
विविधता में एकता हैं जिसकी संस्कृति के मूल दर्पण,
हे मातु भारती चरणों में स्वीकार करो अब मेरा वंदन।

खेतों में जिसकी फसलें, हर मास अन्नकूट बन लहराती है,
सूर्य, चंद्र, जल का होता अर्चन, कन्यायें पूजी जाती हैं,
हर दिन हर मास जहाँ करते हैं त्योहारों का नव सृजन,
हे मातु भारती चरणों में स्वीकार करो अब मेरा वंदन।

© मृत्युंजय तारकेश्वर दूबे।

©Tarakeshwar Dubey मातु भारती

#coldnights

मातु भारती #coldnights #कविता

11 Love

10f877abe46149c6d93d1f3cc7c8e796

Shashi Bhushan Mishra

जो मेरे गुण-दोष हैं उसके ही
अनुरूप  मिलेगा फल, 
वहाँ नहीं होती अनदेखी
चलता नहीं है कल बल छल,

सबके दिल की सुन लेता है करता दया निधान प्रभु,
बड़ा  दयालू  है जगदीश्वर  कहते सभी भक्त वत्सल,

रखो साफ  दिल के दर्पण को  शांति प्रकट हो जाएगी, 
दिखता तभी रूप जल में जब होती नहीं कोई हलचल,

दु:ख की पीड़ा से बचना है तो दिल की आवाज़ सुनो, 
मुश्क़िल  हो  जाएगा  बचना  माया का फैला दलदल,

निर्मल मन ज्यों शाख लचकती बचती झंझावातों से, 
मन का मैल नहीं मिटता है  धोने से तन को मलमल,

मय कुटुंब  सानंद गुजारो  जीवन के  दिन  दुनिया में,
काल न बाल करेगा बांका नाम जपो हरि का प्रतिपल,

खिलते फूल ज्ञान के 'गुंजन' होता सफल तभी जीवन, 
सहज भाव  लाती कोमलता  हृदय बना देती समतल,
     ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
             चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #दिखता तभी रूप जल में#

#दिखता तभी रूप जल में# #शायरी

14 Love

db4f72de7736e8d6c0e8f30131d051d6

Hannu dave

रूप चतुर्दशी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें

रूप चतुर्दशी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें #न्यूज़

27 Views

e1143f6da3b077720973161336a9b36a

नादान❤️दिल

खुद की रूह से भी रूठ जाता हूँ
हां मैं कभी कभी टूट जाता हूँ #NojotoQuote खुद की रूह से भी रूठ जाता हूँ
हां मैं कभी कभी टूट जाता हूँ
#love #alone

खुद की रूह से भी रूठ जाता हूँ हां मैं कभी कभी टूट जाता हूँ #Love #alone

6 Love

31127b6dde611565dea92aea2faa89fb

#संजीव कुमार

#Sadmusic हाथो की लकीर भी

#Sadmusic हाथो की लकीर भी #प्रेरक

65 Views

e5e0bae1185a7545b31d2c7e399863e4

#D

जब अपने गम के घरौन्दे का 

तो पाया कि 

खुशिया तो  कब से 

दहलीज पर नज़रे टीकाये बैठी है।

©#D
  #गम्
cd63c0dbc92056fa2f87b9956b291498

Diwan G

जिनके हाथ नहीं होते,
यारो उनकी नसीब भी होती है।
लकीर कुछ कहती है,
यह बात अजीब सी लगती है।। लकीर से फकीर।
#Lakeer #लकीर

लकीर से फकीर। #lakeer #लकीर

43 Love

56b9d1c3d9fd1551678397f04d8884a3

maher singaniya

तुमसे हाथ जो छूटा हाथ की लकीर,
दिलों की सरहद बन गयी...!

©maher singaniya लकीर...

लकीर...

14 Love

e0ef5d39dcb195b64414f290f5d69a34

ओमप्रकाश शर्मा

उसने देखा 
ही नहीं 
अपनी हथेली 
को कभी;
उसमे हलकी सी 
लकीर 
मेरी भी थी! लकीर

लकीर

2 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile