Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बूढ़ा बूढ़ा बूढ़ा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बूढ़ा बूढ़ा बूढ़ा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बूढ़ा बूढ़ा बूढ़ा.

    PopularLatestVideo

Anamika Nautiyal

दोनों ही बूढ़े शजर इंतज़ार में हैं
एक लौटते हुए पंछियों की 
एक बिसराये गए बेटों की। Random one 

#बूढ़ा_पिता
#बूढ़ा_शजर
#इंतज़ार 
#अनाम_ख़्याल 
#अनाम 
#pc_byअनाम

Shahab

उसे पता है औलाद गालियां देंगी,

वह बूढ़ा बाप अब खांसता भी नहीं I

©Shahab #बूढ़ा_बाप

Shivnarayan singh gond

बूढ़ादेव सुमरनी गोड़ी गीत #समाज

read more
mute video

Rajnish Shrivastava

नदी किनारे का वो बूढ़ा पीपल
कर देता है नजरों को शीतल 
याद आता है जब अतीत तो
मन हो जाता है एकाएक चंचल

बूढ़ा होकर भी देता  छाया
कमजोर भले हो गई काया
लोग करते है अब भी पूजा
भले कम हो गया इसका साया #yqdidi #बूढ़ापीपल #napowrimo2019

ayush pandey

 बूढ़ा पीपल

ऑफिस के बाहर एक पीपल का पेड़ है।
बड़े दिनों से यूं ही खड़ा है।
कल ही उस अजनबी को देख कर मुस्कुरा रहा था,
अचानक ही वो आ पहुंचा,पीपल के नीचे,
पसीने से तर बतर,बस बैठ गया वहीं नीचे उसकी छांव में।
अजनबी के चेहरे का रंग,कुछ बदल सा रहा था मानो,
शिकन की लकीरें,कुछ कम होने लगी थी उसके माथे पर।
बूढ़े पीपल ने सोचा, "इतने दिनों बाद भी कोई तो पहचानता है मुझे,वरना ये ऊंचे कांच के मीनारों वाले कहां अपनी शिकन की लकीरें कम करने आते हैं?
वो सारे तो माथे पर शिकन लिए,मुंह में एक डंडी लिए,बस धुआं उड़ाते हैं,और पसीना आने पर फिर उन कांच वाले मीनारों में वापस लौट जाते है ।"

पीपल खड़ा है वहीं सालों से,पर वो समझ नहीं पाता कि ,"आखिर इन कांच के मीनारों में ही,जब ये इतना सुकून पाते हैं?
तो भला क्यों ये अपने माथे की लकीरें हर रोज़ बढ़ाते हैं?"
पर उस अजनबी को देख कर आज खुश था  बूढ़ा पीपल ।
उसको अपनी छांव को महसूस करता देख,पीपल एक सुकून पा रहा था,
और बिन छुए ही उस अजनबी को अपने हिलोरों से सहला रहा था ।। #napowrimo19 #budhapipel #yqdidi #yqbaba  #बूढ़ापीपल #napowrimo

Diwan G

mute video

Narendra Sonkar

"मेरे भगवान पर्णकुटी या बूढ़ाघर में रहते हैं" #ज़िन्दगी

read more
मेरे भगवान मंदिर मस्जिद में नहीं घर में रहते हैं!

ईंट पत्थर से नहीं मिट्टी से बने खंडहर में रहते हैं!

निराकार ब्रह्म के रूप में नहीं आदमी के रूप में,

वो पत्थर में नहीं पर्णकुटी या बूढ़ाघर में रहते हैं!!

©Narendra Sonkar "मेरे भगवान पर्णकुटी या बूढ़ाघर में रहते हैं"

CM Chaitanyaa

जिसके सगे-संबंधी ही उसे त्याग चले गए हों, 
आख़िर वो बेचारा अब जाए भी कहाँ, 
इक बूढ़ा पीपल बन रह जाए जब उसका जहाँ। 93/365
#yqdidi #yqhindi #yqpoetry #napowrimo #बूढ़ापीपल #relation

Pratibha Ashutosh Pancholi

तन बूढ़ा हो जाए पर मन बूढ़ा नहीं होना चाहिए

read more
mute video

Nandini Rastogi

# वृद्ध एक बूढ़ा वृक्ष #जानकारी

read more
अनुभवों से लदा एक वृक्ष! 
शब्दों की आरी से भीगते दृग! 
चहुँ ओर भीड़, पुष्पों पर टूटे, 
पर कोई न अपना सा विहग!

©Nandini Rastogi # वृद्ध एक बूढ़ा वृक्ष
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile