Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आकस्मिक छुट्टी के नियमों Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आकस्मिक छुट्टी के नियमों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आकस्मिक छुट्टी के नियमों.

    PopularLatestVideo

Parasram Arora

आकस्मिक #कविता

read more
mute video

Imaginia Capture

आकस्मिक..... nojoto #nojotohindi #कविता

read more
गगन से आकस्मिक,
सूरज की लालिमा अदृश्य हो गई।
और बादलों का एक सैलाब
गगन में उमड़ पड़ा।

अग्नि की तरह कई वर्षों से
तप रही धरती,
आज गुलाब के फूल की तरह
खिल उठेगी।

चारों तरफ काली स्याही रात में
एक अजीब सी गर्मी थी
जो मानव निर्मित पंखे से भी
शांत नहीं हो रही थी।
लोग पथ पर इस उम्मीद में घूम रहे थे,
कि गगन से
आज नीर की वर्षा होगी।

पर अफसोस,
कुछ ही क्षणों में चाँद की रोशनी से
पूरा वातावरण खिल आया। आकस्मिक.....

#nojoto #nojotohindi

Ashutosh Mishra

यूँ आकस्मिक #SADFLUTE #कविता

read more
mute video

Rohit Thapliyal (Badhai Ho Chutti Ki प्यारी मुक्की 👊😇की 🙏)

#वादे #BadhaiHoChuttiKi ए दिल दोस्त, इस पल के ही वादे लगते सही हैं अगले पल के इरादे पता चलते नहीं हैं हर पल की छुट्टी हो रही है हर पल को छ #Memories #Love #Relationships #poem #शायरी #Promise #qutoes #loveforever

read more
वादे ए दिल दोस्त,
इस पल के ही वादे लगते सही हैं
अगले पल के इरादे पता चलते नहीं हैं

हर पल की छुट्टी हो रही है
हर पल को छुट्टी धो रही है
क्योंकि
हम सभी छुट्टी(प्रकृति) मैईया के माध्यम हैं
और हम सभी छुट्टी के अनमोल धन हैं

छुट्टी के इस पल में G K, छुट्टी की घुट्टी P K
छुट्टी के हम फूल महके, छुट्टी के हम बच्चे चहके

पड़ गई मुक्की, बज गई घँटी, हो गई छुट्टी
धन्यवाद
@बधाई हो छुट्टी की प्यारी मुक्की👊😇 की🙏 #वादे #BadhaiHoChuttiKi 
ए दिल दोस्त,
इस पल के ही वादे लगते सही हैं
अगले पल के इरादे पता चलते नहीं हैं

हर पल की छुट्टी हो रही है
हर पल को छ

comedy boy

छुट्टी के दिन बच्चे मस्ती करते हुए #ज़िन्दगी

read more
mute video

Pawan

छुट्टी के लिए सिपाही की अनोखी दरख्वास्त #कविता

read more
mute video

Bachan Manikpuri

आत्मिक जीवन को संभाल के रखे #प्रेरक

read more
mute video

Gurudeen Verma

#यातायात के नियमों का पालन #शायरी

read more
शीर्षक - यातायात के नियमों का, पालन हम करें
--------------------------------------------------------------
(शेर)- बहुत अनमोल है जिंदगी, यह मत भूलो तुम।
     किसी वाहन दुर्घटना में, नहीं जान गंवाओ तुम।।
   रखो सारे दस्तावेज वाहन के,वाहन चलाते समय।
   और यातायात नियमों का पालन ,करो हमेशा तुम।।
-----------------------------------------------------------------
यातायात के नियमों का, पालन हम करें।
वाहन चलाते समय, यह ख्याल हम करें।।
यातायात के नियमों का------------------।।

बिना हेलमेट बाइक, नहीं हम चलाये।
बिना सीटबेल्ट गाड़ी, नहीं हम चलाये।।
सीटबेल्ट, हेलमेट से, बचती है जिंदगी।
ऐसी बातों का प्रचार, जनता में हम करें।।
यातायात के नियमों का----------------।।

मार्ग हो कैसा भी, नहीं हो ऐसी गति।
वाहन, लोगों और खुद को, पहुंचे क्षति।।
तेज गति से भी होते हैं, बहुत एक्सीडेंट।
वाहन गति का ख्याल भी, जरूर हम करें।।
यातायात के नियमों का------------------।।

नशे में नहीं हो, वाहन चलाते समय हम।
नहीं फोन में व्यस्त हो, वाहन चलाते हुए हम।।
कागज भी वाहन के, पास में हम रखें।
हरी, लाल, नीली बत्ती का,ख्याल हम करें।।
यातायात के नियमों का--------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार- 
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #यातायात के नियमों का पालन

Prashant Sharma Nadaan Parinda

#मिट्टी के दीपक

read more
दीपक वालो के घर ही दिवाली का त्यौहार नहीं
दीपक बहुत है लेकिन तेल के लिए यू कलदार नहीं
देखो उनके चेहरों पर कैसी मायूसी छायी है
क्योंकि अबकी बार रोशनी दूर देश से आयी है

जरा सोच कर देखो क्या उनका कोई परिवार नहीं
और देश की मिट्टी सातों कोई अमूल्य उपहार नहीं
फिर क्यों मेहनत उसकी देखो उसको यूं बेकार लगी
भूख मिटी ना बच्चों की ना देखो उसकी आंख लगी
दीपक वालों के घर ही दिवाली का त्योहार नहीं

खूब बहाया खून पसीना फिर भी चैन नहीं आया
सुबह से आस लगाए पर कोई दीपक लेने नहीं आया
दूर देश सामान खरीदे और देश में कहते हैं मंदी हैं
आंखों पर पट्टी है और यूं सोच भी उनकी गंदी है
दीपक वालों के घर ही दिवाली का त्यौहार नहीं

क्यों ना देश से अबकी अपने दिल से यूं इजहार करें
दुश्मन देश से आए सामानों को घर से बाहर करें
और मनाये दिवाली अब उनके घर रोशन करके
जिन्होंने चाहा भारत को अपने दिल और तन मन से
दीपक वालों के घर ही दिवाली का त्यौहार नहीं #मिट्टी के दीपक
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile