Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गरिमामयी उपस्थिति Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गरिमामयी उपस्थिति from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गरिमामयी उपस्थिति.

    PopularLatestVideo

Mukesh Dixit

#पुवायाँ मे आयोजित #ब्राह्मणमहासम्मेलन में सिधौली,पुवायां,बण्डा,खुटार के हजारों सम्मानित विप्रजनों की गरिमामयी उपस्थिति में सफल आयोजन के लिए #nojotophoto

read more
 #पुवायाँ मे आयोजित #ब्राह्मणमहासम्मेलन में सिधौली,पुवायां,बण्डा,खुटार के हजारों सम्मानित विप्रजनों की गरिमामयी उपस्थिति में सफल आयोजन के लिए

Dinesh Sharma Dinesh

भारत अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक केन्द्र, गुरुग्राम के भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह के अवसर पर त्रिदिवसीय - संस्कृति महोत्सव के प्रथम सत्र 'भ #Culture #Awards #literature #न्यूज़ #kavidinesh

read more
mute video

अज्ञात

#रत्नाकर कालोनी पेज -32 कथाकार ने देखा, राकेश ने अपना प्रस्ताव रखा और वर पक्ष से इजाज़त लेकर लौटने लगा.. तभी विशाल जी यशपाल जी के साथ उनसे #प्रेरक

read more
पेज -32
कथाकार ने देखा, राकेश ने अपना प्रस्ताव रखा और वर  पक्ष से इजाज़त लेकर लौटने लगा.. तभी विशाल जी यशपाल जी के साथ उनसे अकेले में कुछ जरूरी बात करने बाहर आये और यशपाल जी ने कहा-" राकेश जी यूँ तो आपकी बात में काफ़ी दम है, पर आपको नहीं लगता ये सब बहुत जल्दी हो रहा है..? 
राकेश-जी यशपाल जी, मैं आपकी भावनाओं को समझ सकता हूं और आप जिस ओर इशारा कर रहे हैं वहाँ तक भी पहुंच रहा हूं लेकिन आप पूरा विश्वास रखें इससे बेहतर जोड़ी कोई और हो ही नहीं सकती..! मानक के परिवार ने सारी जबाबदारी नोजोटो परिवार को सौंप दी है मानक की इतनी सारी बहनों को सौंपी है विवाह की बागडोर.. और हम रत्नाकर कालोनी के लोग हैं जो सबसे बढ़िया होगा उसे ही अंजाम देंगे..!
विशाल जी-वो तो ठीक है जनार्दन,, मान गए तुम्हारी इस बात को लेकिन.. इतनी जल्दी सब कुछ कैसे हो पायेगा.. शाम को सगाई एक सप्ताह में शादी.. आखिर कुछ तैयारियां भी तो करनी होती हैं...? 
राकेश-मित्र जॉन, यथार्थ से बाहर निकलिए.. ! कल्पनाओं में आइये.. भावों में आइये..! 
यशपाल जी-कमाल है ना..!, अब तक तो लोगों को कहते सुना है.. यथार्थ में आओ.. कल्पनाओं से निकलो.. मगर ऐसा तो पहली बार सुना स्ट्रेंज.. बट.. लवली.. !
राकेश- आपकी गरिमामयी उपस्थिति से हम धन्य होंगे  यशपाल जी.. साँझ को पधारिये पलकें बिछाये आपकी राह देखूंगा..🙏
विशाल जी- अर्रे जनार्दन.. कैसी बातें करते हो याररर.. पलकें तो हम बिछाएंगे वधू पक्ष के स्वागत में.. ! बस थोड़ी सी फिक्र हो रही थी. कैसे सब कुछ कल्पनाओं में मेनेज हो पायेगा, कहीं आनन फानन में कोई त्रुटि ना रह जाये..!
राकेश - मेरे सरताज़.. आप भूल रहे हैं ये विवाह नोजोटो पर हो रहा है,, ये विवाह नोजोटो रचनाकारों का एक दूसरे पर अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक और उदाहरण है.. ये "भाव प्रधान विवाह" है ना मित्र..! और फिर रही तैयारियों की बात तो जहाँ आप हो. यशपाल जी हैं A.k.शर्मा जी, जे पी लोधी साहब, हिसाम जी, संदीप शब्बीर जी, देवेश जी, सुमित जी, सुब्रो जी,आनंद झा, हिमांशु, जी हैं वहाँ चिंता जैसा कुछ कहां हो सकता है, विवाह की तैयारियों के लिये हमारे अर्श जी,साधना बहन, चंद्रवती बहन चंद्रमुखी जी, सुधा पुष्पा, दिव्या, राखी जी, महाकाल भक्त शालिनी जी, प्राजक्ता, शिल्पा, पारिजात,आयशा,तान्या और जो अभी रह गये हैं वो सब भी मानक के विवाह में आकर जब एक जुट होकर आगे आयेंगे तो ये विवाह अपने आप में यादगार बन जायेगा..!
यही तो इस विवाह की विशेषता होगी..!
यशपाल जी-कैसी विशेषता राकेश जी..!
राकेश-मित्र..! विशेषता ये कि रक्त संबंधी ना होते हुये भी एक दूसरे से कभी मिले नहीं फिर भी.. हम सभी एक दूसरे के लिये कितने विश्वासी और समर्पित हो सकते हैं.. ये विवाह सबको प्रेरित करेगा.. कि अगर हृदय में निःस्वार्थ प्रेम भावना हो तो फिर कुछ करने के लिये किसी और रिश्ते की आवश्यकता नहीं होती..! ये हम रचनाकारों का काव्यकारों का जो परिवार है.. ये भावनिर्मित जो कालोनी है केवल और केवल हमारे विशुद्ध प्रेम की परिचायक है जहां हम एक दूसरे के सुख दुःख के सच्चे साथी हैं..! फिर आप सब हो तो सब सम्भव है.. वक़्त पड़ा तो पंडाल भी हम ही बनाएंगे.. भोजन भी हम ही बनाएंगे.. परोसेंगे भी हम और सबकी पत्तल भी हम उठाएंगे...क्यूंकि हम आत्मनिर्भर हैं. और अपने परिवार के लिये कुछ भी करने से पीछे नहीं हटेंगे..!
यशपाल जी-तब तो खूब मज़ा आयेगा जनार्दन जी..!
विशाल जी- जाने क्यूँ पर मुझे लगता है हम सबका पिछले जन्मों का कोई अधूरा रिश्ता इस जन्म में पूरा होकर रहेगा..!
राकेश-बिलकुल पूरा होगा मित्र.. चलिए आप भी तैयारी करिये मैं भी वहाँ व्यवस्थाएं देखता हूं..! और शाम को जॉन के साथ जॉनी होना ही चाहिए ये भार आप पर रहा मित्र..!
विशाल जी-वादा.., ! 👍👍
यशपाल जी-तो फिर शाम का इंतजार है प्रिय मित्र. 🙏
राकेश-अहोभाग्य.. आपकी मित्रता सर आखों पर.. अब जय सियाराम..!
विशाल जी+यशपाल जी- जय सियाराम 🙏🙏
पेज-33

©R. K. Soni #रत्नाकर कालोनी 
पेज -32
कथाकार ने देखा, राकेश ने अपना प्रस्ताव रखा और वर  पक्ष से इजाज़त लेकर लौटने लगा.. तभी विशाल जी यशपाल जी के साथ उनसे

Upendra Dubey

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को सफल बनाने हेतु बैठक आयोजित। सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना की अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधायक श्री र #समाज

read more
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को सफल बनाने हेतु बैठक आयोजित। 

सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना की अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधायक श्री रामलल्लू बैस, पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा के गरिमामयी उपस्थिति में जिले में आयोजित किये जाने हेतु मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को सफल बनाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। 

बैठक में कलेक्टर श्री मीना ने उपस्थित समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि जिले मेें मुख्यमंत्री कन्या विवाह प्रारंभ किया जाना है। सरकार ने इस योजना में नये प्रावधानों को जोड़कर इसे और अधिक लाभदायक बनाया है। इस योजना राशि को 51 हजार से बढ़ाकर 55 हजार कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के नये प्रावधानों के तहत हितग्राही को विवाह हेतु निर्धारित तिथि के 15 दिवस पूर्व ऑनलाईन आवेदन करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह में शामिल होकर विवाह करने वाली प्रत्येक पात्र कन्या, विधवा, कल्याणी, परिपक्वता जिसे आगे वधु कहा गया हो उसे 55 हजार रूपये प्रति कन्या के मान से स्वीकृति किया जायेगा। जिसमें 11 हजार रूपये की राशि वधु को एकाउंटपेयी चेक और 38 हजार रूपये की सामग्री वधु को उपहार के रूप में प्रदान की जायेगी। वहीं छ: हजार रूपये सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन करने हेतु आयोजनकर्ता निकाय को दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत के साथ-साथ विकासखण्डों में भी आयोजित किया जायेगा। बैठक में कन्या विवाह के संबंध में तिथियों का भी निर्धारण किया गया। वहीं बैठक के दौरान विधायक श्री बैस के द्वारा भी जिला स्तरीय आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह को सुुचारू रूप से संचालित करने के संबंध में अपना सुझाव दिया गया। साथ ही इस योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी करने के साथ-साथ उपहार स्वरूप दी जाने वाली सामग्री गुणवत्तापूर्ण उपलब्ध कराये जाने का सुझाव दिया गया। बैठक के दौरान अन्य सदस्यों के द्वारा भी अपने सुझाव दिये गये। बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी मधु झा, आशा-अरूण यादव, रजनीश पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह, तहसीलदार रमेश कोल, अतिरिक्त सीईओ अनुराग मोदी, सीएमएचओ डॉ.एनके जैन, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अरविन्द सिंह चंदेल सहित अन्य मौजूद थे।

©Upendra Dubey मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को सफल बनाने हेतु बैठक आयोजित। 

सिंगरौली कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना की अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधायक श्री र

Ek villain

#Hum बायोमेट्रिक उपस्थिति #Society

read more
हरियाणा में सभी कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश और व्यवस्था एक अच्छा कदम है देखना है कि क्या प्रणाली सुचारू रूप से कार्य कर पाती है देखता तब आती है जब सीवर डाउन और अन्य तकनीकी खराब से चलते कुछ समय के बाद कर्मचारी पुणे उसी रास्ते पर चलने लगते हैं बायोमेट्रिक से सभी को समय एवं अपने कार्य की जिम्मेदारी का एहसास होता है सभी के कार्य भी समय पर तथा अच्छे से किए जा सकते हैं समय पर आना एवं सेवाओं कार्यों को समय पर पूर्ण करने में सहायक यह पर डाली तभी सार्थक होगी जब यह प्रणाली पूर्णता ठीक से और नियमित काम करेगी

©Ek villain #Hum बायोमेट्रिक उपस्थिति

Rashmi singh raghuvanshi "रश्मिमते"

#हर वक्त की उपस्थिति💫 #Motivational

read more
mute video

Ex_bhoot

तुम्हारी उपस्थिति और अनुपस्थिति #viral #evilspirit

read more
mute video

Hasanand Chhatwani

*आपकी उपस्थिति मात्र से कोई व्यक्ति स्वयं के दुःख भूल जाए यही आपकी उपस्थिति की सार्थकता है

read more
*आपकी उपस्थिति मात्र से,
 कोई व्यक्ति,
स्वयं के दुःख भूल जाए
यही आपकी,
उपस्थिति की सार्थकता है *आपकी उपस्थिति मात्र से कोई व्यक्ति
स्वयं के दुःख भूल जाए
यही आपकी
उपस्थिति की सार्थकता है

Manya Parmar

आपकी उपस्थिति ही हमारा तनाव बढ़ाने में मददगार है #Shayari

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile