Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कविता चाहिए Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कविता चाहिए from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कविता चाहिए.

    PopularLatestVideo

Priyanshu Ranjan

मेरा लिखा सायरी कृपया मेरे कविताओं को सपोर्ट करे...... और जिस टॉपिक पर कविता चाहिए मुझे बताए😊।। #ItsNormal

read more
दुःखी होना सामान्य बात है पर, हालातो से हारे है फिर भी कदम न रुकने वाले है मंजिले भी करीब है फिर भी न जाने क्यों रूठा मेरा नसीब है
ये बात बड़ा अजीब है दुख तो सबके जिंदगी में इसमें न कोई अमीर है न कोई गरीब है
हालातो से डरते सब है तुम हालातो से लड़ना सीखो 
तुम जिंदगी में हर कदम बस शान से चलना सीखो दुख तो आयेंगे पर तुम उसे देख के भी हंसना सीखो हालातो से डर कर दुखी न हो तुम उससे लड़ना सीखो 
जिंदगी के रंग में रंगना सीखो
हालातो से लड़कर चलना सीखो
जिंदगी के हर मोड़ में बढ़ना सीखो।।

©Priyanshu Ranjan मेरा लिखा सायरी कृपया मेरे कविताओं को सपोर्ट करे...... और जिस टॉपिक पर कविता चाहिए मुझे बताए😊।।
#ItsNormal

lalitha sai

कलम को चलाना है तो, उस कलम को स्याही का भावनाएं चाहिए, हर भावनाओं को लिखने के लिए एक सुंदर सा कविता चाहिए, हर कविता सुंदर हो..ये जरूरी तो न

read more
कलम... कलम को चलाना है तो,
उस कलम को स्याही का भावनाएं चाहिए,
हर भावनाओं को लिखने के लिए 
एक सुंदर सा कविता चाहिए,
हर कविता सुंदर हो..ये जरूरी तो न

मोहम्मद मुमताज़ हसन

रिश्तों में नहीं अब कारोबार चाहिए
ज़िल्लत-ए-ज़िंदगी को रोजगार चाहिए

कर्म ऐसा हो कि घर -बार चले
कमाई अपनी ही हर-बार  चले
इल्म हो इतनी इंसानियत जिंदा रहे,
डिग्रियों का नहीं अम्बार चाहिए
जिल्लत-ए-जिंदगी को रोजगार चाहिए

ख्वाहिशें इतना ही पालो यारों
रोटी,कपड़ा और मकान रहे
खुशहाल जिंदगी जीने का 
जरूरी यही सामान रहे
डिग्रियां सर पे लिए घूमते जो
अब न उन्हें अखबार चाहिए 
जिल्लत-ए-जिंदगी को रोजगार चाहिए

जीने का यही अपना ढंग हो
कपड़ों से ढंका सबका अंग हो
दुखों की न हो आमद दर पे
खुशियों भरा अपना संसार चाहिए
जिल्लत-ए-जिंदगी को रोजगार चाहिए!!
( -मोहम्मद मुमताज़ हसन) #कविता #रोजगार चाहिए #नोजोटो

Shradha Rajput

कविता कैसी होनी चाहिए अध्याय 2#

read more
कविता कैसी होनी चाहिए?
आकर्षक
अनमोल
प्रभावशाली
निपुण
व्यवहार कुशल। कविता कैसी होनी चाहिए अध्याय 2#

चौधरी अमित वर्मा

मुझे चाहिए कविता (भाग -२) #नारी #Women #colours

read more
मुझे नारियों के हित में सब कुछ कमाल चाहिए।

दायित्व ये हमारा हम उनकी करे हिफाजत, 

       सबसे करू मैं विनती, नारी को दो तुम इज्जत।
       
बंद कर दो तुम सतना, वर्ना काली रूप देखोगे,

               फिर लाल गर्म सरिए पर ही आंख सेकोगे।

हर चेहरा मुस्कुराता, आगे हम ले जाता,

         छूती इस जगत की बुलंदियां विशाल चाहिए।
         
मुझे नारियों के हित में सब कुछ कमाल चाहिए।
 ( समाज, लोग, लोगो की सोच, सुरक्षा,इज्जत और सब कुछ)

©चौधरी अमित वर्मा मुझे चाहिए कविता (भाग -२)

#नारी
#women
#colours

Dilip Kumar Chauhan 'Baaghi'

(व्यंग्यात्मक कविता- क्या चाहिए?) न आंखमार चाहिए न चौकीदार चाहिए, न साईकल चाहिए नाही लैपटॉप चाहिए, जो महँगाई मिटा दे वही सरकार चाहिए...

read more
mute video

Achman Chitranshi

होना चाहिए Shayari Poetry कविता शायरी Trending viral alone

read more
Alone  कुछ_लोग_हो_गर_बुरे_तो_कोई_अच्छा_भी_होना_चाहिए ,
सब_हो_जाए_गर_झूठे_तो_कोई_सच्चा_भी_होना_चाहिए।

                                        - आचमन चित्रांशी

©Achman Chitranshi #होना #चाहिए 
#Shayari #Poetry #कविता #शायरी #Trending #viral 

#alone

Anant Jain

चाहिए (कविता) : ठंडे-ठंडे पानी से नहाना चाहिए, बड़ों का मान-सम्मान करना चाहिए, अपने आप को सुधारना चाहिए, मन को हमेशा शांत रखना चाहिए, अपने इ

read more
Read in Captions a poem चाहिए (कविता) :
ठंडे-ठंडे पानी से नहाना चाहिए,
बड़ों का मान-सम्मान करना चाहिए,
अपने आप को सुधारना चाहिए,
मन को हमेशा शांत रखना चाहिए,
अपने इ

चौधरी अमित वर्मा

मुझे चाहिए कविता (भाग -१) #poem #नारी #महिला #womens #standAlone

read more
मुझे नारियों के हित में सबकुछ कमाल चाहिए,

     उनकी शक्ति को दर्शाती सहनक्षमता विशाल चाहिए।
     
मुझे उस हादसे की बुजदिली का पूरा हाल चाहिए,

      उसपे हुए इंसाफ की वर्णित मिशाल चाहिए।

दोष क्या था उसका, उसका है ये सवाल,

    मुझे उसके मन का उठता एक एक सवाल चाहिए।
    
बड़ी दुखद गुजरी थी उसपे , तकलीफ में थी वो,

    अब कैसी है वो मुझे उसका पूरा हाल - चाल चाहिए।

उन पापियों ने बहाया था मासूम का लहू,😥

     मुझे उन भेड़ियों के छाती का रक्त लाल😡 चाहिए।
     
ये देश है महान, नारियों के ही बदौलत,

      मुझे नारियों के हित में सब कुछ कमाल चाहिए।

©चौधरी अमित वर्मा मुझे चाहिए कविता (भाग -१)
#poem #नारी #महिला #womens

#standAlone

मोरध्वज सिंह

दिल का यूं चैन खोना नहीं चाहिए। yemausam कविता Life Love

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile