Nojoto: Largest Storytelling Platform

New वैजयंती माला Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about वैजयंती माला from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, वैजयंती माला.

    PopularLatestVideo

Shikha Mishra

#yqbaba #yqhindi #janmashtami #कृष्णमेरे #radheshyam #smkrishna #bestyqhindiquotes Best of YourQuote Poetry Best YQ Hindi Quotes ओ मधुर बं

read more
ओ मधुर बंसी बजैया, गोकुल में धेनु चरैया।
हे कृष्ण कन्हैया, भव पार करो मोर नइया।।

मस्तक तिलक आछे, श्रवण कुंडल छाजे।
अरूण अधर पर  मृदुल मुस्कान साजे।।

गोल कपोल, हरि कमल नयन विशाला।
अलक घुंघराला, मोर मुकुट वैजयंती माला।।

कंस को मारयो, गोवर्धन नख पर धारयो।
हे सुदामा के मीत! दीनन के कष्ट निवारयो।।

राधा के प्राण प्यारे, मीरा के हृदय को तारे।
शरण लियो हमहुं, हे प्रभु यशोदा सुत नंद दुलारे।।

जय माधव, जय नटनागर
जय जगवंदन, जय जय यदुनंदन
सुफल मनोरथ कीजे हे देवकीनंदन।। #yqbaba #yqhindi #janmashtami #कृष्णमेरे #radheshyam #smkrishna #bestyqhindiquotes Best of YourQuote Poetry Best YQ Hindi Quotes 

ओ मधुर बं

Insprational Qoute

मोर -मुकुट सिर पर पगड़ी तेरी धानी है, मधुर सुरों की बांसुरी मधुर तेरी वाणी है, कानन कुंडल गल वैजयंती माला है, चाँद सा मुखड़ा ऐसा बृज #कृष्ण #कन्हैया #जन्माष्टमी #राधाकृष्ण #yourquotedidi #कृष्णमेरे #खाटूश्यामबाबा #जन्माष्टमी_की_हार्दिक_शुभकामनाएँ

read more
कृष्ण सौंदर्य वर्णन
************
मोर-मुकुट  सिर पर  पगड़ी  तेरे धानी है,
मधुर सुरों की बांसुरी मधुर तेरी वाणी है।

पूर्ण रचना अनुशीर्षक में पढ़ें। मोर -मुकुट  सिर पर पगड़ी तेरी धानी है,
मधुर सुरों की बांसुरी मधुर तेरी  वाणी है,
कानन  कुंडल   गल  वैजयंती  माला  है,
चाँद सा मुखड़ा  ऐसा  बृज

Anil Siwach

|| श्री हरि: || 51 - वन की ओर 'राम! अपने छोटे भाई को साथ ही रखना बेटा! इसे धूप में मत घूमने देना। तुम लोग यमुना में मत उतरना। देखो, पेड़ प #Books

read more
|| श्री हरि: ||
51 - वन की ओर


'राम! अपने छोटे भाई को साथ ही रखना बेटा! इसे धूप में मत घूमने देना। तुम लोग यमुना में मत उतरना। देखो, पेड़ प

Anil Siwach

|| श्री हरि: || 54 - प्रेम 'दादा।' यह कनूं अपने दादा को सदा सकारण ही पुकारे, ऐसा कुछ नहीं है। इसका तो यह एक स्वभाव हो गया है। सोते में भी य #Books

read more
|| श्री हरि: ||
54 - प्रेम

'दादा।' यह कनूं अपने दादा को सदा सकारण ही पुकारे, ऐसा कुछ नहीं है। इसका तो यह एक स्वभाव हो गया है। सोते में भी य

KP EDUCATION HD

घर-घर कान्हा की बधाइयां बज रही है. श्रीकृष्ण भक्त श्रद्धा भाव से अपने आराध्य के बाल स्वरूप की पूजा-उपासना कर रहे हैं. धार्मिक मान्यता है कि #astrologynormal

read more
mute video

बिमल तिवारी “आत्मबोध”

#वैजयंती_का_फूल
**********************

तपती  दुपहरी, हवा वेगवती
और  ज़मीन  हैं  पाथर  शूल
फ़िर  भी  देखों लहलहा रहीं
खिली  खिली  वैजयंती फूल

उसके साथ नही कोई तरुवर 
जमी   उष्ण,  हो  गईं  मरुवर 
फ़िज़ा तपेड़ी पवन के सँग में
आसमान   में   रहीं   है  झूल
फ़िर  भी  देखों  लहलहा रहीं
खिली  खिली  वैजयंती  फूल

तपती  धरती, तपता अंबर है
सूरज  का  भी  आँख गरम हैं
लू  झुलसाए  बदन मनुज का
पकड़  रही  हैं  पीड़ा की तूल
फ़िर  भी  देखों  लहलहा रहीं
खिली  खिली  वैजयंती  फूल 

उसको  कोई गीला न शिकवा
दुःख उसको लगता हैं मितवा
खारा  जल  शीतल विहीन में
वह  रंग  बिखेरता  पिला गुल
देखों   कैसे  लहलहा  रहीं  हैं
खिली  खिली  वैजयंती  फूल

झंझावतों   से  लड़ना  सिखों
विपदाओं  से  भिड़ना  सिखों
सुख  दुःख  में  समवत रहना
यहीं  जीवन  का  सबके  मूल
विषम समय में लहलहा  कर
यहीं बता रही  वैजयंती  फूल ।।

©बिमल तिवारी “आत्मबोध”
     देवरिया उत्तर प्रदेश

©बिमल तिवारी “आत्मबोध” #वैजयंती

#Journey

CK JOHNY

माला

read more
तुमने फेरी मेरे नाम की माला। 
मैंने किस्मत ही तेरी फेर दी। 
तुमने कर में माला थामी
मैंने हाथ तुम्हारा थाम लिया। 
उस उस को उबारा भवसागर से 
जिसने भी हृदय से मेरा नाम लिया। 
सुबह शाम भजन सुमिरन का
नेक नियति से पूरा जिसने काम किया। 

बी डी शर्मा चण्डीगढ़  माला

Bodhy

#माला

read more
माला पियोदी है ,प्रेम की..
गुलाब की ख़ुश्बू ईत्र सी, रुहू की है..
उन्हें तो पहेना दी,
मुझे पेहेनाना बाकी है

-Bodhy #माला

Vrishali G

माला

read more
एक माला तुझ्या आठवांची 
मनात चमकून जाते 
आणि आयुष्यच माझे 
जणु क्षणार्धात 
उजळून जाते माला

CK JOHNY

माला

read more
तुमने फेरी मेरे नाम की माला। 
मैंने किस्मत ही तेरी फेर दी। 
तुमने कर में माला थामी
मैंने हाथ तुम्हारा थाम लिया। 
उस उस को उबारा भवसागर से 
जिसने भी हृदय से मेरा नाम लिया। 
सुबह शाम भजन सुमिरन का
नेक नियति से पूरा जिसने काम किया। 

बी डी शर्मा चण्डीगढ़  माला
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile