Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नहरे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नहरे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नहरे.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Sahil Bhardwaj

#अच्छेदिन अच्छे दिन चाहते है अच्छी रातें चाहते है ये जो ला सके हम ऐसी सरकार चाहते है.. शिक्षित आवाम चाहते है #nojotohindi #हिंदुस्तान #sahilbhardwaj

read more
अच्छे दिन चाहते है
अच्छी रातें चाहते है
ये जो ला सके
हम ऐसी सरकार चाहते है..

शिक्षित आवाम चाहते है
समझदार हुक्मरान चाहते है
भ्रष्टाचार मिटा सके
हम ऐसा सुशासन चाहते है..

पक्की सड़कें चाहते है
बहती नहरें चाहते है
आवाम को दिखे
हम ऐसा विकास चाहते है.. #अच्छेदिन

अच्छे दिन चाहते है
अच्छी रातें चाहते है
ये जो ला सके
हम ऐसी सरकार चाहते है..

शिक्षित आवाम चाहते है

Sunita D Prasad

#yqdidi #yqpowrim #yqpowrimo # मैं,नदी की धारा... मैं, उन्मुक्त पवन-सी अपने उद्गम से जब बहना आरंभ हुई बिना रोक-टोक के

read more


मैं,
उन्मुक्त पवन-सी 
अपने उद्गम से 
जब बहना आरंभ हुई 
बिना रोक-टोक के
ऊँचे से ऊँचा पर्वत भी 
तब अपने 
तेज प्रवाह से
नाप गई।
..........
...........
क्योंकि शायद 
मेरा तो अपना 
कभी कोई अस्तित्व
था ही नहीं..ना..।
---सुनीता डी प्रसाद💐 #yqdidi #yqpowrim #yqpowrimo
# मैं,नदी की धारा...

मैं,
उन्मुक्त पवन-सी 
अपने उद्गम से 
जब बहना आरंभ हुई 
बिना रोक-टोक के

Ravendra

भारतीय किसान परिषद द्वारा आयोजित की गई किसान गोष्टी  रविवार को नवाबगंज विकासखंड के अंतर्गत बाबा परमहंस की कुटी पर एक किसान सभापति का आयोजन #न्यूज़

read more
mute video

एक इबादत

सफ़र पर हूँ आज अपने वतन के अलमस्त शहर के हाँ सही सुना अलमस्त शहर यानि की बेफिक्री का शहर जहां लोग बेफि़क्र होकर बिंदास जीवन जीते है राजस #फिलहाल

read more
आज सुबह होगी मेरी देश के अलमस्त शहर में...
अलमस्त यानि...बेफिक्री का शहर!

तो चलो बीकानेर में सूर्य उदय के साथ 
एक कप चाय पिया जायें किसी नुक्कड़
 पर बैठकर.. सफ़र पर हूँ आज अपने वतन के अलमस्त शहर के
हाँ सही सुना अलमस्त शहर 

यानि की बेफिक्री का शहर जहां लोग बेफि़क्र होकर 
बिंदास जीवन जीते है

राजस

Poonam Ritu Sen

मिलन की आस में अब एक ही राग गुनगुनाती हूँ इस पूनम का अमावस कब खत्म होगा हर रात चुपके से ताकती हूँ अपने चन्द्र को किसी दिन वो भी तो मुझे देख #Moon #Challenge #yqdidi #myname #पूनम_का_अमावस

read more
मिलन की आस में अब एक ही राग गुनगुनाती हूँ
आखिर इस पूनम का अमावस कब खत्म होगा

( पूरी कविता कैप्शन में पढ़ें )
 मिलन की आस में अब एक ही राग गुनगुनाती हूँ
इस पूनम का अमावस कब खत्म होगा

हर रात चुपके से ताकती हूँ अपने चन्द्र को
किसी दिन वो भी तो मुझे देख

Divyanshu Pathak

# 8 पंक्तियों की रचना कर प्रतियोगोता में भाग लें। #yqbaba #yqdidi #yqpoetry #tmkosh 🏵️ Collab करने के बाद कमेंट में Done लिखें। 🏵️ कमेंट में #YourQuoteAndMine

read more
जो कभी लहलहाती उम्मीदों की
फ़सल का आशियाना हुआ करता था।
आज आधुनिकता की अंधी दौड़ में शामिल होकर
न शहर हुआ और न गाँव ही रह गया ।
भाई दूज गोधन पूजा दिवाली या हो होली का त्योहार ।
सब लोग मिलकर  एक साथ मनाते थे कभी ।
आज गाँव तो क्या परिवार भी साथ नही मनाते ।
सबको लगता है विकास हुआ है ।
मुझे लगता है विनास हो गया ।
जिसे मैं रोक न पाया रोक न पाया।

 # 8 पंक्तियों की रचना कर प्रतियोगोता में भाग लें।
#yqbaba #yqdidi #yqpoetry
#tmkosh
🏵️ Collab करने के बाद कमेंट में Done लिखें।
🏵️ कमेंट में

HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

ज़िद्दी ठहरे ये ज़ख़्म गहरे

read more
सुनो, मेरी उदासी    महज़ ज़ख्म नही यारा ,अब नासूर बन चुका है।
तेरे बिन जीना तो दूर ,तेरे बिना रहना सोच कर ही ये दिल मरहूम बन चुका है।।
फफ़कूँ ,रोऊँ या गिड़गिड़ाऊँ, कुछ समझ नही आता,
कैसे तुझे समझाऊँ कि तू मेरा जहाँ ही नही बल्कि सारे आने वाले लम्हों का सुकून बन चुका है।।।

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】 ज़िद्दी ठहरे ये ज़ख़्म गहरे

Juhi Grover

कविता छिपा लेती है राज़ यों गहरे,
पल-पल लगाये भी जायें चाहे पहरे।

जीवन की हर सच्चाई लिख जाये,
कल्पना का हर अंश सहज ही लहरे।

झूठ न कभी भी कुछ भी छिप पाये,
लगा लो चाहे लाखों चेहरों पे चेहरे।

सबको सुन जाये, सबको दिख जाये,
बन जाये चाहे कोई भी अन्धे- बहरे।

यादें चाहे हो दर्द भरी या फिर रंगीली,
कविता पढ़ लगे पल वो सब सुनहरे।

जीवन का हर हर पहलू ज़ाहिर हो,
चाहे आकर मौत भी इस पर ठहरे। #अंश 
#गहरे 
#पहरे 
#सुनहरे 
#चेहरे_पे_चेहरे 
#विश्वकवितादिवस 
#yqhindi 
#bestyqhindiquotes

Abhineet Sharma

की जख़्म बहुत गहरे है, तभी तो आज हमारे भी दो चहरे है। बाहर से ख़ुशियाँ दिखती है, मगर अंदर ख़ामोशी के पहरे है। जख़्म बहुत गहरे है, जख़्म बहुत गहरे #शायरी #coldnights

read more
की जख़्म बहुत गहरे है,
तभी तो आज हमारे भी दो चहरे है।
बाहर से ख़ुशियाँ दिखती है,
मगर अंदर ख़ामोशी के पहरे है।
जख़्म बहुत गहरे है, जख़्म बहुत गहरे है।

©Abhineet Sharma की जख़्म बहुत गहरे है,
तभी तो आज हमारे भी दो चहरे है।
बाहर से ख़ुशियाँ दिखती है,
मगर अंदर ख़ामोशी के पहरे है।
जख़्म बहुत गहरे है, जख़्म बहुत गहरे

Narendra Yadav

जिनके चहरे पर हसी होती हैं उनके जख्म काफी गहरे होते हैं। #लव

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile