Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हिंदुस्तान पाकिस्तान Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हिंदुस्तान पाकिस्तान from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हिंदुस्तान पाकिस्तान.

    PopularLatestVideo

Aniket Sen

वो पाकिस्तान के बिना हिंदुस्तान को अधुरा मानने वाले,

दिल में शांती, सुलह और अमन रखते थे।


व्यक्तित्व इतना अटल था उनका कि,

पड़ोसी को दुनियाँ के नक़्शे से हटाने का भी दम रखते थे।
 #श्रधांजलि #अटलविहारीवाजपेयी #अटलजी #हिंदुस्तान #पाकिस्तान #हारनहींमानूँगा #yqdidi #ifyoulikeitthenletmeknow

Brijesh Dubey

युद्ध की कलावधी: ३ मई १९९९ से २६ जुलाई १९९९ यह युद्ध कश्मीर के कारगिल जिले लड़ा गया था हिंदुस्तान पाकिस्तान के बीच। इस युद्ध में भारत के ५०० #बात #kargilvijaydiwas

read more
#KargilVijayDiwas मरकर भी तिरंगे की शान बचाई थी,
देश की आन के खातिर कईयों ने जान गवाई थी।

लड़के युद्ध बड़ा उन्होंने दुश्मन को पीछे खदेड़ा था,
लड़े थे तीन महीनों तक तब जाके विजय पताका लहराई थी।

रंग लहू का चड़ा था धरती पर,
मा भारती ने अपने लाल खोए थे।

रोई थी कितनी माये कितनी मांगे उजड़ी थी,
सीमा पार जाने कितनी लशे बिखरी थीं।

शत शत नमन उन वीरो को सीमा पर काल के संघ सोते है,
ना जाने किस पल कुर्बान होना पड़े वो जान
हथेली पर रखकर सीमा पर खड़े होते है। युद्ध की कलावधी:
३ मई १९९९ से २६ जुलाई १९९९
यह युद्ध कश्मीर के कारगिल जिले लड़ा गया था हिंदुस्तान पाकिस्तान के बीच।
इस युद्ध में भारत के ५००

तुषार"आदित्य"

मैं सरहदों में बैठकर जो कर रहा हूँ। मैं ज़िंदा होके जीतेजी जो मर रहा हूँ। मैं हूँ वही ज़मी का सीना फाड़ता हूँ। मैं हूँ वही जो देश पूरा पालता हू #हिंदुस्तान #किसान #पाकिस्तान #खालिस्तान

read more
मैं सरहदों में बैठकर जो कर रहा हूँ।
मैं ज़िंदा होके जीतेजी जो मर रहा हूँ।
मैं हूँ वही ज़मी का सीना फाड़ता हूँ।
मैं हूँ वही जो देश पूरा पालता हूँ।

वो कहता है मैं गैर और बेईमान हूँ।
पाकीस्तां या की कोई खालिस्तान हूँ।
मैं देश का किसान हूँ,हाँ!मैं देश का किसान हूँ।

मैं हूँ वही जो दौड़ता,रगों में हिंदुस्तान की
मैं हूँ वही जो जोड़ता,किस्म हर ईमान की।

मैं तो वही हर,कौम जिसको मानती है बेसबब
मैं तो वही हर,ज़ात जिसको जानती है बेसबब।

मैं शून्य हूँ,मैं हूँ शतक मैं ही सकल ब्रह्मांड हूँ।
मैं देश का किसान हूँ,हाँ!देश का किसान हूँ। मैं सरहदों में बैठकर जो कर रहा हूँ।
मैं ज़िंदा होके जीतेजी जो मर रहा हूँ।
मैं हूँ वही ज़मी का सीना फाड़ता हूँ।
मैं हूँ वही जो देश पूरा पालता हू

Harshita Dawar

OPEN FOR COLLAB✨ #ATहरनफ़रतकेपीछे • A Challenge by Aesthetic Thoughts! ♥️ Collab with your soulful words.✨ • Must use hashtag: aesthetic #yqbaba #YourQuoteAndMine #yqhindi #jazzbaat #aestheticthoughts #yqaestheticthoughts

read more
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
हर नफ़रत के पीछे
मेरे परचम लहराया तिरंगा रहा

ख़ून का रग लाल होकर भी दिल श्वेत रग सा क्यू रहा
वस्ल ए रात अकेली रही कश म कश में आवाम कहती रही

हम एक होकर भी एक नहीं ये मतबेद आवाम से क्यू रहागिर बाट ते रही
हिंदुस्तान पाकिस्तान के ख़ून के रंग एक होकर किसने फैलाया फसाद दिलो मे अलग अलग गुणों में हालात तरसते रहे

मुल्क किसका डरती  सेहमी धरती की मिट्टी को सरहदों पर बाट ते रहे
कुछ वहीं रेह गए, कुछ यहीं रह गए ,दिलो की कहानी अधूरी कुछ पूरी ,कुछ अंतिम दम भर्ती अपनों की फ्रिक , अपनों का ज़िक्र इन दोनों को नई रिश्तों की नीव जमाती रही

कमाल के रुतबे से जीते है कितने मुल्क कहीं अंग्रेज़ कही हिन्दू कहीं मुस्लिम कहीं बेगली कहीं कोई कहीं कोई कितने कितने बरसों सेदियो की तलाश क्या पूरी करती रही,
एकता से अनेकता का भाषण देते सासदे थकती रही

मेल मिला से मिलता है जुड़ना , चाहत के परिंदे भी उड़ते मुल्कों मुल्कों की सरहदें भी पार करते रहे
क्या उनकी भी यात्रा ने लेना पड़ता है, पर्चा दाखि ली होने का, विश्वास के घात के सफ़र मे चलते सफेद ख़ून के नक़ाब पोश कुछ दरिंदों का जवाब लेते रहे

कब खत्म होगा ये प्रण हम भी करते रहे
मुद्दे बनते रहे, चिराग जलते रहे

एक नई कहानी एकता की तलाश करते रहे
प्रेम के प्रतीक की ज्योति जलाते रहे
 OPEN FOR COLLAB✨ #ATहरनफ़रतकेपीछे 
• A Challenge by Aesthetic Thoughts! ♥️
Collab with your soulful words.✨  

• Must use hashtag: #aesthetic

Rupesh Kumar Sahu.

मैं हिंदू हरो रानी तै मुसलमान मै हवंव हिंदुस्तान में तैहा पाकिस्तान मैं हवव राजा हिंदुस्तानी तै रानी पाकिस्तानी

read more
mute video

Vikas Khandelwal ( Raman )

रावी ओर व्यास के तट पर
बैठे है 
बेफ़िक्र होकर
हिन्दुस्तान और पाकिस्तान #हिन्दुस्तान#पाकिस्तान
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile