Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बंदगी क्या बंदगी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बंदगी क्या बंदगी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बंदगी क्या बंदगी.

    PopularLatestVideo

Shayar E Badnaam

कहीं अदाओं में छलकती शर्मिंदगी, 
कहीं निगाहों में दहकती दरिंदगी, 
सभी दिशाओं में फैली गंदगी, 
ये कैसा नशा और काहे की बंदगी, 
महकती फिज़ाओं में बेहेकती ज़िन्दगी.... #बेहकती_ज़िन्दगी #दरिंदगी #शर्मिंदगी #गंदगी #नशा #बंदगी

Prabhu Kishore Sharma ( शर्मा जी)

सभी को मयस्सर नही जिंदगी ,
 आसान नहीं होती बंदगी ,
 दुआ तब ही होगी कुबूल ,
 जब दिल से साफ करो गंदगी ।

- प्रभु किशोर शर्मा (शर्मा जी) #बंदगी

संजीव निगम अनाम

सूफियाना हो मिजाजी,रूह निकले शेर है
यूं लगे हर लफ्ज़ में,हो खुदा का नूर है।

जो लबो से बात निकली,उस खुदा का शुक्रिया।
और चर्चा मै तुम्हारी,बंदगी मशहूर है। #बंदगी

maher singaniya

बंदगी...

read more
डर सबको लगता है पर  थक गई हूं सबको जवाब देते देते,
अब मौन रहना है...

थक गई हूं सबकी परवाह करते करते,
अब लापरवाह होना है...

थक गई हूं सबको समझाते समझाते,
अब नासमझ बनना है...

थक गई हूं किसी के खोने के डर से,
अब बेखौफ होना है...

थक गई हूं खुद को सही साबित करके,
अब गलत होना है...

थक गई हूं रोते रोते,
अब बस इंसान है...

जिंदगी खुदा की देन है,
अब बस उसकी बंदगी में ही जीना है...

©maher singaniya बंदगी...

vimlesh Gautam https://youtube.com/@jindgikafasana6684

इश्क़ ए सदायें तो तलबगार है
इश्क़ ए तो बहार दिल यार है..

किधर खोजिए इश्क दीदार है
जिधर देखिए इश्क हमराज है

बताओ जरा तलब इश्क़ की है
उधर देखिए  इश्क  इंतजार है

जरा  सोचिए  इश्क़  बेकरार है
इधर  देखिए  इश्क  दिलदार है

लबों  पे  नज़्म चाहत  महक है
इधर  देखिए  दिल  में  प्यार है

अभी तो दिलों की दास्तां बनीं हैं
अभी  यार तो दिल से मनुहार है

जिधर देखिए इश्क ए बेजार है
इधर देखिए  इश्क ए बीमार  है

इश्क मेहरबान खुदा हो गया है
इधर देखिए  इश्क  आधार  है।।

विमल सागर

©vimlesh Gautam https://youtube.com/@jindgikafasana6684 #बंदगी

Parasram Arora

बंदगी.....

read more
ढूंढ  रहे है  भटक रहे हैँ
उसको पाने क़े लिए हम  मचल रहे है
बादल से. गिरते हुए कतरे
सागर मे वज़ूद अपनाकई  दिनों से ढूंढ रहे है
जिन   कतरो ने पा लिया अपना वज़ूद
वे   लहरें  बन कर  सागर मे ठाठे   मार  रहे है
दीये की लौ  तेज हवाओं से संघर्ष  कर रही है
जबकि  पतंगे खुदकशी  का  मन बना रहे हैँ
खुदा का  नूर  ज़ब से  देखा है  हमने
हम उसकी   बंदगी  मे सिर अपना झुका  रहे है

©Parasram Arora बंदगी.....
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile