Nojoto: Largest Storytelling Platform

New प्रश्नावली Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about प्रश्नावली from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, प्रश्नावली.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Vin's Bansode

वार्तेत काय वार्ता झाली दुःखाला साजेल काय दुःख सजली
कैक प्रश्नांचे अजून उलगडे नाही उघडे पुस्तक का झिजली

प्रत्येक क्षण अंधारात वळतो उजेळास पाऊल थांबली
घडून जाते सहज काहीतरी गुंतली श्वास ही खैर कसली

प्रश्न तसे नव्हे जीथे मी गुंतलो नजरेत तू काय साठली
समजून घे अवघड उत्तरांचे म्हणणे प्रश्नांनी ही थैमान घातली #प्रश्नावली

Juhi Grover

शब्दों की प्रश्नडोरी में उलझा जीवन मरण समान हो जाता है,
जीवन नाम की पाठशाला में उत्तर पुस्तिका ही खो जाती है,
असमंजस में पड़े हम विचारहीन बस भविष्य को निहारते हैं,
ज़िन्दगी मृत्यु भूत,वर्तमान,भविष्य से कोसों दूर हो जाती है।

प्रश्न प्रश्न ही रहते हैं ,उत्तर के कभी आस पास हो नहीं पाते हैं,
हम कभी किसी को, कभी किसी को कोसने में लगे रहते हैं,
अपनी ही वास्तविकता से तो बस दूर बहुत दूर‌ निकल जाते हैं,
जीवन क्या है,मरने के बाद भी हमेशा विचारहीन रह जाते हैं।

खुद को ही खोजने का प्रयास पूर्ण रूप से विफल हो जाता है,
प्रश्नावली का बोझ असहनीय तो है,जीवन स्वार्थी हो जाता है,
क्यों करें उत्तर की खोज, ज़रूरत का हर प्रश्न तो हो जाता है,
उत्तर जानने के प्रयास के बिना जीवन मरण व्यर्थ हो जाता है।

यों ही मानवता दिन रात स्वार्थ में डूब रही है, लक्ष्य खो गया,
प्रश्नोत्तर ढूँढना कुछ संवेदनाओं से प्रेरित होकर ही हो पाता है,
जीते जी अर्थहीन समाज में जीवन तो अब अलोप हो ही गया,
बस जीवन जीने से पहले ही ज़िन्दा लाश होकर रह जाता है।  #प्रश्नडोरी 
#मानवता 
#प्रश्नावली 
#असमंजस 
#असहनीय 
#विचारहीन 
#yqhindi 
#bestyqhindiquotes

Prashant Agarwal Kavi

जितनी भी हों आपके जीवन में प्रश्नावली, है दुआ हो जाएं सारी हल वो इस दीपावली। आपको दीपोत्सव की हार्दिक मंगल कामनाएं। www.kavisammelanindia. #कविता #nojotophoto

read more
 जितनी भी हों आपके जीवन में प्रश्नावली,
है दुआ हो जाएं सारी हल वो इस दीपावली।

आपको दीपोत्सव की हार्दिक मंगल कामनाएं।

www.kavisammelanindia.

Harshita Dawar

#pen #MyThoughts #words poetry #power #yqdidi #yqbaba Written by Harshita ✍️ ✍️ #jazzbaat खुद को इतना तराशें। क़लम को ताक़त बना लो। पुरनवि

read more
Written by Harshita ✍️ ✍️
#Jazzbaat
खुद को इतना तराशें।
क़लम को ताक़त बना लो।
पुरनविरम ना लग जाएं।
मेरी आखिरी कलाम पर।
बस कुछ कर जाएं।
खुद की जांगीर पर।
बस ये क़लम।
कमाई मैंने।
प्रश्नावली।
में ना ।
सम्मपन्न हो।
बस समर्पण।
मेरा पन्नों पर हो। #pen #mythoughts #words #poetry #power #yqdidi #yqbaba 
Written by Harshita ✍️ ✍️
#Jazzbaat
खुद को इतना तराशें।
क़लम को ताक़त बना लो।
पुरनवि

Kulbhushan Arora

Dedicating a #testimonial to थोइबी🍀 अगर आपने *प्रश्नावली* जी के chitchat Session को नहीं पढ़ा है...यकीनन आपने बहुत कुछ Miss किया है। जब भी

read more
प्रश्नावली जी 
सदर प्रणाम🙏🏼🙏🏼😍😍🙌🙌 Dedicating a #testimonial to थोइबी🍀 
अगर आपने *प्रश्नावली* जी के chitchat Session को नहीं पढ़ा है...यकीनन आपने बहुत कुछ Miss किया है।
जब भी

Vijay Tyagi

dedicated n inspired by Sister SHWETA SANJEEV GUPTA बहन आज की तुम्हारी रचना "क्यों" से प्रेरित हो ये रचना लिखी है... मैं इतना सक्षम तो नही #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqdada #yqhindi #yqquotes #maasharatti #माशारत्ती

read more
"यों"
जब जल के भीतर भी सुलगे चिंगारी
शान्त मन में बैठा रहे ज़्वार यों 
शब्द न ही शून्य,न ही शिथिल है
मौन रहकर भरे हुंकार यों 

काया मिथ्या माना,शोषित भी जाना 
जगदृष्टया हेतु बना आकार यों 
जग माया ही है और भक्ति भी 
चले माया से ही जग-संसार यों 

ये दर्द नहीं है इस दर्द को समझो 
है ये कर्मो का फलिचार यों 
हद की हद को हद में समझो तो
हद हो जाती स्वीकार यों dedicated n inspired by Sister SHWETA SANJEEV GUPTA 
बहन आज की तुम्हारी रचना "क्यों" से प्रेरित हो  ये रचना लिखी है... मैं इतना सक्षम तो नही

Juhi Grover

चारपाई पे बैठते ही मुझे ख़्याल अाया, याद तेरा ही हिसाब बेहिसाब आया, सवाल हल करने में तुम तो माहिर थे, हमें तेरा भी न ही कोई जवाब आया। तेरे अ #yqdidi #YQPaaji #yqquotes #panjabi #yqchallenge #manja

read more
ਮੰਜੇ ਤੇ ਬੈਠਦਿਅਾਂ ਮੈਨੂੰ ਖ਼ਿਅਾਲ ਅਾੲਿਅਾ,
ਯਾਦ ਤੇਰਾ ਹੀ ਹਿਸਾਬ ਬੇਹਿਸਾਬ ਅਾੲਿਅਾ,
ਸੁਅਾਲ ਹੱਲ ਕਰਨ ਵਿੱਚ ਤੂੰ ਤਾਂ ਮਾਹਿਰ ਸੀ,
ਸਾਨੂੰ ਤੇਰਾ ਵੀ ਨਾ ਹੀ ਕੋੲੀ ਜਵਾਬ ਅਾੲਿਅਾ।
ਤੇਰੇ ਅਾਪਣੇ ਮਸਲੇ ਸਨ, ਮੇਰੇ ਅਾਪਣੇ ਸਨ,
ਫਿਰ ਵੀ ਵਿਚਾਰ ਨਾ ਕੋੲੀ ਨਾਯਾਬ ਅਾੲਿਅਾ,
ਕੱਲਿਅਾਂ ਬੈਠੇ ਨਹੀ ਹੱਲ ਹੁੰਦੀ ਪ੍ਰਸ਼ਨਾਵਲੀ,
ਮੈਨੂੰ ਤੇਰਾ ਹੀ ਖਿਅਾਲ ਵਾਰ ਵਾਰ ਅਾੲਿਅਾ। चारपाई पे बैठते ही मुझे ख़्याल अाया,
याद तेरा ही हिसाब बेहिसाब आया,
सवाल हल करने में तुम तो माहिर थे,
हमें तेरा भी न ही कोई जवाब आया।
तेरे अ

Ganesh Singh Jadaun

हमारे धर्मग्रंथ श्रीमद्भागवत गीता और श्रीरामचरितमानस में जीवन की हर समस्या का समाधान मिलता है। गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने मोह और इच्छाओं के #पौराणिककथा

read more
जीवन की बहुत सी समस्याओं का हल हमें हमारे धर्मग्रंथों से मिलता है।
इसलिए हमें अपने धर्मग्रंथों पर श्रद्धा और विश्वास रखना चाहिए।

©Ganesh Singh Jadaun हमारे धर्मग्रंथ श्रीमद्भागवत गीता और श्रीरामचरितमानस में जीवन की हर समस्या का समाधान मिलता है।
गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने मोह और इच्छाओं के

Vibha Katare

मेरा नाम जैसे ही HR ने पुकारा, मैंने अपना डिग्री और सर्टिफिकेट का पोथा उठाया । इंटरव्यू रूम ने प्रवेश किया थोड़ी डरी सहमी सी लेकिन अपने डर को #Challenge #yqdidi #YourQuoteAndMine #पहलाइंटरव्यू

read more
 उन दिनों की बात है, पिछले दशक की ही जब अखबार के पन्नों पर हर दूसरे दिन श्री नारायण मूर्ति जी और नंदन निलखानी जी के चर्चे छपा करते थे। हर दूसरा बच्चा बारहवीं उत्तीर्ण कर इंजीनियरिंग में दाखिला लेना मुनासिब समझता था, किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का सपना सजोये। मेरा भी एक बहुराष्ट्रीय बैंक के IT शाखा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए इंटरव्यू होना था। पहले दो चरणों में तकनीकी ज्ञान की परीक्षा होने के बाद अंतिम चरण था HR के साथ। मेरे प्रथम इंटरव्यू के अंतिम चरण का विवरण कुछ इस प्रकार है..
अनुशीर्षक में पढ़ें 🙏 मेरा नाम जैसे ही HR ने पुकारा, मैंने अपना डिग्री और सर्टिफिकेट का पोथा उठाया । इंटरव्यू रूम ने प्रवेश किया थोड़ी डरी सहमी सी लेकिन अपने डर को

Kulbhushan Arora

ये लगभग मुझ जैसे उत्तर देने वाली, मेरे अंतर्मन से जुड़ी है। कूझसे यही सवाल पूछता तो 90% उत्तर यही होते। तन्हा हैं सब, घर हो की महफिल हो, तन #yqdidi #yqquotes #yqinspiration #yqinterviews #yqकुलभूषण

read more

















    








 ये लगभग मुझ जैसे उत्तर देने वाली, मेरे अंतर्मन से जुड़ी है। कूझसे यही सवाल पूछता तो 90% उत्तर यही होते।
तन्हा हैं सब, 
घर हो की महफिल हो,
तन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile