Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बयानों Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बयानों from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बयानों.

    PopularLatestVideo

Ek villain

#भड़काऊ बयानों पर ध्यान दें सरकार #friends #Society

read more
देश के 5 राज्यों में फिलहाल विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेजी है चुनाव तो बस्ती में नेताओं की जुबान खूब से चल रही है अक्सर उन्हें वक्त मर्यादा की रेखा लाकर हते स्पीच यानी भड़काऊ या नफरत ही भाषण की श्रेणी में आ जाते हैं जिससे सामाजिक सौंदर्य बिगड़ता है इस बीच सियासी गलियारों तक सीमित नहीं है कोई अन्य मंत्री ऐसा भाषण खूब दिया जा रहे हैं बीते दिन हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में शामिल हुए कुछ लोगों के पहली धारा धर्म जाति और भाषा आदि आधारों पर विभिन्न समुदाय के बीच शत्रुता और दुर्व्यवहार चलाने को दंडनीय बताती है दूसरी धारा किसी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुंचाना या उसे अपमानित करने को डंडे यह कहती है विचित्र बात यह है कि पिछले कई दशकों से एक समुदाय विशेष के नेता खुलकर दूसरे समुदाय के देवी-देवताओं प्रतीकों और ग्रंथ आदि का सम्मान करते रहे इंटरनेट मीडिया पर इस के आसन के उदाहरण एक समुदाय विशेष के नेता खुलेआम धमकी देते हैं कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा ली जाए तो वह क्या क्या कर सकते हैं दुख की बात यह है कि ऐसे बयानों पर प्रशासन ने न्यायपालिका कम ध्यान नहीं देते और देते भी है तो उन्हें अनसुना कर अपेक्षा कर देते हैं इससे हॉट स्पीच की स्थान मिलता है तभी ऐसा बयान बार-बार दोहरा जाते हैं

©Ek villain #भड़काऊ बयानों पर ध्यान दें सरकार

#friends

सौरभ अश्क

#MomentOfTime #💔दर्द # तुमसे कहूँगी तो तुम मानोगे नहीं #अल्फाज_ए_मुकाम #बयानों

read more
हम तुम्हें तुम्हारी सौख के मायने हैं
रुख्सत भी होंगे तुम्हारी ही सौख से

दर्द से नाराजगी फिर कैसी हमारीं
दर्द तो तुम्हारे मायने से ही मिलते हैं #MomentOfTime 
#💔दर्द 
# तुमसे कहूँगी तो तुम मानोगे नहीं 
#अल्फाज_ए_मुकाम 
#बयानों

Sarbjit sangrurvi

बताओ कैसे तोड़ लाता, तारे आसमानों से। ना सीखा सबक संगरूरवी जिस ने कोई, मेरे जारी किये बयानों से। जिस को मेरी कोई क़दर नहीं, क्या मतलब मेरे न #philosophy #ਜੀਵਨ

read more
बताओ कैसे तोड़ लाता,
तारे आसमानों से।
ना सीखा सबक संगरूरवी जिस ने कोई,
मेरे जारी किये बयानों से।
जिस को मेरी कोई क़दर नहीं,
क्या मतलब मेरे नुक़सानों से।

©Sarbjit sangrurvi बताओ कैसे तोड़ लाता,
तारे आसमानों से।
ना सीखा सबक संगरूरवी जिस ने कोई,
मेरे जारी किये बयानों से।
जिस को मेरी कोई क़दर नहीं,
क्या मतलब मेरे न

Sarbjit sangrurvi

देते ना जबाब कभी, मेरी मुस्कानों का। फेसबुक पे जारी किये, जारी किये बयानों का। परवान हैं मुझे उसकी, शर्तें सभी संगरूरवी, रहता इंतजार हमें, उ #ਜੀਵਨ

read more
देते ना जबाब कभी,
मेरी मुस्कानों का।
फेसबुक पे जारी किये,
जारी किये बयानों का।
परवान हैं मुझे उसकी, शर्तें सभी संगरूरवी,
रहता इंतजार हमें, उसके फरमानों का।
तैयारी सारी कर डाली हमने,
रहता है इंतजार हमें  इम्तिहानों का।
@©®✍️ सरबजीत संगरूरवी

©Sarbjit sangrurvi देते ना जबाब कभी,
मेरी मुस्कानों का।
फेसबुक पे जारी किये,
जारी किये बयानों का।
परवान हैं मुझे उसकी, शर्तें सभी संगरूरवी,
रहता इंतजार हमें, उ

Peeyush Umarav

#Jindagi #Life #Love #ham #Busy #Khuda #SelfMotivation कभी तालीम को तजुर्बा बना कर, कभी तजुर्बे को तालीम बना कर, कभी मसरूफियत में खुद को भ

read more
मन की शांति ....... #NojotoQuote #jindagi #life #love #ham #busy #khuda #selfmotivation 

कभी तालीम को तजुर्बा बना कर,
कभी तजुर्बे को तालीम बना कर,
कभी मसरूफियत में खुद को भ

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

सजाकर हम वफ़ा देखो दुकानों में नहीं रखते । सुनों यह दिल की है दौलत मकानों में नहीं रखते ।।१ तुम्हारी आरजू क्या है बता दो आज तुम मुझको । वफ़ा #शायरी

read more
सजाकर हम वफ़ा देखो दुकानों में नहीं रखते ।
सुनों यह दिल की है दौलत मकानों में नहीं रखते ।।१

तुम्हारी आरजू क्या है बता दो आज तुम मुझको ।
वफ़ा की पाक बातों को बयानों में नहीं रखते ।।२

हमारे देश के नेता करें प्रतिदिन सुनों सेवा ।
मगर अपने कभी बेटे जवानों में नहीं रखते ।।३

 नहीं भुगतान कल करना पडे अपने हिसाबों से ।
 सुनों वह भी कभी बातें बयानों में नहीं रखते ।।४

बहुत ही कान के कच्चे हमारे देश के बच्चे ।
कभी नेताओं की वह बात कानों में नहीं रखते ।।५

बुरा क्या है भला क्या है तुम्हें कैसे बताये वह ।
तुम्हें तो कैश कल करना खज़ानों में नही रखते ।।६

अगर उनको यकीं हो यह कि कुर्सी छूट जायेगी ।
सुनों फिर वह कहीं बातें बहानों में नहीं रखते ।।७

वही सच्चे सिपाही है वतन की राह में देखो ।
कभी भी जो यहाँ तलवार म्यानों में नहीं रखते ।।८

अगर वह चाहता तुमको प्रखर तो बात ये सुन लो ।
कभी तस्वीर को तेरी तहखानों में नहीं रखते ।।

२०/०३/२०२३    -       महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR सजाकर हम वफ़ा देखो दुकानों में नहीं रखते ।
सुनों यह दिल की है दौलत मकानों में नहीं रखते ।।१

तुम्हारी आरजू क्या है बता दो आज तुम मुझको ।
वफ़ा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile