Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पताशे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पताशे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पताशे.

    PopularLatestVideo

Dimika2sister

"विवाह की रस्में" अंक -1 भाग-3 जैसे ही मैं थाली उठाने के लिए आगे बढ़ती हूं देखती हूं, उसमें कुछ गुड़ और पताशे भी रखे होते है मेरे दिमाग म #bolteshabddimika

read more
"विवाह की रस्में" 
अंक -1 भाग-3

जैसे ही मैं थाली उठाने के लिए आगे बढ़ती हूं 
देखती हूं, उसमें  कुछ गुड़ और पताशे
 भी रखे होते है मेरे दिमाग मे एक विचार आता हैं
जहाँ से थाली टकराने का डर था ।
वहाँ उस तरफ मैने गुड़ सरका दिया। 
ओर इस तरह बिना किसी टकराहट के सारी थालियां उठाली। 
ओर ऐसा लग रहा था जैसे बड़ी सी परीक्षा उतीर्ण कर चुकी हूं।
सब लोग देखकर प्रशंसा करने लगे मेरी ननदे तालियां बजाने लगी।
एक-एक को हाथ जोड़कर नीचे झुक-झुक 
कर प्रणाम करने से मेरे पैरो में बहुत दर्द हो चुका था।

 मैं अब इतनी थक चुकी थी कि अब मैं किसी को
 देखकर मुस्कुरा भी नही पा रही थीं।
फिर मुझे कहा गया कि दूसरी पोशाक पहन लीजिये।
 आपके नाचने की रस्म हैं।
मुझे नाचना बहुत पसन्द हैं, 
पर अभी तो जैसे मेरे हाथ पैर ही नही उठ रहे थे।
जैसे तैसे रस्म को पूरा किया ।
अब खाना आ चुका था।
  लगा अब कुछ जान आ जायेगी । "विवाह की रस्में" 
अंक -1 भाग-3

जैसे ही मैं थाली उठाने के लिए आगे बढ़ती हूं 
देखती हूं, उसमें  कुछ गुड़ और पताशे
 भी रखे होते है मेरे दिमाग म

शुभी

पताशे, पानीपुरी, पुचका, नाम तेरे हिस्से आता है, ज़रा सा जिक्र हो तेरा, तो मुंह में मेरे पानी आता है. पानीपुरी का नाम सुन, जाने इनको क्या हो #Funny #yqbaba #Dimri #yqdidi

read more
गोलगप्पे खाने का हुनर यहाँ सबको कहाँ आता है,
दस्ताने उतारो भईया, मैल का स्वाद नही आता है. 
(check caption)
 पताशे, पानीपुरी, पुचका, नाम तेरे हिस्से आता है,
ज़रा सा जिक्र हो तेरा, तो मुंह में मेरे पानी आता है.

पानीपुरी का नाम सुन, जाने इनको क्या हो

Insprational Qoute

आज नीर सुदा बरसाओ री, कोई मंगल गीत गाओ री, खिल पताशे औऱ छुआरे, आज कोई बटवाओ री, जन्मदिन हमारी didu का, कोई हर्ष बेला सजाओ री, मन हर्षित मनवा #Happiness #yqbaba #yqdidi #testimonial #हैप्पीबर्थडे #ऋतुशी #Nishakamwal

read more
....... आज नीर सुदा बरसाओ री,
कोई मंगल गीत गाओ री,
खिल पताशे औऱ छुआरे,
आज कोई बटवाओ री,
जन्मदिन हमारी didu का,
कोई हर्ष बेला सजाओ री,
मन हर्षित मनवा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile