Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सेवार्थ महाकोश Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सेवार्थ महाकोश from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सेवार्थ महाकोश.

    PopularLatestVideo

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

जो संकट की घड़ी में
देश पड़ोस को छलते हैं
ऐसे लोग हर शहर में
स्वार्थ के कोख में पलते हैं

©Anushi Ka Pitara #स्वार्थ #स्वार्थी 

#Nofear

Raja Kiran

मेरी स्वार्थ के विषय पे कुछ लाइनें मेरी_कलम_से✍️😅 #स्वार्थ#स्वार्थी#सेल्फीस #विचार

read more
हम सभी जानते हैं की हम और आप कितने स्वार्थी हैं
तो इस विषय पे मैंने कुछ लाइनें लिखी हैं जो है...
हम स्वार्थी...✍🏻राजा किरण

जब काम निकलवाने की बात आती है
तो हमें उस काम में माहिर व्यक्ति की याद आती है।
ना चाहते हुए भी मीठे बोल,
उस व्यक्ति के सामने बोली जाती है। 

मगर यह घड़ी ज्यादा देर टिक ना पाती है, क्योंकि...
काम निकल जाने के बाद हमें दूसरे काम के लिए
 किसी और व्यक्ति की याद आती है।

बस यही तो हममें स्वार्थ कहलाती है।

©Raja Kiran मेरी स्वार्थ के विषय पे कुछ लाइनें
#मेरी_कलम_से✍️😅
#स्वार्थ#स्वार्थी#सेल्फीस

DrRavikirti Didwania

पाखंड भरे परिवेश में 
लोगो के मन के द्वेष में 
सेवा का यही मोल है 
सबको लगे कोई लोभ है 

जो काम करे लोभ में 
वो तोले सबको क्षोभ में 
तू सेवार्थ बन बस त्याग कर 
समाज का विकास कर ।

तूने ठानी है रक्षा की 
बात न कर व्यवस्था की 
तू सेवा कर तू सेवा कर ।

चाहे हँसते हो साथी तुझपे 
काम से जो फिरते छुपते 
करते चाहे सवाल बेतुके 
तू ही सोच तू क्यों रुके ?

तेरा तो परमार्थ यही है 
जीवन का सत्यार्थ यही है 
तू सेवार्थ बन बस त्याग कर 
समाज का विकास कर । #ravikirtikikalamse 
#सेवार्थ

V.sharma

स्वार्थ और दोस्ती #स्वार्थ #Dosti #ज़िन्दगी

read more
mute video

Monika Kashyap

जब प्रेम में मोह आ जाये ।
तो प्रेम स्वार्थ बन जाता हैं। #स्वार्थ

Adv. saras shivanujaa

स्वार्थ

read more
प्यार तो प्यार होता है...
वक़्त और हालात का हवाला दे ,
के जो दूर चला जाए,
वो प्यार नहीं बस,
 स्वार्थ होता है...(सरस.k) स्वार्थ

Deepak Kumar

 #स्वार्थ

Dhananjay(dhanuj) Sankpal

_#कवी'धनूज.
विश्वास संपादन करणारा
एक दिवस विश्वासघात जरूर करणार..
कारण
स्वार्थाच्या कुलूपाला विश्वासघाताची चावी
कधीनकधी लावलीच जातेच.

©Dhananjay(dhanuj) Sankpal #स्वार्थ

Pratibha Chaudhry (PC)

स्वार्थ #कविता

read more
इतना भी स्वार्थ किस काम का 
जब एक middle class इंसान 
दुनिया भर के संघर्ष कर के 
पहचान हासिल कर खुद को top
 का इंसान बना चुका होता है 

और तब स्वार्थ को याद आता है
 ये मेरे काका के ताऊ के दोस्त के
चाचा का बेटा बेटी,भांजा या भतीजी है,
मेरे class का ही चुपचाप रहने वाला 
back bencher था,
किसी social site के group
में किसी topic पे जबरदस्त बहस हुई थी,
कभी,मैं इसके प्यार में पड़ते पड़ते रह गया था
या यूं कहो प्यार में पड़ ही गया था

सवाल ये नही की आप संघर्ष को 
कितना जानते हो
सवाल ये है आप उस समय कहा
थे जब संघर्ष,संघर्ष कर रहा था
और उसे आपकी जरूरत थी
क्यों की उसे पता ही नही था 
की सामने वाला ना प्यार है
ना ही दोस्त है 
वो है तो है सिर्फ स्वार्थी है
जिसका हर वो इंसान दोस्त है
प्यार है जिसके पास पैसा बेशुमार है

©প্রতিভা চৌধুরী (PC) स्वार्थ

Rashmi singh raghuvanshi "रश्मिमते"

कभी कोई आपका अपना

नहीं होता;

ये तो केवल एक भ्रम है 

खुद को स्वार्थ से 

जोड़े रखने का।

©rashmi singh raghuvanshi #स्वार्थ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile