Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ठंडी बयार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ठंडी बयार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ठंडी बयार.

    PopularLatestVideo

Aacky Verma

फाल्गुन की ठंडी बयार लेके रंग अबीर लाल मस्तो की टोली निकली जिनकी मस्त मस्त चाल फाल्गुन की ठंडी बयार ....2 चोली भीगे दामन भीगे भीगे तेरा सारा #Poetry #happyholi #HoliPoetry #holishayari #aackyshayari

read more
फाल्गुन की ठंडी बयार
लेके रंग अबीर लाल
मस्तो की टोली निकली
जिनकी मस्त मस्त चाल
फाल्गुन की ठंडी बयार ....2
चोली भीगे दामन भीगे
भीगे तेरा सारा अंग
रंगो से तर करदो सबको
रहे ना कोई बेरंग
फाल्गुन की ठंडी बयार ...2

www.aackyshayari.in फाल्गुन की ठंडी बयार
लेके रंग अबीर लाल
मस्तो की टोली निकली
जिनकी मस्त मस्त चाल
फाल्गुन की ठंडी बयार ....2
चोली भीगे दामन भीगे
भीगे तेरा सारा

Akanksha Srivastava

नित जीवन मे प्यास अनोखी मेरी आँखों मे है झलकती मन से छलकती दिल से दहकती है कैसी ये सत्ताईस की कहानी तृष्णा मेरे जीवन की ना तरुवर की छावं सुह #कविता #WalkingInWoods

read more
नित जीवन मे प्यास अनोखी मेरी आँखों मे है झलकती
मन से छलकती दिल से दहकती
है कैसी ये सत्ताईस की कहानी
तृष्णा मेरे जीवन की ना तरुवर की छावं सुहाए
हाय ना कलियों की मुस्कान लुभाए
उफ़्फ़ ये ठंडी बयार सताए
हाय ये बरखा मुझको कितना तड़पाये
है कैसी ये सत्ताईस की कहानी
मोड़ मेरे जीवन की दुख और वेदना से उभरती
नित जीवन की प्रभात अनोखी 
बनके पहेली है वो चहकती 
उफ़्फ़ कभी मन को बहकाती कभी दिल को रूलाती
हाय कैसी है ये सत्ताईस की कहानी!

©Akanksha Srivastava नित जीवन मे प्यास अनोखी मेरी आँखों मे है झलकती
मन से छलकती दिल से दहकती
है कैसी ये सत्ताईस की कहानी
तृष्णा मेरे जीवन की ना तरुवर की छावं सुह

Kulbhushan Arora

Hello hello... Tring tring tring... Hello June.... इस बार जल्दी आना मानसून, मई ने इस बार इतना झुलसाया है, 49 डिग्री तक पारा पहुंचाया है, को #yqdidi #yqquotes #yqकुलभूषण #yqमानसून #yqवर्षा

read more
प्रिय जून,





जल्दी ला मानसून  Hello hello...
Tring tring tring...
Hello June....
इस बार जल्दी आना  मानसून,
मई ने इस बार इतना झुलसाया है,
49 डिग्री तक पारा पहुंचाया है,
को

Sunita D Prasad

#yqdidi #yqpowrimo #बादल के दिल में छेद..💐 बादलों के दिल में भी यकीनन एक छेद है.... एक दर्द का रिश्ता शायद उसने भी संभाल रखा है, तभी ज

read more
बादलों के दिल में भी 
यकीनन एक छेद है....
एक दर्द का रिश्ता शायद
उसने भी संभाल रखा है,
तभी जब घटाएँ छा जातीं हैं 
और ठंडी बयार बहती है
तो उसकी पीड़ा रिसने लगती है
ठंडी-ठंडी,नन्हीं-नन्हीं बूँदों में
एक आह की तरह
अंबर से बरसने लगती है
झार-झार....।
किसी की याद में
वो भी रोने लगता है 
ज़ार-ज़ार....
तड़पता है गरजता है
और उसकी तड़प की गूंज
धरती तक भी आती है            
वो बिजलियाँ भी चमकाता है
जो कौंधती तो वहाँ हैं          
पर आग                        
धरती के सीने में लग जाती है
और कुछ वृक्ष तक                   भींग जाती है
धूँ-धूँ कर जलने लगते हैं            और झर-झर
उफ्फ्!क्या मंज़र होता है           नदी-नाले बहाने 
उसकी उदासी का..।                लगती है....
दूर-दूर तक                             देखकर ये नज़ारा
उसके आँसुओं में                    आप भी यकीनन 
सब........                             कह ही उठेंगे कि
धुंधला सा जाता है                   हाँ,बादलों के दिल में भी
उसके आँसुओं की नमी से         कहीं एक छेद है...।।
धरती भी अंदर तक                 💐सुनीता डी प्रसाद💐  #yqdidi #yqpowrimo #बादल के दिल में छेद..💐 


 बादलों के दिल में भी 
यकीनन एक छेद है....
एक दर्द का रिश्ता शायद
उसने भी संभाल रखा है,
तभी ज

Supriya Garg Kapoor

मेरा शहर शहर जो मेरा घर है इसका अलग ही अन्दाज़ है कोने में बहती नदी है बीच में घंटाघर की आवाज़ है चहल क़दमी करते सुबह #Nojotochallenge #mypassion #hindipoetry #expressions #hindiwriter #MeraShehar

read more
 मेरा शहर

शहर जो मेरा घर है 
इसका अलग ही अन्दाज़ है 
कोने में बहती नदी है 
बीच में घंटाघर की आवाज़ है 

चहल क़दमी करते सुबह

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

'शुभ संध्या' 💐💐💐💐💐 इस भागदौड़ की जिंदगी में शांत मन हर एक इंसान की चाहत है। शांत मन ठहरे हुए पानी की तरह होता है। जैसे शांत झील या सरोवर, इस #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #अभिव्यक्ति_challenge #अभिव्यक्ति_challengeठहराहुआपानी

read more
ठहरा हुआ पानी  जिन्दगी की  सीख देता है,
दुख की  एक  कंकड़ भी  सह नहीं  पाता है,
तुरन्त ही विचलित हो  तरंगें उत्पन्न करता है,
अपनी उद्वेग को कभी भी रोक नहीं पाता है।

ठहरा हुआ पानी हलचल बर्दाश्त नहीं करता,
अपनी सारी  गंदगियों को  सतह पर लाता है,
बहता हुआ  पानी  बिलकुल  स्वच्छ  होता है,
ऐसी स्वच्छता दूर से  तल तक नज़र आता है।

हमें अपने दिल दिमाग को बहते हुए रखना है,
बहते स्वच्छ पानी से  सबकी प्यास बुझानी है,
अगर ठहर गया तो  इसमें गंदगी  जम जाएगी,
दिल में बेचैनी को अनवश्यक रुप से बढ़ाएगी। 'शुभ संध्या' 💐💐💐💐💐
इस भागदौड़ की जिंदगी में शांत मन हर एक इंसान की चाहत है।
शांत मन ठहरे हुए पानी की तरह होता है।
जैसे शांत झील या सरोवर, इस

Nirmala Jangid

#Nojoto #kvidhala #Poetry #hindinama #कविताओं_की_गलिया आज मैं अपनी कलम के साथ कविता की गली से गुज़र रही थी, तभी कुछ मनचले शब्दों ने सीटी बजाई

read more
 #nojoto #kvidhala #poetry #hindinama #कविताओं_की_गलिया
आज मैं अपनी कलम के साथ
कविता की गली से गुज़र रही थी,
तभी कुछ मनचले शब्दों ने सीटी बजाई

Anita Saini

रेगिस्तान की ख़ासियत जानते हैं क्या है..? ये जो है कंचन सी बालू रेत स्वभाव से भी सोना ही है एकदम खरा सोना..! जानते हैं कैसे..? सूर्य देव कि #yqbaba #YourQuoteAndMine #yqrestzone #collabwithrestzone #yqrz #rzpictureprompt #rzpicprompt1903

read more
रेगिस्तान की ख़ासियत 
जानते हैं क्या है..?

अनुशीर्षक में पढ़ें रेगिस्तान की ख़ासियत 
जानते हैं क्या है..?
ये जो है कंचन सी बालू रेत
स्वभाव से भी सोना ही है
एकदम खरा सोना..!

जानते हैं कैसे..?
सूर्य देव कि

Unconditiona L💓ve😉

🌺━━━⸙..जन्मदिवस मुबारक हो..⸙━━━🌺
  ----------------------------

शरद पूर्णिमा में चमकता आसमां की चांद सी
वृक्ष  की  शाखा  में  खिले फूल सदाबहार सी

सूरज  से सुबह  की निकलती सुनहरी धूप सी
कोरे  कागज  पर सुंदर बिखरती अल्फ़ाज़ सी

जीवन में दीप-ज्योत्स्ना  की  मधुर सौंगात सी 
जीवन में ढलती सांझ की खूबसूरत सिंदूरी सी

तपती धूप में  छाया  तेरी चन्दन की ठंडक सी
तमस निशा  में 'सतत जलती दीप प्रकाश सी'

इस जन्मदिवस मेरी यहीं  दुआएं कबूल हो कि
मिले तुम्हें प्रेम-मान-खुशियाँ अंनत आकाश सी — % &  卐    卐卐卐                                                           卐    卐卐卐
卐 .  卐  .                              ॐ

Unconditiona L💓ve😉

卐 卐卐卐 卐 卐卐卐 卐 . 卐 . ॐ

read more
🌺━━━⸙..जन्मदिवस मुबारक हो..⸙━━━🌺
  ----------------------------

शरद पूर्णिमा में चमकता आसमां की चांद सी
वृक्ष  की  शाखा  में  खिले फूल सदाबहार सी

सूरज  से सुबह  की निकलती सुनहरी धूप सी
कोरे  कागज  पर सुंदर बिखरती अल्फ़ाज़ सी

जीवन में दीप-ज्योत्स्ना  की  मधुर सौंगात सी 
जीवन में ढलती सांझ की खूबसूरत सिंदूरी सी

तपती धूप में  छाया  तेरी चन्दन की ठंडक सी
तमस निशा  में 'सतत जलती दीप प्रकाश सी'

इस जन्मदिवस मेरी यहीं  दुआएं कबूल हो कि
मिले तुम्हें प्रेम-मान-खुशियाँ अंनत आकाश सी — % & 卐    卐卐卐                                                           卐    卐卐卐
卐 .  卐  .                              ॐ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile