Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सदियां मोहब्बत आवे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सदियां मोहब्बत आवे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सदियां मोहब्बत आवे.

    PopularLatestVideo

Nishank Pandey

जंजीरों में तो मैं पहले से था,
तुमने तो बस बेड़ियां बदली है..

अपने किस्से के किरदार बदले,
मेरे किस्से की कड़ियां बदली है...

@@@@

मेरे बदलने से ताज़्जुब हो क्यों,
देखो तो, सारी दुनिया बदली है..

दो-चार साल ही कुछ बीते तुम्हारे,
मेरी तो जैसे सदियां बदली है...

©Nishank Pandey #सदियां

#Rahul

वो क्या जाने सदिया भी कम पड़ जाती है गहरे जख्मों को भुलाने में ।।
और कई लोगो को तो कोई फर्क ही नहीं पड़ता ।
किसी को गम के भेट चढ़ाने में। #सदियां

Manmohan Dheer

सदियां

read more
दुनिया सिले भी तो तुम्हें सदियां हो चुकी
हमसे मिले भी तो तुम्हें सदियां हो चुकी
मुस्तफ़ा तुम तो कहते थे कि तुम साथ हो
ये बात कहे भी तो तुम्हें सदियां हो चुकी
बिक रहा है बाज़ार में जो कह कर गए थे
वो सामान भेजे भी तो तुम्हें सदियां हो चुकी
लौट भी आओ देखो कि दुनिया बची हुई है
कहीं हो बताये भी तो तुम्हें सदियां हो चुकी
पता नहीं हम तुम्हें पहचान पाएंगे या नहीं
पर हमें देखे भी तो तुम्हें सदियां हो चुकी 
धीर से मिलो तुम वो बात करना चाहता है
किसी से मिले भी तो तुम्हें सदियां हो चुकी सदियां

'मनु' poetry -ek-khayaal

mute video

SarkaR

देखा है हमने इंतजार में सदियां बीते हुए,
कुछ गुलाब सिर्फ किताबों में सुख जाते है।।

#RohitRaj. . . ✍️

©dilsekalamtak #सदियां

#Rose

maher singaniya

सदियां गुज़र गयी...

read more
डर सबको लगता है पर  सदियां गुज़र गयी किसी को अपना बनाने में,
मगर एक पल भी न लगा उन्हें हमसे दूर जाने में...
लोगो की सजिशों का रंग उनपे ऐसा छाने लगा,
के उसके बाद तो हम उन्हें अपना दुश्मन नज़र आने लगे...
हम फिर भी हसते रहे उनके जुल्मों को सह कर भी,
धीरे धीरे उनके सितम सह कर हमे मजा आने लगा...
जब थक गए हमारी रूह तक को तड़पा कर वों,
तब वो धीरे धीरे हमसे दूर जाने लगे...
ये गम, तन्हाई, दर्द और यादों के साये,
ये सब तोहफा हमने उनसे ही है पाए,
मेरी गलती सिर्फ इतनी सी थी के मैं वफादार निकला,
जितने दिल से की उनकी मोहब्बत में उतना
ही बड़ा गुन्हेगार निकला...!!

©maher singaniya सदियां गुज़र गयी...

Shaikh Imran

समझा है कौन वक़्त की रफ्तार का मिजाज
लम्हों में कट गई सदियां
शबाब की #सदियां #शबाब #की

Nidhi Gupta

सदियां गुज़र गयी। #शायरी

read more
तेरी गलियों में कभी मेरी शामें  हुआ करती थी।
आज बिना दीदार के सदियां गुज़रती जा रही है।।
मेरी बाहों में जो अपने सपने संजोया करती थी।
आज मेरी ज़िंदगी से रुख्सत होती जा रही है।।


- निधि गुप्ता सदियां गुज़र गयी।

Deepak "New Fly of Life"

#सदियां-ए-नाता #शायरी

read more
कड़कती धूप में!
शीतल छाँव बन रहे हो!!
ठिठुरती ठंड में!
गर्म अलाव बन रहे हो!!
बुनते हैं आशियां!
तिनके तिनके से पंछी जैसे!!
लगता है सदियों से!
तुम बन के शब्द!
मेरी गज़ल बुन रहे हो!!!

©Deepak Bisht #सदियां-ए-नाता

Amit Kumar Singh

सदियां नहीं गुजारनी यहां।

read more
इतना क्यों सिखाए जा रही हैं ज़िन्दगी....
हमें कौन सी सदिया... गुजारनी हैं यहां सदियां नहीं गुजारनी यहां।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile