Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गुराँस नानी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गुराँस नानी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गुराँस नानी.

    PopularLatestVideo

Sital

लालि गुराँस।

read more
 लालि गुराँस।

sourabh

❤️प्यारे नाना, नानी #RajasthanDiwas

read more
#RajasthanDiwas तुम हो कि कुछ कहते नहीं और तुम्हारी यादे है कि शोर मचाती हैं
बिताए बचपन के पल संग बाबू वो बाते आज भी होती है
क्यू ये तस्वीर कुछ कहती नहीं और तुम्हारी तन्हाई है कि खूब सताती है
तुम्हरे प्यारे मुस्कुराते चहरे की ननी मुझको याद आती है
                                       
                                           ~100rab

©sourabh 100rab ❤️प्यारे नाना, नानी

मनुस्मृति त्रिपाठी

नारी और नाली

read more
पानी और स्त्री एक समान
जितने बड़े घर में रहती हैं उतनी ही साज़ सज्जा के साथ पेश की जातीं हैं
पर कुछ भी हो एक वक़्त के बाद
नारी और नाली एक ही नज़र आती हैं,,नर्गिस बेनूरी नारी और नाली

Anamika Nautiyal

अहा ! रे मुखड़ी मेरी बुराँसी कु फूल 😂 #pnphindi #pnpabhivyakti #pnpabhivyakti8 #rainbows #अनाम_ख़्याल #रात्रिख़्याल #बुराँश

read more
मैं बनकर तितली बैंगनी फूलों की खुशबू चुराना चाहती हूँ
मैं नीले-आसमानी आकाश में बादलों पर उड़ना चाहती हूँ 

दूर खड़ी उन अडिग हरी-भरी चोटियों के शीर्ष तक, 
कभी संकरी घाटियों के चक्कर लगाना चाहती हूँ

मैं लेकर कुछ पीली गुनगुनी धूप हथेली में,
अपने साँवरे चेहरे पर मल देना चाहती हूँ।
मैं यूँ ही कभी अपने बालों को आज़ाद कर,
हवा की नारंगी धुन पर थिरकना चाहती हूँ।

लाल सोंधी माटी की भीनी-भीनी सुगंध 
ताउम्र अपने जेहन में बसा लेना चाहती हूँ।
मैं चुराकर सातों रंग इंद्रधनुष के ज़िंदगी के
कैनवास पर चित्रकारी करना चाहती हूँ 

कुछ ख़्वाब पल रहे हैं दिल के किसी कोने में, 
उन ख़्वाबों को मैं हकीकत बनाना चाहती हूँ। 

उफ़्फ़ नादाँ दिल  क्या-क्या सोचता है,
मैं तो फ़कत अनाम रहना चाहती हूँ। 
अहा ! रे मुखड़ी मेरी बुराँसी कु फूल 😂

#pnphindi #pnpabhivyakti #pnpabhivyakti8 #rainbows #अनाम_ख़्याल #रात्रिख़्याल #बुराँश

ankit study क्लासेस23

कभी थे राजा रानी हो गए आज पानी पानी #ज़िन्दगी

read more
mute video

indu mitra

हर नारी में झांसी की रानी

read more
हे नारी ना बनी रह तू अबला
आंसू पी ना सह अत्याचार,
माना कि हृदय है तेरा, करुणा
और प्रेम का भंडार,
लेकिन निज गौरव निज सम्मान की रक्षा को
रहना है तत्पर तुम्हें
चाहे लेना पड़े चंडी अवतार,
हर नारी में है झांसी की रानी
नहीं कोई है अबला  लाचार
उठो , लड़ो निज गौरव के लिए
ये है अब समय की पुकार। हर नारी में झांसी की रानी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile