Nojoto: Largest Storytelling Platform

New का रास्ता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about का रास्ता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, का रास्ता.

    PopularLatestVideo

Anchal Godiyal (shine writer)

मंजिल का रास्ता

read more
मंजिल का रास्ता कभी इतना आसान नहीं होता 
 इसे पाने के लिए कभी कुछ खोना परता है तो कभी कुछ बोना परता है मंजिल का रास्ता

अभिव्यक्ति और अहसास -राहुल आरेज

घर का रास्ता

read more
घर का रास्ता घर का रास्ता
सरपट दौडती जिंदगी घर का रास्ता भुल गयी,
सौंधी  मिट्टी के कच्चे  की वो सुगंध एसी बाले कमरे  मे दब गयी, घर का रास्ता

Sudha Bhardwaj

#घर का रास्ता

read more
घर का रास्ता  फिर से बदलने को है...
मेरे घर का रास्ता।
नया पता,नया पडोस।
होता है ऐसा कुछ खास लोगो के साथ।
जिनके साथ की जरुरत है हर कहीं।
फिर से बदलने को है...
मेरे घर का रास्ता।
नया पता,नया पडोस।

सुधा भारद्वाज"निराकृति"
विकासनगर उत्तराखण्ड #घर का रास्ता

Prakash Aditya

##घर का रास्ता #कविता

read more
घर का रास्ता वो खट्टी -मीठी यादें, वो खूबसूरत सी हरियाली, 
भूल गया तू ,अब मेरा जीवन है शून्य, है बिल्कुल खाली ।
क्या बताऊँ तूझे ,दिल का तेरे दिल से है वास्ता, 
यकीन नहीं होता, तू भूल गया अपने घर का रास्ता ।। ##घर का रास्ता

Ravikesh Kumar Singh

mute video

Health Is Wealth DK

जिन्दगी का रास्ता #विचार

read more
mute video

Yaara Pathan

घर का रास्ता #Yaara

read more
घर का रास्ता  मै ता उम्र सफर करता रहा चट्टानों पर
मेरी मंजिल मेरे घर के रास्ते में थी
@Yaara घर का रास्ता  #yaara

POETICPOOJA

मेरे घर का रास्ता

read more
घर का रास्ता कही अनकही बात होती थी।
चिडियों की गूंज से सुरुआत होती थी।
माँ की चाय रोटी तैयार होती थी।
जाना होता था पढ़ने बडी दूर,पापा की साईकिल तैयार होती थी।
लम्बा होता था रास्ता , पर पापा के साथ हर मुश्किल आसान होती थी।
मेरे घर का रास्ता एक ईठलाती राह होती थी।
आज अरसे बाद उस रास्ते पर चल रही हूं।
ऊंची ऊंची ईमारत अब उस रास्ते की शान होती है।
नहीं आयेगा ओ रास्ता जो हमारी जान होती थी।



 मेरे घर का रास्ता

Manish Lavaniya

मंजिल तक का रास्ता

read more
सीधी राह पर चलकर कोई ज्यादा आगे नही जाता,
ओर रिस्क से डरने बाला कभी मंजिल को नही पाता।
जरूरत पड़े तो घूमो चलो औऱ भागो ,
मंज़िल मिले ना मिले 
मंजिल का रास्ता जरूर मिलेगा। #NojotoQuote मंजिल तक का रास्ता

"Happy Jaunpuri"

#घर का रास्ता

read more
घर का रास्ता ज़िन्दगी शुरू ही किए थे,
कि मिल गए अनगिनत रास्ते,
कुछ पर चला भी,
याद भी रहे कुछ,
पर भूल भी गए,
इतनों के बीच भूलता नहीं मैं,
वो गाव की पगडंडी,
लहलहाती फसलें,
वो फूल सरसों के,
खलिहान चने के,
दोनों के बीच वो सड़कें कीचड़ से भरी...
चलने पर वृक्ष भी अपनी मौजूदगी जता देते..
भले भूल जाऊं मैं खुद को,
पर न सकूंगा वो रास्ता घर का...
©Happy Jaunpuri" #घर का रास्ता
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile