Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हरीतकी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हरीतकी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हरीतकी.

    PopularLatestVideo

Jyotish Jha

( Loosing life for some one is easy, Living one's own life for mom is hard) Every mother's deserve a better daughters and the son's. Engli #English #Hindi #MothersDay #bhojpuri #maithili #nepali #drjyotishwrites

read more
"Mom" is fashion, 
"माँ" is emotions and only
"आमा" deserves all my expressions
Now-a-day's nibba+nibbi 
Dies for their loves
But guess what 
I can live my whole life 
because of you "माई"🙏
 ( Loosing life for some one is easy, 
Living one's own life for mom is hard)
Every mother's deserve a better daughters and the son's.
#Engli

parihari

हरीपरी

read more
कसम की कसम है कसम से
तुमसे ही मोहबत हो गई  है फिर से
अब नही होगे जुदा इस दिल से
कसम की कसम है कसम से हरीपरी

अभिमन्यु कुमार

राजनीति बन गई नर्तकी #nojotophoto

read more
 राजनीति बन गई नर्तकी

Abhishek Kumar 2710

हकीकी मोहब्बत #Love

read more
जिसको देखने भर से मोहब्बत पूरी हो जाए,

उसे पाने और अपना बनाने के सपने कोई क्या सजाए।

©Abhishek Kumar 2710 हकीकी मोहब्बत
#Love

Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma

ईमानदारी लोगों कहानी# रातकी बातकहानी

read more
एक बार की बात है कि एक परिवार था वो सब ईमानदार थे।
उनके घर में गरीबी का बसेरा था और उनका जीवनयापन बड़ी
मुश्किल से होता था कभी कभी तो भूखे पेट सो जाते थे क्योंकि जो तनख्वाह मिलती थी वो तो महीने के अंत से पहिले ही ख़तम हो जाती थी क्यों की कम तनख्वाह मिलती थी अब एक रात की बात थीं की उस दिन रात को उनके घर में चोर घुस आया उसने सोचा कि ये पुलिसवालों का घर है तो यहां बहुत सारा माल मिलेगा क्योंकि पुलिसवाले तो घूसखोर होते हैं और पकड़ में आ भी गया तो दे ले कर रफा दफा हो जायेगा, ये सोच कर उस रात को वो घर में घुसा उसने देखा कि जो उसने सोचा कि मैने सोचा ऐसा कुछ नहीं है तभी उसे आवाज आई कि मां मुझे भूख लग रही है और वो रोने लगा मां ने कहा कि बेटा अब तो रात हो गई है कल तुझे खाना खिला दूंगी और पानी पिला कर सुला देती हैं और भगवान को कहती हैं कि क्या ये ईमानदार होने की सजा है
पर फिर भी हम खुश हैं जो करता है अच्छा करता है ये सुन और देख कर उस चोर का मन पसीजने लगा घबराहट में उससे सामान छूट गया ये आवाज़ सुन कर दोनो पति पत्नी बाहर आ गए देखा तो वो चोर उसके पाव में गिर पड़ा और कहने लगा आज से तू मेरी बहन है ये सामान है वो तू रख ले और बच्चो को खाना खिला और ये जो धन है उनसे उनका पालन पोषण कर पर उस महिला ने मना कर दिया कि अगर हमें बेईमानी का धन कमाना होता तो आज हमारे पास बहुत पैसा होता हमें नहीं चाहिए तब उस पति ने उसका चेहरा देखा तो हक्का बक्का रह गया कि ये वहीं चोर है जिसको पुलिस को तलाश थी और इनाम था तब उस महिला ने कहा कि तुमने मुझे बहन कहा है तो बात मानो ये गलत काम छोड़ दो तब उसने वचन दिया कि में ये गलत काम छोड़ दूंगा तब उसके पति को बोला की मुझे अरेस्ट कर ले चलो और उसे जेल ले गए और उससे पूछा तो उसने बताया कि जब ये परिवार ईमानदारी से भूखे रहकर जीवन बिता सकते है तो में क्यों नहीं इसलिए मैने आत्मसमर्पण किया और कहा इन्हे इनकी ईमानदारी का इनाम मिलना चाहिए जिसने मेरा हृदय परिवर्तन कर दिया

©Chandrawati Murlidhar Sharma ईमानदारी लोगों कहानी# रातकी बात#कहानी

अजनबी

# पॉलिथिन का रोकथाम # कीटनाशक दवाओं का रोकथाम prithvi हरीभरी

read more
                कविता नंबर= 2
शीर्षक : मातृभूमि का जीवन दान 

आओ हम सब मिलकर एक प्रण करें,
कीटनाशक पदार्थ को रोके हरी खाद का प्रयोग करे।
सभी लोगो को देना होगा इसका ध्यान,
तभी मिलेगा हमारी मातृभूमि को जीवन दान।
सभी तरफ हरियाली होगी,
हम सब के जीवन में तभी खुशिहाली होगी।
आओ हम सब मिलकर एक प्रण करें,
कीटनाशक पदार्थ को रोके हरी खाद का प्रयोग करे।।
बूढ़े बच्चे और जवान,
पॉलिथिन को रोको तभी दिखेगा सुंदर खेत खलिहान।
नदियां नालो को देखो तुम,
घर का कूड़ा कचरा इधर उधर न डालो तुम। 
हम सब की ये जिम्मेदारी है,
हमने तो शुरू किया है अब तुम्हारी बारी है।
परिवर्तन के साथ जागरूक  करना भी जरूरी है,
नई नवेली पीढ़ी को महत्व बताना भी जरूरी है।
आओ हम सब मिलकर एक प्रण करें,
कीटनाशक पदार्थ को रोके हरी खाद का प्रयोग करे।             # पॉलिथिन का रोकथाम
# कीटनाशक दवाओं का रोकथाम
#prithvi 
#हरीभरी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile