Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मकैको रोटी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मकैको रोटी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मकैको रोटी.

अंकित कुमार''अनुरंजन

रोटी रोटी 🍞 रोटी #कविता

read more
mute video

Sushma Mohan Pandey

#रोटी रे रोटी.... #कविता

read more
mute video

Rupak Kumar

रोटी की लालच ही देते हैं सब
 रोटी खाया की नहीं 
कोई पूछने वाला नहीं है।
कुछ दिन से भूखा ही सो रहा हूं। 

 साहब पेट का सावल है 
कुत्तों से भी छीनकर रोटी खाना पड़ता है 
बड़े लोगों की क्या बात करूं
उनके पालतू जानवर भी क्या क्या खाते है
यही सोच के शर्मिंदा होता हूं ।

ये कोई बिता हुआ समय का कहानी नहीं 
ये आज के ही समय की बात है साहब । #feather #रोटी🍪 #रोटी

Bhupendra Maury Bhupendra Maury

रोटी🍞 ही रोटी #PoetInYou

read more
हारना नहीं रोटी खाने से अधिक समय रोटी बनाने में लगता हैं रोटी बनाने से अधिक समय रोटी कमाने में लगता हैं रोटी कमाने से अधिक समय रोटी उगाने में लगता है

अत. खुश हो कर रोटी खाएं और शुक्रिया अदा करें रोटी कमाने वाले का बनाने वाले का और उगाने वाले का🌹

©Bhupendra Maury Bhupendra Maury रोटी🍞 ही रोटी
#PoetInYou

RITIK RAJPUT

#रोटी देखो रोटी का नसीब

read more
कुछ तो है इन रोटीयो की कहानी भी
नही तो इतना लम्बा सफ़र न कर के कोई आया होता
रोटी ने ही शहर बुलाया व रोटी ने ही पटरी पर सुलाया
देखो रोटी का नसीब 
किसी के पास रोटी आता व कोई रोटी के पास जाता
तो कोई रोटी को फेकता 
देखो रोटी का नसीब..😥🙏🙏
                                 रोटी का मतलब सिर्फ रोटी नहीं #रोटी
देखो रोटी का नसीब

Ashok Bairwa

रोटी

read more
जब रोटी नही थी तो 
बहुत भूख लगती थी।।
अब रोटी कमाने लगा तो
भूख ही मर गई।।


                                  ~अशोक बैरवा रोटी

पायल कश्यप

(रोटी )

"ये ही रोटी हैं,
जिसके लिये पिता,
           अपने परिवार के लिए,
           दर दर की ठोकरें,
ओर खून पसीना एक कर देता हैं,
पर कभी उफ तक नही करता,
             बस, दुःख तब होता हैं,
            जब खुद के बच्चे, उनसे कह देते हैं,
 कि तुमने हमारे लिये,
 किया ही क्या हैं।
 
पायल कश्यप। #रोटी

Abhay Shakya

रोटी।

read more
हीरे , मोती इन सबकी मुझे कोई जरूरत न होती।
अगर मिल जाती तेरे हाँथ की रोटी। रोटी।

Mannu Raj Purohit

रोटी #कविता

read more
*रोटी*

पापा से जिद कर पहले बहोत कुछ खा लिया करते थे ,अब जब खुद कमाने लगे तो दो टाइम की रोटी भी टाइम पे नसीब नही होती है।
 
खाना तो पहले माँ के हाथ से खाया करते थे अब तो सिर्फ अपने से पेट भर लिया करते है।

©Mannu Raj Purohit रोटी

Er Rohit Kharta

रोटी

read more
गरीब दिन भर भटकता है रोटी कमाने के लिये
अमीर तो बस अमीर है
वक्त नहीं है उसके पास रोटी भी खाने के लिये

कोई अपनों के लिये मुँह की रोटी भी छोड़ देता है
पर इस दुनिया को क्या कहें
जहाँ कोई रोटी के लिये अपनों को भी छोड़ देता है

किसी को एक रोटी का टुकड़ा जीवनदान सा दिखता है
पर उन लोगों की क्या बात कहें
जहाँ बचा बचाया घर का भोजन कूड़ेदान में फिकता है

©Er Rohit Kharta रोटी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile