Nojoto: Largest Storytelling Platform

New दयानिधे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about दयानिधे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, दयानिधे.

Related Stories

    PopularLatestVideo

santosh singh

शक्ति हमें दो दयानिधे #Flute

read more
mute video

Divyanshu Pathak

शुभतास्तु सदां देवी जयति इच्छित प्रदायिनी। जयति सुखदां स्कंदमाता दिव्यता की दायिनी। हे मंगल करनी दयानिधे माँ संकट सबके हर लेना। शुभता देकर #yqbaba #yqdidi #yqhindi #नवरात्रि #स्कन्दमाता #पाठकपुराण

read more
शुभतास्तु सदां देवी जयति इच्छित प्रदायिनी।
जयति सुखदां स्कंदमाता दिव्यता की दायिनी।

हे मंगल करनी
दयानिधे माँ
संकट सबके हर लेना।
शुभता देकर
मन बुद्धि में
तुम कुण्ठा सबकी
हर लेना। 05 शुभतास्तु सदां देवी जयति इच्छित प्रदायिनी।
जयति सुखदां स्कंदमाता दिव्यता की दायिनी।

हे मंगल करनी
दयानिधे माँ
संकट सबके हर लेना।
शुभता देकर

पण्डित राहुल पाण्डेय

हे दयानिधे ! रथ रोको अब, क्यों *प्रलय* की तैयारी है । ये *बिना शस्त्र का युद्ध* है जो, महाभारत से भी भारी है । कितने परिचित कितने अपने, #Flower

read more
हे दयानिधे ! रथ रोको अब, 
क्यों *प्रलय* की तैयारी है ।

ये *बिना शस्त्र का युद्ध* है जो,
महाभारत से भी भारी है ।

कितने परिचित कितने अपने, 
कितने आखिर यूँ चले गए ।

जिन हाथों में दौलत-संबल, 
सब क्रूर काल से छले गए ।

हे *राघव-माधव-मृत्युंजय*,
पिंघलो ये अर्ज हमारी है ।

ये *बिना शस्त्र का युद्ध* है जो,
*महाभारत* से भी भारी है ।।

जय श्री श्याम प्रभु की...
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

©पण्डित राहुल  पाण्डेय हे दयानिधे ! रथ रोको अब, 
क्यों *प्रलय* की तैयारी है ।

ये *बिना शस्त्र का युद्ध* है जो,
महाभारत से भी भारी है ।

कितने परिचित कितने अपने,

Anita Sudhir

नव वर्ष की शुभकामनाएं गणेश वंदना आधार चामर छन्द 23 मात्रा,15 वर्ण गुरू लघु×7+गुरू ** रिद्धि सिद्धि साथ ले,गणेश जी पधारिये, ग्रंथ हाथ में #HappyNewYear2020

read more
Happy New Year  नव वर्ष की शुभकामनाएं
गणेश वंदना 

आधार चामर छन्द  23 मात्रा,15 वर्ण
गुरू लघु×7+गुरू
**
रिद्धि सिद्धि साथ ले,गणेश जी पधारिये,
ग्रंथ हाथ में धरे ,विधान को विचारिये।
देव हो विराजमान ,आसनी बिछी हुई,
थाल है सजा हुआ कि भोग तो लगाइये।

प्रार्थना कृपा निधान, कष्ट का निदान हो,
भक्ति भाव हो भरा कि ज्ञान ही प्रधान हो ।
मूल तत्व हो यही समाज में समानता,
हे दयानिधे! दया ,सुकर्म का बखान हो ।

ज्ञान दीजिये प्रभू अहं न शेष हो हिये
त्याग प्रेम रूप रत्न कर्म में भरा  रहे।
नाम आपका सदा विवेक से जपा करें,
आपका कृपालु हस्त शीश पे सदा रहे। नव वर्ष की शुभकामनाएं
गणेश वंदना 

आधार चामर छन्द  23 मात्रा,15 वर्ण
गुरू लघु×7+गुरू
**
रिद्धि सिद्धि साथ ले,गणेश जी पधारिये,
ग्रंथ हाथ में

Vikas Sharma Shivaaya'

शनि प्रकोप से सभी व्यक्ति बचना चाहते हैं। जहां शनि को सबसे क्रूर माना जाता है, वहीं इन्हें न्याय के देवता के रूप में जाना जाता है। शनि देव क #समाज

read more
शनि प्रकोप से सभी व्यक्ति बचना चाहते हैं। जहां शनि को सबसे क्रूर माना जाता है, वहीं इन्हें न्याय के देवता के रूप में जाना जाता है। शनि देव को यह उपाधि देवों के देव महादेव ने दी है। शनि देव व्यक्ति को उसके कर्म के अनुसार फल देते हैं। 

शनि बीज मंत्र
ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः।
 
हनुमान जी मंत्र:
ओम नमो हनुमते रुद्रावतराय वज्रदेहाय वज्रनखाय वज्रसुखाय वज्ररोम्णे वज्रनेत्राय वज्रदंताय वज्रकराय वज्रभक्ताय रामदूताय स्वाहा.

मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली अष्टमी को काल भैरव अष्टमी के नाम से जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान काल भैरव का अवतरण हुआ था.  भगवान काल भैरव को भगवान शिव (Lord Shiva) का रुद्र स्वरुप बताया गया है. 

मान्यता है कि भक्तों के लिए काल भैरव दयालु, कल्याण करने वाले और अतिशीर्घ प्रसन्न होने वाले देवता हैं. लेकिन अनैतिक कार्य करने वालों के लिए ये दंडनायक है. इतना ही नहीं, ऐसा भी माना जाता है कि अगर इनके भक्तों का कोई अहित करता है तो उसे तीनों लोकों में कहीं भी शरण नहीं मिलती. 

भगवान भैरव के बटुक भैरव, महाकाल भैरव और स्वर्णाकर्षण भैरव प्रमुख रूप हैं। इनमें से भक्त बटुक भैरव की ही सर्वाधिक पूजा करते हैं। तंत्रशास्त्र में अष्ट भैरव का उल्लेख भी मिलता है- असितांग भैरव, रूद्र भैरव, चंद्र भैरव, क्रोध भैरव, उन्मत भैरव, कपाल भैरव, भीषण भैरव और संहार भैरव।

काल भैरव 7 मंत्र :
1) ॥ ॐ हं षं नं गं कं सं खं महाकाल भैरवाय नम:॥
2) ॐ ह्रीं बटुकाय आपदुद्धारणाचतु य कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं ॐ॥ 
3) ॥ॐ भैरवाय नम:॥
4) 'बटुकाख्यस्य देवस्य भैरवस्य महात्मन:। ब्रह्मा विष्णु, महेशाधैर्वन्दित दयानिधे॥'
5) ॐ ह्रीं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं
6) ॥ऊं भ्रं कालभैरवाय फ़ट॥
7) || ॐ भयहरणं च भैरव: ||

🙏 बोलो मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹

©Vikas Sharma Shivaaya' शनि प्रकोप से सभी व्यक्ति बचना चाहते हैं। जहां शनि को सबसे क्रूर माना जाता है, वहीं इन्हें न्याय के देवता के रूप में जाना जाता है। शनि देव क

Aprasil mishra

************************** पुरुषत्व पुरुष की पीड़ा है या फिर उसका अभिमान प्रभो। निज अन्तर्मन में द्वण्द यही कर दे आकर समाधान प्रभो।। कितनी #ईश्वर #yqhindi #yqquotes #पीड़ा #bestyqhindiquotes #पुरूषत्व #हरिगोविन्दविचारश्रृंखला

read more
     """पौरुषता की व्यथा"""
          ( अनुशीर्षक देखें ) ----


"यह मात्र निजी दृश्य एवं अनुभव के संवेदना की व्यथा का निरूपण है।कुछ संवेदनायें सार्वभौमिक व नैसर्गिक अवश्य हो सकती है, परन्तु प्रत्येक संवेदना प्रत्येक की ही हो यह आवश्यक नहीं।"
     **************************
पुरुषत्व पुरुष की पीड़ा है या फिर उसका अभिमान प्रभो। 
निज अन्तर्मन में द्वण्द यही कर दे आकर समाधान प्रभो।। 
कितनी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile