Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मॉर्डन जमाने की भौजी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मॉर्डन जमाने की भौजी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मॉर्डन जमाने की भौजी.

    PopularLatestVideo

Mukesh Tyagi

#IndianArmy फौजी हूँ मन मौजी हूँ #कविता

read more
mute video

Ekta Tiwari

#Likho मॉडर्न जमाना #शायरी

read more
mute video

VPN

जमाना और जमाने की बेकार सी बातें।

read more
लोग क्या कहेंगे? लोग क्या कहेंगें ये तुम सोंचते रहोगे,

हो बात अच्छी या बुरी

मगर वो तुम्हे हर बार कोसते रहेंगे। जमाना और जमाने की बेकार सी बातें।

PRIYANK SHRIVASTAVA 'अरमान'

जमाने की खुदगर्ज़ियों #जमाना #SAD #poor #गरिबी

read more
mute video

Neelesh neelkanth

गार्डन की कुर्सी #बात

read more
गार्डन की वो सीट आज धूल को समेटे हुए है
जो कभी मुहब्बत की कहानियों में हुआ करती थी
आज उसकी भी कहानी बन गई
ये पहली दफा है जिसमें अकेलापन महसूस हुआ हो गार्डन की कुर्सी

DR. LAVKESH GANDHI

जमाना सोच जमाने की # yqjamana yqsoch# yqbaba yqdidi #

read more
जमाने को 
बदलते बदलते थक गया हूँ अब मैं 
अब खुद को बदलने की बारी है
छोड़ कर अपनी नीति और सोच
जमाने के साथ चलने की बारी है  जमाना
#सोच जमाने की #
#yqjamana #yqsoch#
#yqbaba #yqdidi #

Vikas Kumar

फौजी की टोपी #शायरी

read more
mute video

Aman sharma

फौजी की जिन्दगी #poem

read more
Ink and Pain दर्द होता है, रूह काप उठती है,सांसे 
भी टूट जाती  है। ऐसी होती है एक फौजी की जिन्दगी जिसे दुनिया अन्जान रहती है । फौजी की जिन्दगी

storyteller

फौजी की कहानी

read more
mute video

KVI Shakti singh chouhan

फ़ौजी की जिंदगी

read more
(फौजी की जिंदगी) मैरी कलम से लिखी गई पहली कविता

आज मैं घर से दूर हु
मिल नही सकता अपनो से
हाय !कितना मजबुर हू
नही है यहा आँगन घर का नही कोई मकान है
गूंज रही है आवाजे मानो जैसे कोई कब्रिस्तान है-2
विदा लि थी जब पत्नी से मैंने
भरकर आलिंगन मे गले से लगाया था
कहा लौटकर जल्दी आना ए-फौजी
मैरे दिन तो यादों मे ही बीत जाते है
जैसे सावन मे हरा हो पेड़
और पतजड़ मे पते गिर जाते है-2
गूंज उठी है किलकारीया आँगन मे
बच्चे पिता-जी पिता-जी कहकर बुलाते है
कुछ प्यार इन पर भी बरसा दे
ऐ देश की रक्षा करने वाले
ये तेरे बच्चे प्यार को तरस जाते है -2
ना भाईदुज है ना राखी का त्योहार है
हमे तो आते बस बहिनो के यही पैग़ाम है
सलाम है मैरे चाँद से भाई तुझको तु कितना महान है
तेरे ही कारण आज ये रोशन सारा हिन्दुस्तान है-2
निकला था जब मैं घर से
लगाया था मूझे माँ ने दिल से
मानो उसकी बाहों मे समाया ये सारा संसार है
गिर पड़ते है आंसू मैरे
क्योंकि मुझे आज भी वो बाहों का घेरा याद है-2
कितना प्यार था बापू को मुझसे
अपना हर सुख मुझ पर बलिदान किया
कहा था एक दिन बापू ने मुझसे
नही पता था बैटा मुझको
तु ऐसा बनकर के दिखलायेगा ले आयेगा कलेजा
फाड़कर छाति दुश्मन की अगर कोई
हिन्दुस्तान को आँख दिखायेगा-2
जय हिन्द जय भारत फ़ौजी की जिंदगी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile