Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मोहित नाम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मोहित नाम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मोहित नाम.

Aroush Kumar

@मोहित

read more
Alone  थोड़ा ज्ञान और कुछ किस्मते आप लेना
खामोशी के पीछे का बवंडर भाप लेना,
तजुर्बे की बात  क्या करते हो जनाब !
आने से पहले ज़रा शहर में मेरा नाम जान लेना।

                            @MOHIT @मोहित

Aroush Kumar

@मोहित #PulwamaAttack

read more
#PulwamaAttack     शब्दों को मिठास बनाकर
  दिल जोड़ने का काम करते हैं,
      “ मोहित "नाम है मेरा
  सबको मोह लेने का काम करते है। @मोहित

Aroush Kumar

शब्दों को मिठास बनाकर
  दिल जोड़ने का काम करते हैं,
      “ मोहित "नाम है मेरा
  सबको मोह लेने का काम करते है। #मोहित

Mohit Sharma

मोहित

read more
क्यों होती है,ख्वाहिसे इस जमाने में ।उमरे बीत जाती है लोगों को मनाने में । हमें मालूम है कोई नहीं सुनता किसी की।  फिर क्यों उम्मीद,करते है लोग इस जमाने में । मोहित

Mohit Sharma

मोहित

read more
सुना है आज समंदर को बड़ा गुमान आया है उधर् ही चलो कश्ती जहां तूफान आया है मोहित

Mohit ranjan

मोहित

read more
धीरे धीरे से मेरे ज़िन्दगी में धीरे धीरे से मेरे ज़िन्दगी में बहार आई थी, एक हवा का झोंका आया सबकुछ उड़ा ले गया! मोहित

Aroush Kumar

#@मोहित

read more
कभी छूटे ना तेरा मेरा साथ 
रब से ये दुआ मांगना है,
चल आज मुझे तेरा TEDDY बनना है।

तेरे मेरे प्यार के बीच ये जो मोहब्बत_ए_इश्क़ का समुंदर है,
मुझे उसमें डूबना है ,
चल आज मुझे तेरा TEDDY बनना है।।

                        
                               _@MOHIT #@मोहित

Aroush Kumar

@मोहित

read more
मैं मछली हूं , दरिया छोड़ दूंगा
मैं पागल थोड़े  ना हूं , जो मकान बनाया और तोड़ दूंगा
ये तो मेरे जज़्बात है जो मैं लिख देता हूं ,
वरना मैं पागल थोड़े ना हूं 
जो जीना छोड़ दूंगा ।
                                       
                                                 @MOHIT @मोहित

शीशपाल पंडित

मोहित पंडित #nojotophoto

read more
 मोहित पंडित

मोहित कुमार

मोहित कुमार

read more
बेशर्त दोस्ती तुम जो होती तो, 
मैं गाँव का जोहड़ होता, 
खेतों में चने का खार, 
सावन और भी होता सुहाना, 
मैं दौड़ पाता पगडंडीयों पर
तुम जो होती तो, 
मैं बादल होता,
बरसता बंजर खेतों में,
बिखेरता रंग प्यार के, 
लगाता गुलाल नर्म गालों पर
तुम जो होती तो,
सरपट दौड़ता गलीयों में,
गुनगुनाता प्यार के नग्में, 
ताकता दरिचों से हरियाली,
देखता मैं भी हसीं ख्वाब़
तुम जो होती तो, 
लड़ता मैं भी नाउम्मीदी से, 
बारिशों में भीगता भी, 
हवाओं से शर्त भी लगाता, 
बुनता इक आसियाना
तुम जो होती तो, 
पर जब तुम हो ही नहीं 
तो किस से कहूं कि
मैं  सूख चुका हूँ 
मुझे नमीं चाहिए
तुम जो होती तो, 
छिपकर रोता तुम्हारी जुल्फों में,
बच्चों सा लिपट जाता तुमसे,
तुम्हारे दुपट्टे से पोंछता आँसू,
फिर खिलखिलाकर हँसता
तुम जो होती तो, 
पर जब तुम हो ही नहीं 
तो क्या कहें 
कहते  तुम जो होती तो।। 

                                        ----- मोहित कुमार मोहित कुमार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile