Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रौंदना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रौंदना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रौंदना.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Drg

तेरी मुरझाई सी शक्ल देख के, मैंने ख़ुद को गुनहगार मान लिया,
ख़ुद ही को रौंद के, आजीवन कारावास की सज़ा सुना दी #मुरझाई_शक्ल #गुनहगार #रौंदना #आजीवन_कारावास #yqbaba #yqdidi

Aliem U. Khan

#Yqaliem #yqbhaijan #Ziya #Diya #tashbih #Wafa ज़िया - light,brilliancy तशबीह -‌ simile, comparison पशेमां - embarrassed पामाल - trodden,

read more
ऐ उजालों तुम्हें कुछ शर्मो-हया है कि नहीं,
इन सितारों से कहीं दूर ज़िया है कि नहीं!

देखना ये है कि तक़दीर के अंधेरों में,
कोई जुगनू कोई मिट्टी का दिया है कि नहीं!

हम यही सोच के चुपचाप सितम सहते हैं,
पत्थरों को भी कोई खौ़फे़-खुदा है कि नहीं!

दिल के जज़्बात को पामाल किया करते हैं,
कोई कह दे कि ये तश्बीह-वफा़ है कि नहीं!

सारी दुनिया हो मिरे साथ दिल ये दिखेगा,
मेरे हमदम तू मिरे साथ खड़ा है कि नहीं!

क्यूँ पशेमां है सितारों की बुलंदी से "अलीम ",
कुछ नहीं पास तेरे माँ की दुआ है कि नहीं! #yqaliem #yqbhaijan #ziya #diya #tashbih #wafa 

ज़िया - light,brilliancy
तशबीह -‌ simile, comparison
पशेमां - embarrassed
पामाल - trodden,

Anupama Jha

#War#युद्ध#yqbaba#yqdidi देश की सीमा पर डटे थे "वो" मैं घर की सीमा संभाल रही थी लड़ रहे थे "वो" दुश्मनों से मैं खुद से लड़ रही थी अखबार पढ़ने

read more
नहीं कुछ शब्दों में
कर सकती मैं बयाँ
"युद्ध" में हम
क्या खोते
क्या पाते हैं
कुछ अपनों की
यादों के दीपक
उम्र भर जलाते हैं

(अनुशीर्षक में कविता)
 #war#युद्ध#yqbaba#yqdidi

देश की सीमा पर डटे थे "वो"
मैं घर की सीमा संभाल रही थी
लड़ रहे थे "वो" दुश्मनों से
मैं खुद से लड़ रही थी
अखबार पढ़ने

Ajay Keshari

#अपना_घरौंदा बनाया था वह,
एक-एक तिनका चुन चुनकर,
मिलजुल कर बच्चों के संग,
रहता था खुशियों के संग,
बच्चे जब कुछ बड़े हुए तो,
घर से निकले बाहर वह,
नीलगगन अंबर देखकर,
उड़ने को हुए व्याकुल वह,
बच्चे उड़े तो फिर ना लौटे,
हुआ #घरौंदा खाली अब,
अब तो जर्जर बची है काया,
खाली पड़ा है हर एक कोना,
जाने कब बच्चें आएंगे,
या बिन बच्चें गुज़र जाएंगे,
#अपना_घरौंदा किसका होगा,
या बच्चें फिर इसमें रहेंगे.?
#अजय57 #घरौंदा

Anuj thakur "बेख़बर"

घरौंदा

read more
हम गैर ही सही पर अपनों को न खोने देना! 
रंजिशें तो रोज की है उन्हें खफा न होने देना!! 
मेरी जिंदगी मजाक बन गई है तो क्या! 
हंसने वालों को मेरी मौत पर न रोने देना!! 
घरौंदा भले ही घर में बना देना आजाद परिंदों का! 
है गुजारिश किसी को दिल में न बसने देना!! 
                        बेखबर घरौंदा

Sunita Shanoo

घरौंदा

read more
घर बसाना बहुत आसान है
मगर बहुत मुश्किल और उबाऊ है 
टूटे घरौंदों की मरम्मत करना। घरौंदा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile