Nojoto: Largest Storytelling Platform

New लाना रोज Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about लाना रोज from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, लाना रोज.

    PopularLatestVideo

@ashu*

#paidstory#दर्द कहाँ से तू लाता है हर रोज यूँ मुझको देने को इक रोज पता जरा हमको देना,कुछ हमको भी लाना है

read more
हर बार खुद को ही गलत साबित किया है एक तेरे लिए 
और तुमने ही कह दिया हम गलत है  #paidstory#दर्द कहाँ से तू लाता है हर रोज यूँ मुझको देने को
इक रोज पता जरा हमको देना,कुछ हमको भी लाना है

Sumit Mgr

तुम ही लाना

read more
बहुत रह लिया उसके बिना
ये नए साल अब उसे तुम ही लाना
जहा मिला करते थे हम कभी
वहीं छोड़ जाना... तुम ही लाना
उसे बताऊंगा उस बिन मुझपे क्या गुजरती थी
मैं हर लड़की को अपना समझ लेता था
जो थोडिसी भी उससे मिलती थी
और जानता था नहीं लगेगा
फिर भी मुझे अच्छा लगता था उसका ओ पुराना नंबर मिलाना 
बहुत रह लिया उसके बिना
ये नए साल उसे अब तुम ही लाना तुम ही लाना

Happy Gill

रोज रोज

read more
रोज़ रोज़ मिटते है, फिर भी ख़ाक न हुए बार बार मारा खंजर ,फिर भी हलाक न हुए रोज रोज

Dr.jai prakash singh motivational speaker writer

mute video

kumar vishesh

रोज देंगे रोज #RoseDay2021 #शायरी

read more
मांगता हूं तो देती नहीं जवाब मेरी बात का
उसे देख कर खड़ा हो जाता है मेरा
रोम रोम जज्बात का
कहती है साजन जरा धीरे धीरे बढ़ाओ
बालों में फूल गुलाब का
बढ़ाते ही झड़ गया
पत्ता पत्ता फूल गुलाब का

©kavi kumar vishesh रोज देंगे रोज

#RoseDay2021

Vishal Chavan

रोज रोज नव्याने... #Strings

read more
mute video

arushi riya

रोज रोज जलते हैं

read more
रोज -रोज जलते हैं, फिर भी खाक ना हुए 
अजीब हैं कुछ ख्वाब भी, बुझ कर भी राख ना हुए ।।  

            "रिया " रोज रोज जलते हैं

Pt.Vivek Ojha

रोज़ रोज़ मिटते है, फिर भी ख़ाक न हुए रोशनी खुद की थीं, तभी राख़ सा ना हुए!
जो Pollution  हैं शहरों वाले, जब ही तो गांव से ना हुए!! #रोज #रोज 
#Love#Nojoto

Naushad saalam

रोज रोज मिटते हैं,, #शायरी

read more
रोज़ रोज़ मिटते है, फिर भी ख़ाक न हुए रोज रोज मिटते हैं, फिर भी खाक ना हुए,
दरिया बह रहे लहू के पर नापाक ना हुए,
क्या बिगाड़ लेंगे बाजुए कातिल मेरा,
हौसले जल रहे हैं पर राख ना हुए।। रोज रोज मिटते हैं,,

आजाद पंछी pcj

हमें तो भारत लाना है...

read more
भूल चुका है मनुज उसको,
फिर से याद दिलाता हूं।
इंडिया तो है पाश्चात्य रूप में ,
हमे तो भारत लाना है।

पूज्य गुरु विद्या सागर ने,
यही सबको समझाया है।
इंडिया छोड़ो भारत बोलो,
यही संदेशा बताया है।


आओ मिलकर अलख जगाये,
सब मिलकर हाथ बटाते है।
स्वागत हो आदर्श संस्कृति का,
इंडिया को भारत बनाते है।

प्रशान्त जैन हमें तो भारत लाना है...
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile