Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सिगरेट छोड़ने की टेबलेट Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सिगरेट छोड़ने की टेबलेट from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सिगरेट छोड़ने की टेबलेट.

    PopularLatestVideo

Vijay Anand Mehra

सिगरेट की तक़दीर:-

read more
शै'र:-
कोशिश  बहुत  मैंने  करीं थी उसे साँसे दी मगर।
सिगरेट की तक़दीर में यार मर जाना था लिखा।।
( विजय आनंद "माहिर" ) सिगरेट की तक़दीर:-

Gopal Lal Bunker

लापरवाही की सिगरेट

read more
( लापरवाही की सिगरेट)
                             धुआं उठ रहा था 
                        नित दिन मैं कुछ खो रहा था 
                      जीवन बिगड़ने की राह पर था 
चाहत थी कुछ करने की पर मैं भटक रहा था,
अरमान भी थे,कुछ करने का जज्बा भी था
कभी कभी ध्यान से पढ़ता भी था
आती थी जब परीक्षा
थोड़ा सा पढ़ता था,
और थोड़ी सी करता था इधर उधर 
परीक्षा की घड़ी निकल जाती थी
ऐसे ही मेरी पार पड़ जाती थी,
परीक्षाएं देते रहा पास होता रहा
कहने को तो अब शिक्षित बेरोजगार हूं
मिल जाए बेरोजगारी भत्ता अब चाहता हूं
और मिल भी जाएगा
पर कब तक, हमेशा तो नहीं|
फिर एक दिन सावचेत होना ही पड़ेगा
जीवन में कुछ करना ही पड़ेगा,
या तो तू कुछ बन जा
या फिर वक्त, तुझे कुछ बना देगा|
इसलिए कहता हूं वक्त है अभी
,बुझा और दूरफेंक, "लापरवाही की सिगरेट"
जो तुमने मुंह में लगा रखी है,
'कश' जिसके अब तक तू  लेता रहा
लगा लगा कर जोर जीवन को जलाता रहा,
पर अब बुझा इसको,अंत कर लापरवाहीयो का,
कर पूरे मन से जो तू अब करना चाहता है,
नित्य प्रयास और मेहनत क्या नहीं बदलते
बदला है सबको और बदला है इतिहास,
तुझको भी बदल देंगे
जीवन में खुशियों के रंग भर देंगे,
उठ खड़ा हो बन जा योद्धा
मार लापरवाही को और बन कर्म योद्धा, 
"खुद को कुछ बनाने"|










   लापरवाही की सिगरेट

नीता चौधरी

सिगरेट की जुबानी #कविता

read more
mute video

Nilam Jat

#छोड़ने की जरूरत पढ़े

read more
मैने तुम्हें पकड़ा ही कब था।
जो छोड़ने की जरूरत पढ़े।।

©Nilam Jat #छोड़ने की जरूरत पढ़े

Aarav

तेरे नाम की सिगरेट ।।।। #poem

read more
mute video

Ek villain

#डिबेट छोड़ने की मजबूरी Thoughts #Society

read more
कोविड-19 री लहरा में एक चीज खास रही वह है टेलीविजन चैनलों पर सरकारी अस्पताल और संस्थाओं के डॉक्टरों तथा वैज्ञानिक ज्ञान बांटते नजर आए उसके पीछे की वजह स्वास्थ्य मंत्रालय की शक्ति रही मंत्रालय का मानना है कि कोविड-19 के दौरान दिन भर दिन बड़े सरकारी अस्पतालों के कुछ डॉक्टर और वैज्ञानिकों की तरफ से टेलीविजन चैनलों और अलग-अलग विचार रखे जाते हैं जिससे लोगों के बीच को भी लेकर भ्रम फैलता है और उनके बीच एक राय नहीं बन पाती कोविड-19 तो आलम यह था कि बड़े डॉक्टर और वैज्ञानिकों को यह न्यूज़ चैनल वालों की लाइन लगी रहती थी तीसरी लहर की शुरुआत में भी कुछ ऐसा ही माहौल बन रहा था लेकिन मंत्री जी की शक्ति एक दिन ऐसी हुई कि एक बड़े सरकारी अस्पताल के सबसे बड़े डॉक्टर को एक चैनल पर चर्चा बीच में ही छोड़कर उठना पड़ा इसके बाद से तो सरकारी डॉक्टर और वैज्ञानिकों के लिए चैनलों पर चेहरा दिखाना आसान नहीं

©Ek villain #डिबेट छोड़ने की मजबूरी

#Thoughts

कवि शशांक शेखर त्रिपाठी

एक सिगरेट की तरह

read more
तेरे दिल में मेरी जगह एक सिगरेट की तरह थीं
पहले सुलगायी, फिर अपने रूह तक कश खींचा
और अंत में पैरो से कुचल कर बुझा दिया।
😭😭😭😭 एक सिगरेट की तरह

Amit chauhan

सिगरेट की क़िस्मत....🚬🚬 #Shayari

read more
सिगरेट ने भी क्या क़िस्मत पायी है
सुना है महबूब ने उसे होंठो से लगाई है

हम तो तड़पते हैं ऐसी क़िस्मत के लिए
 कम्बख़्त ने बिना चाहे ऐसी क़िस्मत पायी है सिगरेट की क़िस्मत....🚬🚬

Ritesh Rits

यादों की सिगरेट #नज़्म #यादें #कविता

read more
 यादों की सिगरेट #नज़्म #यादें

anurag saxena

ये जिंदगी भी सिगरेट की----!

read more
यह ज़िन्दगी भी

सिगरेट की तरह होती जा रही हैं

समझ नही आता

मैं इसे पी रहा हूँ या ये मुझे पी रही है

एक कश लेता हूँ

ये और कम हो जाती है

धुँआ उड़ता है

पर पता नही समय का है या आत्मा का

कभी चिंगारी

तेज होती है  तो कभी मद्धम

पता नही

सिगरेट बुझ रही है या ज़िन्दगी

राख पड़ी है चारों ओर

जैसे जिंदगी ने सपनें उतार फेंके हो

हाथ मे बची हुई सिगरेट का ठूठ बचा है

जैसे प्राण पखेरू के बाद लाश पड़ी हो।

………………………..अनुराग सक्सेना

 ये जिंदगी भी सिगरेट की----!
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile