Nojoto: Largest Storytelling Platform

New आशीषों का आँचल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about आशीषों का आँचल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आशीषों का आँचल.

    PopularLatestVideo
9c1ab671c48d7936c83effe29aa5b0db

Shruti Jaiswal@Alfaaz-e-bayaan

इस साँझ की आँच में तुम सपने देखना छोड़ दो..
अब तो तुम इस ज़माने पर भरोसा करना छोड़ दो ।।। यहाँ 'साँझ की आँच' का मतलब है- शाम के आँचल

यहाँ 'साँझ की आँच' का मतलब है- शाम के आँचल

7 Love

13456fd094e4ef81eae303fe9fbe6793

Jitesh soni ( Yash )

माँ का आँचल  माँ
तेरे ममता के आँचल मे
मेरा यूँ ही छिप जाना,
 फिर प्यार से मेरे सर पे
तेरे हाथ फिराना,
मुझे अच्छा लगता है
माँ।

© Jitesh soni ( Yash ) #माँ का आँचल।

#माँ का आँचल।

196 Love

6bfa62b6818f2efee86e20ec7a9693e2

Khati Pankaj

दुनिया मैं अगर कोई सबसे सुरक्षित जगह है तो वो है माँ का आँचल माँ का आँचल

माँ का आँचल

10 Love

efdb786b19c54011d6b047960a6b5e01

H.S.Shukla Sir

माँ का आँचल अखिल विश्व में पाया हमने ,जग से न्यारा मां का आंचल।
पुष्पों सी कोमलता इसमें ,प्यारा-प्यारा मां का आंचल।
इसमें प्यार भरा है इतना, कहे दुलारा मां का आंचल।
जग ने जिसको ठुकराया है, उसको तारा मां का आंचल।
आगे की पंक्तियाँ कई   वास्तविक घटनाओं से प्रेरित हैं
अगर नहीं है मां तो मित्रो,पिता ने बच्चे त्याग दिए हैं।
मां की अतुलित जिम्मेदारी, लाखों छोड़ के भाग दिए हैं।
मगर पिता के कर्तव्यों को ,पूरा करता मां का आंचल।
दुष्ट औलाद के लिए भी,इस जग से लड़ता मां का आंचल।
यह पंक्तियां मां के त्याग और बलिदान  को समर्पित हैं।
कड़ी धूप गर्मी सहकर भी, शीतल छाया मां का आंचल।
जहां कहीं परेशानी आई ,दौड़ा आया मां का आंचल।
भूख प्यास सब सहकर चैन की,नींद सुलाया मां का आंचल।
सब रिश्तो में ऊपर उठकर,मुझको भाया मां का आंचल।
थक कर जब भी हम आए तो,चैन है देता मां का आंचल।
गम में मायूस हुए तो,सारे दुःख हर लेता मां का आंचल।
हमें खिलाकर भूखा है फिर,कुछ नहीं खाता मां का आंचल।
हमको खुशी देखकर फूला,नहीं समाता मां का आंचल।
इसका कर्ज है इतना कि,जीवन भर मुक्त नहीं हो सकते।
हम ठुकरा देते हैं तब भी,नहीं भुलाता मां का आंचल।
दूर हो गए हम तो किसको, प्यार परोसे मां का आंचल।
छोड़े हम तो बोलो किसके, रहे भरोसे मां का आंचल।।

★©हरिशंकर शुक्ल 'हरि'★ मां का आँचल

मां का आँचल

5 Love

be13e35274c41284a695470558c24bf8

Neetu Singh

आँचल  माँ एक ऐसी दोस्त है सहेली  है  माँ का आँचल  एक ऐसा आँचल है जिसमें बहुत सारी खुशियाँ है दुनिया में आप को हजारों तकलीफ मिलेगी माँ का आँचल अपने बच्चों के लिए हमेशा खुला रहता है माँ का आँचल

माँ का आँचल

10 Love

0c6f12305d6ea771457e760cc20aba2e

Monika singh

आँचल मैं नन्ही सी जान जब इस दुनिया में आयी,
क्या पता था रिश्तों-नातों का मोह मुझे,
मैं तो रोती बिलखती रही कि कहां भेजा ऐ खुदा! तूने मुझे,
फिर कुछ अजीब हुआ, 
जिसका एहसास आज अजीज हुआ, 
एक भीनी सी आँखों वाली चेहरे पर मुस्कान की लाली,
 जिस्म मे बची ना जिसके जान थी ,
पर हिम्मत उसकी परवान थी, 
वो बढ़ी थी मेरी ओर कुछ पाने को, 
मैं डरी सहमी बेचैन सी थी 'कौन है ये' जानने को, 
मुझे क्या एहसास था कि वो बेकरार है मुझपर अपनी ममता लुटाने को। 
उसने मुझे अपनी बाहों में पकड़ा 
और सीने से लगा कसके जकड़ा। 
अब मैं भूल चुकी थी उस बेचैनी को, 
जिसने सवाल किया था उसके होने को। 
वो मेरे जिस्म को छूकर माथे को चूम कर मेरे होने का एहसास करती, 
और मैं निश्चिंतता से उसके प्रेम का रसपान  करती। 
फ़िर कुछ यूँ हुआ कि मैं ढक सी गयी थी , 
जिस भूख का एहसास मैं अपने अंदर दबाये थी वो समझ सी गई थी। 
मेरी भूख मिटाने को, 
तैयार थी वो अपनी लहू का दुग्ध धार बनाने को। 
भूख तो मेरी मिटी थी, 
परंतु तृप्ति उसे मिली थी। 
हुआ ये हसीन वाकिया जिस पर्दे तले उसे आंचल कहती है दुनिया। 
और सौभाग्य मेरा कि ये आंचल भी उस हसीन स्त्री का जिसे माँ! कहती है दुनिया। #माँ का आँचल

#माँ का आँचल

3 Love

7e677d5c0a218173d97a2f617c2a8ba9

Srk Rock Guru

 #माँ  का #आँचल
9331aa7ca8e054a48c1d7fb68628a597

DEEPIKA PAL

माँ का आँचल

माँ का आँचल #poem

48 Views

bd0f8e24edc560d71eee19a714ffead4

Seema Sharma

माँ का आँचल

माँ का आँचल #समाज

57 Views

095a646865c58e1a059a79926e1bd832

Sikandar Chauhan

आँख खूले तो चेहरा मेरी माँ का हो,
आँख बंद हो तो सपना मेरी माँ का हो
मैं मर भी गया तो कोई गम 
बस कफन मिले तो आँचल 
मेरी माँ का हो। मां का आँचल

मां का आँचल #विचार

54 Love

03bd5f4b168ca00191725a3fcebafcd6

Pooja Udeshi

♥️माँ का आँचल छूट गया जैसे मुझ से♥️ 
ज़माना रूठ गया 
प्यार से वो मुझे खिलाती थी, खुद भूखी सो जाती थी 
मुझे सूखे बिस्तर पर सुलाती थी 
खुद गीले मे सो जाती थी, कभी डांटती 
कभी मारती कभी ढेरों प्यार लुटाती थी 
मुझे बचाने ओरो से लड़ जाती थी 
इतना प्यार करती की मेरे गाल सेब से लाल 
कर जाती थी, गुड़िया रानी कह कर मुझे हरदम 
गले लगाती थी,बचपन गया बड़ी हुई जो 
दोस्त बन समझती थी, जीवन की राह है कठिन 
मुझको सच्ची और अच्छी राह दिखती थी 
माँ की ममता का मोल कैसे चुकाऊ 
छोड़ चली वो साथ हमारा इतनी जल्दी 
उसके दूध का कर्ज कैसे चुकाऊ 
अगले जनम फिर मेरी माँ बनना, फिर वही लाड
♥️ दुलार मै पाऊ ♥️
🙏

पूजा उदेशी ✍️ माँ का आँचल

माँ का आँचल

58 Love

40cab87fbd2777e69613b2787c7fd09d

मोहित जैन

 ममता का आँचल

ममता का आँचल #nojotophoto

1 Love

9e06a02de8951d6479e240337662b87d

Naim Ejaz

माँ का आँचल माँ की नजरों में रहोगे तो दुआ मिलती है।
उनके कदमों में जन्नत की हवा मिलती है।
पलभर में ही हो जाते है सारे जख्म गायब,
माँ का आँचल में हर दर्द की दवा मिलती है।
#नईम# माँ का आँचल

माँ का आँचल #नईम

19 Love

f9712a8d53b566a3fdfeffe16a354340

Yashi Goel

माँ का आँचल सर्द रातों को अब नींद नही आती
माँ के आँचल सी ढाँक
इस रज़ाई में कहाँ!




#WinterIsComing माँ का आँचल

माँ का आँचल #विचार #winteriscoming

28 Love

210fa2e50f3fdad466bbed2e5cd7fd46

Aakansha shukla

माँ का आँचल माँ का आँचल तो एक ऐसा जादू है,
जहाँ जाकर सारे गम खुशी में बदल जाते है,
जहाँ जाकर सारी थकान मिट्टी में मिल जाती है,
जहाँ जाकर किसी ओर जादू  की जरुरत ही नही पडती । #माँ का आँचल

#माँ का आँचल #विचार

19 Love

587c842af39aca15a44b464ac55e902f

Ajay Bishwas

#  माँ का आँचल

# माँ का आँचल

136 Views

bd0f8e24edc560d71eee19a714ffead4

Seema Sharma

माँ का आँचल

माँ का आँचल #समाज

87 Views

258f4ae051ef9920fed78af1d485d4c9

Dk Mahla Kapro

मां का आँचल

मां का आँचल #समाज

1,365 Views

64abda705b12de7fe675a58dc608ef93

मलिकार्जुन

ख़ुशनसीब होते है वो, जीने आँचल माँ का मिलता हैं,
तभी तो हसीन बचपन खिलता है,
ज़िन्दगी जीने का सहारा मिलता है
मुरझाया हुवा चहरा खिलता है,
जब आँचल माँ का मिलता है,
🤗👨‍👩‍👧🤗 आँचल माँ का

आँचल माँ का

0 Love

549c10d75bf7b96b6dad580779a399e6

Ram Dewasi

आँचल मां का आँचल खुशियों की खान हैं।
यह तो ईश्वर द्वारा दिया हुआ वरदान हैं।। # मां का आँचल

# मां का आँचल #विचार

9 Love

90f12706dfcd4d8b5be37d0245b65926

Ankit Bari

आँचल माँ
जब किसी माँ को अपने बेटे को आँचल की छाओ में सुलाती है
तो 
ऐसा लगता है कि उस बेटे के लिए आँचल नहीं बल्कि किसी पेड़ की छाया हो माँ का आँचल

माँ का आँचल

6 Love

eb928bed39aa30c0d880a4e20c3f9a8b

Akash Rana

मेरे पीछे मौत आया था भाग गया मैं , 
बस कुछ ज्यादा नही माँ के आँचल में छुप गया मैं । माँ का आँचल ।

माँ का आँचल ।

6 Love

587c842af39aca15a44b464ac55e902f

Ajay Bishwas

माँ के आँचल में है 
सदियों का सुकून

मिटाकर अँधेरा 
माँ रौशन ख़याल देती है # माँ का आँचल

# माँ का आँचल

12 Love

fc8531ed76e1b5a1e4585a986ebd5ceb

affu

माँ का आँचल  की कीमत समझा नहीं नादान है 
तू इबादत जितनी भी शिद्दत से कर ले
नेकी हजार कर मां की खिदमत और कदर ना की तो तेरा हर सजदा खुदा को मकरू लगेगा
ki keemath samjha nahi nadan hai thu ibadath jithni b shiddath se karle neki hazar karle
maa ki khidmath or kadar na ki tho thera har sajda khuda ko makhru lagega #माँ का आँचल

#माँ का आँचल #शायरी

41 Love

549ba1ffc773c496c94b7a5f5b94a7c3

ankit saraswat

माँ का आँचल माँ का आँचल जो सूकून देता है,
उसका वर्णन हो नहीं सकता, 
कितनी किताब कम पड़ गयी तुझे लिखते,
माँ तेरी ममता का वर्णन हो नहीं सकता, 
जो नींद तेरे आँचल में आती है, 
माँ उसका वर्णन हो नहीं सकता,
माँ तेरे आँचल में सिर्फ सुकून होता कोई गम नहीं, 
और क्या लिखूँ माँ मुझ पर शब्द नहीं,
कि तेरे आँचल को लिख सकूँ,
अभी मैं इतना बड़ा भी नहीं हुआ।। 
#अंकित सारस्वत# #माँ का आँचल

36 Love

bd0f8e24edc560d71eee19a714ffead4

Seema Sharma

माँ का आँचल

माँ का आँचल #समाज

37 Views

92d6eb64ef1450031b95d8f74d0e30be

Author Sanjay Kaushik (YouTuber)

आँचल आज आँचल बेशक छोटा हो गया है
पर महत्व आँचल का आज भी बहुत बड़ा है
छोटे आँचल रखने  वाली हमारी बहने
 क्यों भूल जाती है कि 
आज श्री कृष्ण लाज बचाने नही आते
जबकि कदम कदम पर आज दूषशासन खड़ा है #आँचल#आज #का #आँचल#कलयुग : Kalyug ka Aanchal
2ddabd4f61ce5035b2c2e336de74c3ed

राजीव त्यागी

“माँ का आँचल”
हौले से थपकी देकर मुझको सुलाती थी 
ममता भरी लोरी माँ मुझको सुनाती थी
काश लौट आएं वो दिन खेलूँ माँ के आँचल से
 काला टीका लगाए माँ अपनी आँखों के काजल से
लेके मेरी बलैयां माँ खूब इतराती थी
ममता भरी लोरी वो मुझको सुनाती थी
हौले से थपकी दे कर माँ मुझको सुलाती थी
भूला नहीं हूँ माँ मैं तेरे अहसानों को
तूने ही तो जिया है मेरे दिल के अरमानों को
जब जब भी हमदर्दों ने मुझसे मुँह मोड़ा था -
तब तब माँ ही मुझको धीर बंधाती थी
लेके मेरी बलैया खूब इतराती थी
मेरी माँ मुझको लोरी सुनाती थी
हौले से थपकी देकर माँ मुझको सुलाती थी ! #MothersDay 
"माँ का आँचल"

#MothersDay "माँ का आँचल" #कविता

5 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile