Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मुझको यारों माफ करना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मुझको यारों माफ करना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मुझको यारों माफ करना.

    PopularLatestVideo

Kavi Swaroop Dewal Kundal

माफ करना मुझको #शायरी

read more
लो फिर आज मैं इस गम-ए-हयात के जमाने से हिजरत करता हूँ 
अपनी सांसों की डोरी से कुछ इस तरह से आज बग़ावत करता हूँ 
अब मेरे शानों से बरदाश्त नहीं होता हैं ये गमों का बोझ जरा भी 
अब इस जमाने की रूसवाईयों और इस बोझ से मैं अदावत करता हूँ 
वो आया ना लौट के अब तक जिसके इंतजार में उम्र गुजार दी हमने 
आज मैं बेरूखी से  खुद को जहाँ की उक्ताहटों से रूखसत करता हूँ 
मेरी गुस्ताखियों को माफ करना मेरे साथ कुछ देर ठहरने वालों 
आज मैं मुल्जिम-ए-मोहब्बत खुद को इस कैद से आजाद करता हूँ 
मेरे हिज़रत करने के बाद गर आए तो मेरी कब्र की राह दिखाना उसको 
कहना उसे कि मर गया हूँ पर आज भी 'स्वरूप' तुम्ही को याद करता हूँ माफ करना मुझको

Malkesh Yogi

मुझको राणा जी माफ करना #म्यूज़िक

read more
mute video

Satish Kumar

माफ करना मेरे यारों #myvoice

read more
mute video

SOHIL ALI KHAN

दिल मेरा काफिर है माफ करना यारों यह कहना मेरी मजबूरी है

read more
mute video

CalmKrishna

मुझको यारों माफ़ करना, मैं नशे में हूँ । #मैं #झूठ #सच #चाहत #आदमी #चेतना #माया #विचार

read more
....................

©CalmKrishna मुझको यारों माफ़ करना, मैं नशे में हूँ ।

#मैं #झूठ #सच #चाहत  #आदमी #चेतना #माया

Nidhi Srivastav # Shabd Sangeet#

# मां पापा मुझे माफ करना #

read more
"मां पापा, मुझे माफ करना मै जी न सका
आपके सपनो का बोझ जरा भारी था।।

 ज्यादा  हंसता हूं इसलिए सीरियस नही लगता,
 मार्क्स जरा कम पाता हूं इसलिए सिंसियर भी नहीं लगता ,
न श्रवण कुमार न इंडियन आईडल न सुपर से ऊपर वाला कोई टैलेंट रखता हूं 
आप शर्मिंदा है मुझसे कि मैं सिर्फ एक एवरेज बच्चा हूं,
मुझे तो बस आज मैं जीना आता है 
रेस में दौड़ना मुझे जमता नहीं 
अपनी रफ्तार से चलना ही मुझे भाता है ़़़़़़
माफ करना कि मैं खुद को बदल न सका
बोझ आपकी शर्तो का जरा भारी था
 मां पापा मुझे माफ करना मैं जी ना सका
 आपके सपनों का बोझ जरा भारी था ।।

ऐसा नहीं कि समझता नहीं आपकी बेचैनी को,
 देखा है मैंने आपकी आंखों में असफलता की टीस को,
 जानता हूं नहीं चाहते , मैं भी गुजरूं  दर्द भरी इन राहों से
पर कैसे समझाऊं आखिर बच्चा हूँ न!! समझा नही सकता
कि चाहो या ना चाहो , अपने हिस्से का दर्द सबको जीना पड़ता है 
और लाख छू लो आसमां,लौटना जमीन पर ही पड़ता है ।
सच पूछो तो यहां खेल चल रहा है
 गुरुर को सजाने का 
दूसरे को गिरा कर खुद को उठाने का 
.जैसे हथियार हूं मैं आपकी किसी जंग का
मुझे माफ करना मैं  फिर से झूठ को सच कह न सका 
 दादी से सीखी कहानियों का असर जरा भारी था।।
मां पापा मुझे माफ करना मैं जी ना सका 
आपके सपनों का बोझ जरा भारी था...."

निधि श्रीवास्तव # मां पापा मुझे माफ करना #
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile