Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अनन्या सिंधिया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अनन्या सिंधिया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अनन्या सिंधिया.

    PopularLatestVideo

ओमपाल सिंह " विकट"

सिंधिया

read more
गए सिंधिया बीजेपी में, 
कांग्रेस घबराई है।
कमलनाथ की कुर्सी कांपी,
मौज कमल की आई है।
लगता है अब मध्य प्रदेश में,
कमल ही कमल खिलेगा जी।
गद्दारों की छाती पर अब,
राष्ट्रवादी बल मिलेगा जी।
बीजेपी के घर आंगन में, 
गूंज उठी शहनाई है।
गए सिंधिया बीजेपी में, 
कांग्रेस घबराई है।
कमलनाथ की कुर्सी कांपी,
मौज कमल की आई है।
संग सिंधिया कई विधायक, सत्ता भोग लगाएंगे।
मोदी में ही राष्ट्रवाद है,
बात यही बतलाएंगे।
एमपी की भी जनता देखो,
मन ही मन मुसकाई है।
गए सिंधिया बीजेपी में, 
कांग्रेस घबराई है।
कमलनाथ की कुर्सी कांपी,
मौज कमल की आई है।
समय बहुत बलवान है होता,
विधि ने फिर से बतलाया।
परिवर्तन की आंधी ने भी,
विश्वास मोदी में जतलाया।
जेपी नड्डा के चेहरे पर, 
अलग ही रौनक आई है।
गए सिंधिया बीजेपी में, 
कांग्रेस घबराई है।
कमलनाथ की कुर्सी कांपी,
मौज कमल की आई है।
अंदर खाने बीजेपी के, 
कुछ नेता भी कांप रहे।
राज्यसभा के बाद भविष्य के, समीकरणों को भांप रहे।
लेकिन मन ही मन में खुश हैं,
सत्ता की हाथ में चाबी आई है।
 गए सिंधिया बीजेपी में, 
कांग्रेस घबराई है।
कमलनाथ की कुर्सी कांपी,
मौज कमल की आई है।
गए सिंधिया बीजेपी में, 
कांग्रेस घबराई है।
कमलनाथ की कुर्सी कांपी,
मौज कमल की आई है।
ओमपाल सिंह " विकट " धौलाना, हापुड़ (उत्तर प्रदेश)। सिंधिया

Prashant Mishra

कांग्रेस-सिंधिया

read more
तुम्हें समझता था मैं बिंदिया की तरह 
तुम हो झूठी मगर मीडिया की तरह
"कांग्रेस" सा तन्हा मुझे छोड़कर
तुम चली जाओगी "सिंधिया" की तरह

--प्रशान्त मिश्रा कांग्रेस-सिंधिया

Umesh Pal

ब्रेकिंग न्यूज़ सिंधिया जी #न्यूज़

read more
mute video

Sonu Kumar

यह आजकल क्या हो रहा हैअनन्यापांडेबॉलीवुड #न्यूज़

read more
mute video

bhishma pratap singh

इकलौती कन्या: अनन्या #काव्य संकलन #भीष्म प्रताप सिंह #मेरी उड़ान

read more
वह घर की इकलौती कन्या सदा सिंघनी सी पाली थी।
दूर थी भय की परछाई भी उसकी बात निराली थी।।
लोगों में एक भय सा भरा था यद्यपि वह शांत रहती थी ।
जोकुछभी कहना लोगोंसे बस उसकी आभा कहती थी ।।
उसे देखते ही लोगों की जैसे हवा निकल जाती थी ।
बङे शान्त सबहो जातेथे जिधरसे वह निकल जाती थी ।।
लोगों में भय भर देती थी उसके मुख मण्डल की आभा।
जो कोई उससे टकराया मान लें वह था बङा अभागा ।।
पिता भी उसके सुविख्यात थे पुलिस के क्षेत्र प्रभारी थे।
अच्छे अच्छे गुन्डों पर भी वे पङ जाते भारी थे।।
पढ़ने लिखने में कक्षा में उसका प्रथम स्थान ही रहता ।शिक्षकों की नयनों का तारा हर शिक्षक प्रसन्न ही रहता ।।
बचपन सेही सिवा पिताके एक भी लङका मित्र नहीं था ।
पिता हीतो आदर्शथे उसके उनसे बढ कर कोई नहीं था ।।
शिक्षा पूरी करके वह भी आई ए एस बन करके आई।
समयसे सब सेवा पर आएं यह उसकी पहली सिखलाई।।
अनुशासन उसकाजीवनहै सबको अनुशासन सिखलाती ।
अपनी सत्यनिष्ठा से अनन्या घर घर में है पूजी जाती ।।

धन्यवाद । जय हिंद वंदेमातरम ।

©bhishma pratap singh इकलौती कन्या: अनन्या 
#काव्य संकलन #भीष्म प्रताप सिंह 
#मेरी उड़ान

Sunil itawadiya

सभी सिंधिया समर्थकों का स्वागत है 😊🙏🏻💐👌🏻👍

read more
*ये सब तो ठीक है,* 
*अब ध्यान रखने की जरूरत है कि -----*
राहुल गांधी  बी जे पी  में* *नहीं आना चाहिए, बस।।।।।* *
😉😉😉😉 सभी सिंधिया समर्थकों का स्वागत है 😊🙏🏻💐👌🏻👍

Nidhi Dhankhar

एक खत उस ख़्वाब के नाम ( सिर्फ उस ख़्वाब की................अनन्या✏️)#Dream #Life#Govt.job 🎀❤️

read more
बहुत साल बीत गए 
उस ख़्वाब को देखते देखते ,पर लगता जैसे कल की ही बात है 
जब वो ख़्वाब मेरी जिंदगी में आया था
और मुझे ख्वाबों को मुक्कमल कराया सिखाया था।

उस ख़्वाब को जीकर ऐसा लगा कि ये ख़्वाब बस मेरे लिए ही बनाया था
क्योंकि मेरे जहन में तो दिन रात बस वो ख़्वाब ही छाया था।

बस उसे ऐसे ही खामोशी से बैठ कर सोचा करती थी
उसके मुकुमल होने के अक्सर सपने देखा करती थी 
की "वो ख़्वाब मुक्कमल होगा तो ऐसा होगा वो मुक्कमल होगा तो वैसा होगा।"

उस ख़्वाब को जीने में मैंने अपना सारा समय लगा दिया
क्या होती है मौज मस्ती वो सारा समय उस ख्याब को पाने में गवा दिया 
लोग पागल कहते थे मुझे
कि क्यों एक ही ख़्वाब के ऐसे पीछे पड़ी है 
क्यों उसे पाने के लिए पूरी दुनिया के सामने यू अड़ी है ।

पर ये बेचारा दिल कहाँ समझ पाता
की उसकी तकदीर में यह ख़्वाब नही आता
ये दिल तो हर बार उस ख़्वाब के पीछे ही भागता रहा 
और हर बार किस्मत के हाथों हारता रहा। 
पर
आज भी ख़्वाब है उसी ख़्वाब को पाने का
उसको अपने नाम कर जाने का 
पर उस ख़्वाब की मंजिल का रास्ता थोड़ा बदल लिया है 
बस अब तो देखना है कि 
उस ख़ुदा ने मेरे भाग्य के लेख में क्या वो ख़्वाब मेरे नाम किया है। 

सिर्फ उस ख़्वाब की
अनन्या✏️ एक खत उस ख़्वाब के नाम ( सिर्फ उस ख़्वाब की................अनन्या✏️)#dream #life#govt.job 🎀❤️

ajaydubay

श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी भारत का प्रतिनिधित्व एक बार अवश्य करेंगे प्रधानमंत्री के रूप में लाल किले में झंडा अवश्य लाएंगे पंडित अजय द #nojotophoto

read more
 श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी भारत का प्रतिनिधित्व एक बार अवश्य करेंगे प्रधानमंत्री के रूप में लाल किले में झंडा अवश्य लाएंगे पंडित अजय द

saumya

शाम का टाइम था मै और अनन्या कैफे में थे हमदोनो ने कॉफ़ी ऑर्डर किया हम यूं ही बात करने लगे। एक बूढ़े अंकल कुछ सामान बेच रहे थे जैसे कलम पे #कहानी #nojoto_hindi

read more
तेरी मेरी कहानी
part 4 
👇
read in caption शाम का टाइम था मै और अनन्या 
कैफे में थे हमदोनो ने कॉफ़ी  ऑर्डर किया
हम यूं ही बात करने लगे। एक बूढ़े अंकल 
कुछ सामान बेच रहे थे जैसे कलम पे

Agrawal Vinay Vinayak

😂😂😂😂😂 सिंधिया के खिलाफ लिखे गए मेरे सारे पोस्ट डिलीट समझे जाएँ। और सारे ब्यान भी वापस #Politics #bjp #amitshah #NarendraModi #Meme

read more
सिंधिया के खिलाफ लिखे गए
मेरे सारे पोस्ट डिलीट समझे जाएँ
और सारे बयान भी वापस 😂😂😂😂😂
सिंधिया के खिलाफ लिखे गए मेरे सारे पोस्ट डिलीट समझे जाएँ। और सारे ब्यान भी वापस
#politics #bjp  #amitshah #narendramodi #meme
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile