Nojoto: Largest Storytelling Platform

New mokka engineer fb Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about mokka engineer fb from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, mokka engineer fb.

    PopularLatestVideo

Athar Siddiqui

नल्ला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं अन्यथा न ले, #Engineers #ImEngineer #WeRuleTheWorld #WeAreThePower 
#EngineersDay #engineer #Engineer #nojoto #nojotohindi

Anant Rohit

देखा जाए तो 12वीं के बाद के कोर्सेज में सबसे ज्यादा डिमांड इंजिनियरिंग की होती है। अब जब 12वीं के एग्जाम खत्म हो चुके हैं और स्टूडेंट्स इंजिनियरिंग की तैयारियों में व्यस्त हैं तो उनके दिमाग में कहीं न कहीं यह कंफ्यूजन भी जरूर होती है कि इंजिनियरिंग में कौन सा ट्रेड चुना जाए। किस ट्रेड से इंजिनियरिंग करने पर सरकारी विभाग में ज्यादा अवसर मिल सकते हैं या कौन सा ट्रेड आगे निजी क्षेत्र में ज्यादा सैलरी दिलाएगा ।

क्यों चुनें इंजिनियरिंग?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इंजिनियरिंग बेहतर भविष्य के लिए एक बेहतरीन करियर विकल्प है लेकिन स्थिति तब बिगड़ती है जब ज्यादातर बच्चे इसे बतौर करियर ऑप्ट करने की होड़ में शामिल हो जाते हैं। वे बिना खुद को परखे, बगैर अपनी अबिलिटी को जांचे, इस फील्ड को चुन लेते हैं। नतीजा, भविष्य में सोच के मुताबिक बेहतर नहीं कर पाते। इसलिए इंजिनियरिंग को करियर चुनते वक्त तीन बातों का ख्याल रखना चाहिए। सबसे पहले तो फिजिक्स और मैथ्स में पकड़ होना भी बहुत जरूरी है। इसके बाद अपना इंट्रेस्ट, लॉजिकल थिंकिंग और डिजाइन, इन तीनों फैक्टर्स को जांचें-परखें।

कंप्यूटर साइंस व इंजिनियरिंग/ आईटी
अगर आप हाई पैकेज और बाहर जॉब करना चाहते हैं तो इंजिनियरिंग की यह ब्रांच आपके लिए फिट है। औसतन इस ट्रेड से पढ़ाई करने वाले फ्रेशर्स को कंपनियां 4.5 लाख से 6 लाख तक के पैकेज ऑफर करती हैं।

इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड कम्युनिकेशन इंजिनियरिंग
इस ब्रांच का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप प्राइवेट कंपनी के साथ-साथ पीएसयू जैसे BEL,इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया आदि के लिए भी एलिजबिल हो जाते हैं। औसतन इस ट्रेड से पढ़ाई करने वाले फ्रेशर्स को कंपनियां 3 लाख से 4.5 लाख तक के पैकेज ऑफर करती हैं।

इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग
इसे सदाबहार ब्रांच के रूप में जाना जाता है। जानकारों का मानना है कि इस ब्रांच में वेकंसी हमेशा बनी रहती है। इस ब्रांच से भी पीएसयू के रास्ते आपके लिए खुल जाते हैं। बाकी प्राइवेट सेक्टर में तो जॉब है ही। विदेशों में भी इस ब्रांच से पढ़े लोगों की हमेशा डिमांड रहती है।

मकैनिकल इंजिनियरिंग
यह इंजिनियरिंग की सबसे पुरानी ब्रांचों में से एक है लेकिन पुराने होने के बाद भी इस ब्रांच के क्रेज में कोई कमी नहीं है, क्योंकि इस ट्रेड के लोगों की खपत वाले सेक्टर्स में आज भी अच्छी-खासी वेकंसी निकलती हैं। इस ट्रेड से पढ़ाई करने वाले फ्रेशर्स को कंपनियां औसतन 1.5 लाख से 3.15 लाख तक के पैकेज ऑफर करती हैं।

सिविल इंजिनियरिंग/ इंवायरनमेंटल इंजिनियरिंग
चूंकि आज हर तरफ विकास की बात हो रही है और विकास का सीधा जुड़ाव इंफ्राइस्ट्रक्चर से है। इसलिए आज के समय में इस ब्रांच की वैल्यू काफी बढ़ गई है। इस ब्रांच की खास बात यह है कि यह प्राइवेट के साथ-साथ सरकारी क्षेत्र में भी बड़े स्तर पर दखल रखता है।

इन ब्रांच में भी नहीं है जॉब की दिक्कत
केमिकल इंजिनियरिंग
बायॉटेक्नॉलजी
जेनटिक इंजिनियरिंग
एरोनॉटिकल इंजिनियरिंग


धन्यवाद ।

©Anant Rohit #Engineer #Engineering #Engineers #engineeringfacts

Aa Bb

mute video

Fazal Makhdoomi

happy engineer's day ❤️ #Engineer

read more
.................. happy engineer's day ❤️ #engineer

Nojoto News

Happy Engineer's Day #Engineer #Nojoto #nojotonews

read more
 Happy Engineer's Day
#engineer #nojoto #nojotonews

Laddu ki lekhani Er.S.P Yadav

Happy engineers day civil engineer poetry sayri poem engineering sayri engineers sayri

read more
वो बोलीश,
तुम इत्र लगाकर, गाड़ी चलाकर, 
गाना बजाकर, लाईन लगाते हो,
हम भी कह दिए,
न मैं chemical engineer हूँ
कि इत्र लाउँगा..
न मैं mechanical engineer हूँ
कि गाड़ी चलाऊँगा..
न मैं electronic engineer हूँ
कि गाना बजाऊंगा..
न मैं electrical engineer हूँ
कि लाईन लगाऊंगा..
अरे पगली,
मैं तो civil engineer हूँ सीधे दिल 
में घर बनाउंगा..
...laddu ki lekhani...
HAPPY ENGINEER'S DAY Happy engineers day 
civil engineer poetry sayri poem
engineering sayri 
engineers sayri
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile