Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भूपति चीरहरण Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भूपति चीरहरण from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भूपति चीरहरण.

    PopularLatestVideo

Prem arya

Hindi SMS shayari  भीड़ लगा था, सभा लगी थी,
बड़े-बड़े धर्मी थे बैठे,
राजा-महाराजा, ज्ञानी से लेकर सारे अभिमानी थे बैठे,
बीच दरबार मे पिता-चाचा के सामने जुए का था खेल चला,
राज-पाठ, इंद्रप्रस्थ,भाइयो औऱ खुद को भी युधिष्टर हार चला,
अब होना था कुछ ऐसा जो बड़ा ही अचंभा था,
बैठ जुए में बीच सभा मे एक नारी का दांव लगा,
देखते ही देखते जुए में धर्मराज पत्नी को हार गया,
काहे का धर्मराज जो पत्नी को दांव लगाता है,
अधर्मी दुर्योधन द्रौपदी के अस्मत की खिल्ली उड़ाता है,
बीच सभा मे बैठा बलशाली पांडव हाथ मला रह जाता है,
भीम गदा औऱ अर्जुन का धनुष भी काम ना आता है,
चाचा-ताऊ, ससुर सारे बस पात्र बने रहते है,
बीच सभा मे ख़ुद की बहू का चिर-हरण देखते है,
वो तो प्रभु कृष्ण थे जिसने भक्तन का मान बढ़ाया,
औऱ एक नारी की अस्मत तार-तार होने से बचाया!! #NojotoQuote #द्रौपदी #चीरहरण

Hitesh Pandey

चीरहरण। #कविता #ZulmKabTak

read more
द्रौपदी चीरहरण


खेला जा रहा है खेल द्यूत का, चले जा रहे हैं दाव,
लूटा चुके हैं पांडव ज्येष्ठा सभी भाई और गांव,
अगले दाव में लग चुकी है द्रौपदी,
क्या मारी गई है धर्मराज की मति?
जीत गया सकुनी ये भी दाव कर के प्रपंच,
अभी भी मौन हैं सभा के सारे सरपंच,
क्या हो गया है सबकी चेतना का मरण?
जो देखने को रुके हैं चीरहरण,
सूरवीर जो बने बैठे हैं धृतराष्ट्र,
अनभिज्ञ हैं की भविष्य में मिट जायेंगे खुद और इनके राष्ट्र,
भुला के सारे अनुशासन, वस्त्र हरण करने लगा दुशासन,
सखा-सखी की सच्ची परिभाषा, अब श्री कृष्ण ही हैं आखरी आशा,
सुन सखी की गुहार, मदद को आए पालनहार,
एका-एक दस गज वस्त्र हुआ अपार, जिसको कौरव कुल न कर सका पार।

©Hitesh Pandey चीरहरण।
#कविता 
#ZulmKabTak

सुनील मिश्रा

पंचाली के चीरहरण पर #जानकारी

read more
पंचाली के चीरहरण पर जो चुप पाए जाएंगे।।
इतिहासो के पन्ने में वह कायर कहलाएगा।।
सुनील मिश्रा महाराज किशनपुर

©sunil mahraj पंचाली के चीरहरण पर

Manoj Chauhan

चीरहरण करता दुस्सासन , फिर भी कुछ ना बोलेगी...
सभा भरी है ये गूँगों से, मुख ये कैसे खोलेगी....
हे पांचाली तुझे भेड़िये, नोंच नोंचकर खाएंगे....
अपने खुद तू वस्त्र बचा, ना मधुसूदन अब आएंगे...

शायद छाती चीर दुष्ट की, रक्त नहीं ला पायेगा...
संभव है रणवीर भीम अब, कौरव ही कहलायेगा ।।

शायद अब ना ले पायेगा , बदला उन अपमानों का...
अर्जुन का गांडीव नहीं, प्यासा होगा अब प्राणों का ।।

धर्मराज भी अब कलयुग में, कब तक धर्म बचाएगा....
फिर से किसी रोज अबला पर, चौंसर खेला जाएगा।।

अंधा सिंहासन अब किंचित, जानबूझकर कर अंधा है....
नग्न हो रही नारी पर ना, लेशमात्र शर्मिंदा है।।

तेरी रक्षा करने वाले ,अपने रण तक सीमित हैं....
पीड़ा हरने वाले शायद, मन ही मन में पीड़ित हैं ।।
वस्तु तुझे समझकर , तेरी बोली पुनः लगाएंगे....
अपने खुद तू वस्त्र बचा, ना मधुसूदन अब आएंगे....
अपने खुद तू वस्त्र बचा, ना मधुसूदन अब आएंगे.... #चीरहरण 

#Flute #Rape #Harassment

sachin sharma SEG

चीरहरण एक कविता by sachin

read more
mute video

Rahul Chaudhary

अब क्यों होता है चीरहरण #Poetry

read more
mute video

Anjali Jain

#द्रोपदी चीरहरण और सभा 31. 05.20

read more
ऎसे बड़े बुजुर्गों को धिक्कार है जो नारी के आदर्शों, मर्यादाओं व कर्तव्यों का बखान तो बहुत करते हैं किन्तु जब स्वयं के कर्तव्य व आदर्श की बात आती है तो खामोश व अकर्मण्य होकर आँसू बहाते हैं उस पर स्वयं को महाशक्ति शाली व पराक्रमी कहने से भी नहीं चूकते, ऎसा क्यों?? #द्रोपदी चीरहरण और सभा #31. 05.20

Anuradha Tiwari

mute video

अनुपम अनूप"भारत"

#पीरहरण03
शराफत का सिला गलत ही मिला,
नजाकत का भी न कोई फायदा,
उनके खातिर लुटा डाला कतरा मैनें,
उसने निभाया तोड़ उसका हर वायदा। #पीरहरण
#अनुपम_अनूप"भारत"

Anjali Raj

अपनी हो बहन तो रक्षा का वचन!
दूजे की बहन तो उसका चीर हरण?
ये कैसी दुनिया है भाई? कैसा है ये रक्षाबंधन?




 #YQdidi #रक्षाबन्धन #वचन #भाईबहन #वचन #चीरहरण #अंजलिउवाच
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile