Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जन्मदिन के अनुसार राशि Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जन्मदिन के अनुसार राशि from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जन्मदिन के अनुसार राशि.

    PopularLatestVideo

Bharti 111

तत्व और राशि #तत्व #राशि #Knowledge

read more
mute video

Suresh Kumar

mute video

pramod malakar

mute video

मनोभाव साहित्यपीठ

जन्मदिन मुबारक हो अनुभा

read more
दोस्त हमारे भी ये याद दिला देते है,
दोस्त हमारे हो ये याद दिला देते है.......
मानता हूं , मुलाकात , बात और हाल चाल 
अभी कम है ।
लेकिन जन्मदिन तुम्हारा और हम बधाई न करें
ये नामुमकिन है।।
जन्मदिन मुबारक हो अनुभा

-विक्की जन्मदिन मुबारक हो अनुभा

शिव झा

26 जुलाई/जन्म-दिवस
*कन्नड़ साहित्य के साधक    : डा. भैरप्पा*

अपने उपन्यासों की विशिष्ट शैली एवं कथानक के कारण बहुचर्चित कन्नड़ साहित्यकार डा. एस.एल. भैरप्पा का जन्म 26 जुलाई, 1931 को कर्नाटक के हासन जिले के सन्तेशिवर ग्राम के एक अत्यन्त निर्धन परिवार में हुआ। आठ वर्ष की अवस्था में एक घण्टे के अन्तराल में ही इनकी बहिन एवं बड़े भाई की प्लेग से मृत्यु हो गयी। कुछ वर्ष बाद ममतामयी माँ तथा छोटा भाई भी चल बसा। इस प्रकार भैरप्पा का कई बार मृत्यु से साक्षात्कार हुआ। इनके पिता कुछ नहीं करते थे। अतः इन्हें प्रायः भूखा सोना पड़ता था।

अब इनकी देखभाल का जिम्मा इनके मामा पर था; पर वे अत्यन्त क्रूर एवं स्वार्थी थे। अध्ययन में रुचि के कारण भैरप्पा ने कभी अगरबत्ती बेचकर, कभी सिनेमा में द्वारपाल का काम कर, तो कभी दुकानों में हिसाब लिखकर पढ़ाई की। एक बार उन्होंने मुम्बई जाने का निर्णय लिया; पर पैसे न होने के कारण वे पैदल ही पटरी के किनारे-किनारे चल दिये। रास्ते में भीख माँग कर पेट भरा। कभी नाटक कम्पनी में तो कभी द्वारपाल, बग्घी चालक, रसोइया आदि बनकर मुम्बई में टिकने का प्रयास किया; पर भाग्य ने साथ नहीं दिया। अतः एक साधु के साथ गाँव लौट आये और फिर से पढ़ाई चालू कर दी।

चन्नरायपट्टण में प्राथमिक शिक्षा के बाद भैरप्पा ने मैसूर से एम.ए. किया। जीवन के थपेड़ों ने इन्हें दर्शन शास्त्र की ओर आकृष्ट किया। मित्रों ने इन्हें कहा कि इससे रोटी नहीं मिलेगी; पर इन्होंने बी.ए एवं एम.ए दर्शन शास्त्र में स्वर्ण पदक लेकर किया। इसके बाद ‘सत्य और सौन्दर्य’ विषय पर बड़ोदरा के सयाजीराव विश्वविद्यालय से इन्हें पी-एच.डी की उपाधि मिली।

1958 में इनकी अध्यापन यात्रा कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली होती हुई मैसूर में पूरी हुई। 1991 में डा. भैरप्पा अवकाश लेकर पूर्णतः लेखन के प्रति समर्पित हो गये। इनका पहला उपन्यास ‘धर्मश्री’ 1961 में प्रकाशित हुआ था। इसके बाद यह क्रम चल पड़ा। सार्थ, पर्व, वंशवृक्ष, तन्तु आदि के बाद2007 में इनका 21वाँ उपन्यास ‘आवरण’ छपा। ‘उल्लंघन’ और ‘गृहभंग’ का अंग्रेजी एवं भारत की14 भाषाओं में अनुवाद हो चुका है।

डा. भैरप्पा के उपन्यासों के कथानक से पाठक का मन अपने धर्म एवं संस्कृति की ओर आकृष्ट होता है। इनके अनेक उपन्यासों पर नाटक और फिल्में भी बनी हैं। इनकी सेवाओं को देखते हुए कर्नाटक साहित्य अकादमी, केन्द्रीय साहित्य अकादमी तथा भारतीय भाषा परिषद, कुमार सभा पुस्तकालय जैसी संस्थाओं ने इन्हें अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया।

डा. भैरप्पा अखिल भारतीय कन्नड़ साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष रहे तथा उन्होंने अमरीका में आयोजित कन्नड़ साहित्य सम्मेलन की अध्यक्षता भी की। कला एवं शास्त्रीय संगीत में रुचि के कारण उन्होंने अनेक अन्तरराष्ट्रीय संग्रहालयों का भ्रमण कर उन्हें महत्वपूर्ण सुझाव दिये। डा. भैरप्पा ने यूरोप,अमरीका, कनाडा, चीन, जापान, मध्य पूर्व तथा दक्षिण एशियाई देशों की यात्रा की है। प्रकृति प्रेमी होने के कारण उन्होंने हिमालय के साथ-साथ अण्टार्कटिका, आल्प्स (स्विटरजरलैण्ड), राकीज (अमरीका) तथा फूजीयामा (जापान) जैसी दुर्गम पर्वतमालाओं का व्यापक भ्रमण किया।

ईश्वर से प्रार्थना है कि वह डा. भैरप्पा को स्वस्थ रखे, जिससे वे साहित्य के माध्यम से देश और धर्म की सेवा करते रहें। 

(संदर्भ : कुमारसभा पुस्तकालय पत्रक) #जीवनी #जन्मदिन #जन्मदिवस #इतिहास #भारत 

#InspireThroughWriting

pramod malakar

!!!!! राशि !!!!!
पत्नी और पाकिस्तान का राशि एक है,
नहीं पता कब लड़ाई छिड़ जाए.......!!

हिन्दुस्तान और हस्बैंड का राशि एक है,
नहीं पता कब तक सहना पड़ जाए...!!

ममता और मुसलमान का राशि एक है,
बंगाल और बंदरिया  का राशि एक है!!

राष्ट्र  और  श्री  राम  का  राशि  एक  है,
सीता  और  शांति  का  राशि  एक  है!!

कट्टरपंथी  और कुत्ता का  राशि एक है,
जिहादी  और जूत्ता  का राशि एक है!!

कुकर्मि और  कसाई  का राशि एक है, 
इस्लाम  और इसाई  का राशि एक है!!

हिन्दू और हिन्दुस्तान का राशि एक है,
कश्मीर और कन्या कुमारी कि राशि एक है!!

मोदी  और मुमकिन  का राशि  एक है,
योगी  और  युद्ध  का  राशि  एक   है!!

पत्नी और पाकिस्तान का राशि एक है,
नहीं पता कब लड़ाई छिड़ जाए.......!!

!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
प्रमोद मालाकार कि पेशकश
10.01.24

©pramod malakar #राशि.....

N.B.Mia

राहि प्यार के #कविता

read more
mute video

Suraj Jha

#CTET sadish राशि और आदिश राशि #DurgaAarti #Videos

read more
mute video

मोहित भौरिया

महादेव के जन्मदिन पर

read more
तू स्वयं गंगा धारी ,मैं तुम्हें क्या स्नान कराऊं।
तू  स्वयंअन्नपुर्णा स्वामी मैं तुम्हें क्या भोग चढ़ाऊं।।
तू स्वयं भू से प्रगट, मैं तुम्हें क्या तिथि बताऊं।
सारे जहां के मालिक,मैं तुम्हें शीश झुकाऊं।।

जय स्वयंभू महादेव
सेवली धाम। महादेव के जन्मदिन पर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile