Nojoto: Largest Storytelling Platform

New टांगा टांगा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about टांगा टांगा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, टांगा टांगा.

Related Stories

    PopularLatestVideo

P Rai Rathi

#हार सजा कर तस्वीरों को टांगा #झूठ की दीवारें गिर जाए तो अच्छा है #शायरी

read more
हार सजा कर खूब तस्वीरों को टांगा
झूठ की दीवारें गिर जाए तो अच्छा है
उंगली पकड़ जिन्हें चलना सिखया
वो बेटे घर भी आजाए तो अच्छा है #हार सजा कर तस्वीरों को टांगा
#झूठ की दीवारें गिर जाए तो अच्छा है

Deepak Katkani

हमनें अपने जीवन के जो तानेबाने बुने है कहीं रास्ते सही नहीं कभी बचकाने चुने है सच को टांगा खुंटी पे ओ झूठ से रखे याराने निति नियत सब बेंच कर

read more
mute video

Mohdismail1990

Mohdismail1990.. कोई मुसाफिर अपने ससुराल जा रहा था, रास्ते में उसका जूता टूट गया। उसने वो जूता एक पेड़ पर टांग दिया और नीचे लिख दिया यहाँ ज

read more
Mohdismail1990 Mohdismail1990..

कोई मुसाफिर अपने ससुराल जा रहा था, रास्ते में उसका 
जूता टूट गया।
उसने वो जूता एक पेड़ पर टांग दिया और नीचे लिख दिया यहाँ ज

मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *

“मैंने दहेज़ नहीं माँगा” साहब मैं थाने नहीं आउंगा, अपने इस घर से कहीं नहीं जाउंगा, माना पत्नी से थोड़ा मन-मुटाव था, सोच में अन्तर और विचारों #Thoughts #दहेज

read more
“मैंने दहेज़ नहीं माँगा”
साहब मैं थाने नहीं आउंगा,
अपने इस घर से कहीं नहीं जाउंगा,
माना पत्नी से थोड़ा मन-मुटाव था,
सोच में अन्तर और विचारों में खिंचाव था,
पर यकीन मानिए साहब, “मैंने दहेज़ नहीं माँगा”

मानता हूँ कानून आज पत्नी के पास है,
महिलाओं का समाज में हो रहा विकास है।
चाहत मेरी भी बस ये थी कि माँ बाप का सम्मान हो,
उन्हें भी समझे माता पिता, न कभी उनका अपमान हो।
पर अब क्या फायदा, जब टूट ही गया हर रिश्ते का धागा,
यकीन मानिए साहब, “मैंने दहेज़ नहीं माँगा”

परिवार के साथ रहना इसे पसंन्द नहीं है,
कहती यहाँ कोई रस, कोई आनन्द नही है,
मुझे ले चलो इस घर से दूर, किसी किराए के आशियाने में,
कुछ नहीं रखा माँ बाप पर प्यार बरसाने में,
हाँ छोड़ दो, छोड़ दो इस माँ बाप के प्यार को,
नहीं माने तो याद रखोगे मेरी मार को,

फिर शुरू हुआ वाद विवाद माँ बाप से अलग होने का,
शायद समय आ गया था, चैन और सुकून खोने का,
एक दिन साफ़ मैंने पत्नी को मना कर दिया,
न रहूँगा माँ बाप के बिना ये उसके दिमाग में भर दिया।
बस मुझसे लड़कर मोहतरमा मायके जा पहुंची,

2 दिन बाद ही पत्नी के घर से मुझे धमकी आ पहुंची,
माँ बाप से हो जा अलग, नहीं सबक सीखा देंगे ,
क्या होता है दहेज़ कानून तुझे इसका असर दिखा देगें।
परिणाम जानते हुए भी हर धमकी को गले में टांगा,
यकींन माँनिये साहब, “मैंने दहेज़ नहीं माँगा”

जो कहा था बीवी ने, आखिरकार वो कर दिखाया,
झगड़ा किसी और बात पर था, पर उसने दहेज़ का नाटक रचाया।
बस पुलिस थाने से एक दिन मुझे फ़ोन आया,
क्यों बे, पत्नी से दहेज़ मांगता है, ये कह के मुझे धमकाया।
माता पिता भाई बहिन जीजा सभी के रिपोर्ट में नाम थे,
घर में सब हैरान, सब परेशान थे,
अब अकेले बैठ कर सोचता हूँ, वो क्यों ज़िन्दगी में आई थी,

मैंने भी तो उसके प्रति हर ज़िम्मेदारी निभाई थी।
आखिरकार तमका मिला हमें दहेज़ लोभी होने का,
कोई फायदा न हुआ मीठे मीठे सपने संजोने का।
बुलाने पर थाने आया हूँ, छुपकर कहीं नहीं भागा,
लेकिन यकींन मानिए साहब, “मैंने दहेज़ नहीं माँगा”

😪झूठे दहेज के मुकदमों के कारण,
पुरुष के दर्द से ओतप्रोत एक मार्मिक कृति…🙏🙏

©Ankur Mishra “मैंने दहेज़ नहीं माँगा”
साहब मैं थाने नहीं आउंगा,
अपने इस घर से कहीं नहीं जाउंगा,
माना पत्नी से थोड़ा मन-मुटाव था,
सोच में अन्तर और विचारों
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile