Nojoto: Largest Storytelling Platform

New यजीदी महिलाएं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about यजीदी महिलाएं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, यजीदी महिलाएं.

    PopularLatestVideo

Anuj Ray

हम महिलाएं .. #न्यूज़

read more
mute video

SUBHASH CHAURASIYA

#आत्म निर्भर महिलाएं #समाज

read more
mute video

Pradeep Phandan

#LoveStory शादीशुदा महिलाएं

read more
mute video

Gondwana Sherni 750

सुरक्षित महिलाएं #standAlone #बात

read more
महिला दिवस मनाने के बावजूद भी 

आज तक कोई लड़की 
सुरक्षित नहीं
1 दिन का महिला दिवस मनाने से
रेप ,अत्याचार, हत्याकांड 
यह सब खत्म हो सकता है क्या
अगर खत्म हो सकता है तो ही महिला दिवस मनाए
वरना कोई फायदा नहीं है जब महिलाएं सुरक्षित ही नहीं रहेगी
तो महिला दिवस क्यों मनाओगे

palli 
8/3/21

©Gondwana sherni सुरक्षित महिलाएं

#standAlone

ANUBHUTI

कितना कुछ सहती हैं महिलाएं फिर भी मार दी जाती हैं महिलाएं....... कुछ की सहयोगी भी महिलाएं...... #stopacidattacks

read more
mute video

Vipin Misra

महिलाएं अवश्य पढ़ें #rain #समाज

read more
अर्ध नग्न महिलाओं को देख कर  90℅ कौन मजे लेता है......
एक दिन किसी ख़ास अवसर पर महिला सभा का आयोजन किया गया, सभा स्थल पर महिलाओं की संख्या अधिक और पुरुषों की कम थी..!!
मंच पर तकरीबन  *पच्चीस वर्षीय खुबसूरत युवती, आधुनिक वस्त्रों से* *सुसज्जित, माइक थामें कोस रही थी पुरुष समाज को..!!*

वही पुराना आलाप.... कम और छोटे कपड़ों को जायज, और कुछ भी पहनने की स्वतंत्रता का बचाव करते हुए, पुरुषों की गन्दी सोच और खोटी नीयत का दोष बतला रही थी.!!

तभी अचानक सभा स्थल से...बत्तीस पैंतीस वर्षीय सभ्य, शालीन और आकर्षक से दिखते युवक ने खड़े होकर अपने विचार व्यक्त करने की अनुमति मांगी..!!

अनुमति स्वीकार कर माइक उसके हाथों मे सौप दिया गया .... हाथों में माइक आते ही उसने बोलना शुरु किया..!!

"माताओं, बहनों और भाइयों, मैं आप सबको नही जानता और आप सभी मुझे नहीं जानते कि, आखिर मैं कैसा इंसान हूं..?? 

लेकिन पहनावे और शक्ल सूरत से मैं आपको कैसा लगता हूँ बदमाश या शरीफ..??

सभास्थल से कई आवाजें गूंज उठीं... पहनावे और बातचीत से तो आप शरीफ लग रहे हो... शरीफ लग रहे हो... शरीफ लग रहे हो....

बस यही सुनकर, अचानक ही उसने अजीबोगरीब हरकत कर डाली... सिर्फ हाफ पैंट टाइप की अपनी  अंडरवियर छोड़ कर के बाक़ी सारे कपड़े मंच पर ही उतार दिये..!!

ये देख कर .... पूरा सभा स्थल आक्रोश से गूंज उठा, मारो-मारो गुंडा है, बदमाश है, बेशर्म है, शर्म नाम की चीज नहीं है इसमें.... मां बहन का लिहाज नहीं है इसको, नीच इंसान है, ये छोड़ना मत इसको....

ये आक्रोशित शोर सुनकर... अचानक वो माइक पर गरज उठा... 

"रुको... पहले मेरी बात सुन लो, फिर मार भी लेना , चाहे तो जिंदा जला भी देना मुझको..!!

अभी अभी तो....ये बहन जी कम कपड़े , तंग और बदन नुमाया छोटे-छोटे कपड़ों की पक्ष के साथ साथ स्वतंत्रता की दुहाई देकर गुहार लगाकर..."नीयत और सोच में खोट" बतला रही थी...!!

तब तो आप सभी तालियां बजा-बजाकर सहमति जतला रहे थे..फिर मैंने क्या किया है..?? 

सिर्फ कपड़ों की स्वतंत्रता ही तो दिखलायी है..!!

"नीयत और सोच" की खोट तो नहीं ना और फिर मैने तो, आप लोगों को... मां बहन और भाई भी कहकर ही संबोधित किया था..फिर मेरे अर्द्ध नग्न होते ही.... आप में से किसी को भी मुझमें "भाई और बेटा" क्यों नहीं नजर आया..?? 

मेरी नीयत में आप लोगों को खोट कैसे नजर आ गया..??

मुझमें आपको सिर्फ "मर्द" ही क्यों नजर आया? भाई, बेटा, दोस्त क्यों नहीं नजर आया? आप में से तो किसी की "सोच और नीयत" भी खोटी नहीं थी... फिर ऐसा क्यों?? "

सच तो यही है कि..... झूठ बोलते हैं लोग कि... 
"वेशभूषा" और "पहनावे" से कोई फर्क नहीं पड़ता

हकीकत तो यही है कि मानवीय स्वभाव है कि किसी को सरेआम बिना "आवरण" के देख लें तो कामुकता जागती है मन में...

रूप, रस, शब्द, गन्ध, स्पर्श ये बहुत प्रभावशाली कारक हैं  इनके प्रभाव से “विस्वामित्र” जैसे मुनि के मस्तिष्क में विकार पैदा हो गया था..जबकि उन्होंने सिर्फ रूप कारक के दर्शन किये..आम मनुष्यों की विसात कहाँ..??

दुर्गा शप्तशती के देव्या कवच में श्लोक 38 में भगवती से इन्हीं कारकों से रक्षा करने की प्रार्थना की गई है..
“रसे_रुपे_च_गन्धे_च_शब्दे_स्पर्शे_च_योगिनी।
सत्त्वं_रजस्तमश्चैव_रक्षेन्नारायणी_सदा।।”
रस रूप गंध शब्द स्पर्श इन विषयों का अनुभव करते समय योगिनी देवी रक्षा करें तथा सत्वगुण, रजोगुण, तमोगुण की रक्षा नारायणी देवी करें.!!

आज के समाज की सोच ये है कि अपने घर की बेटियां अपने बदन को ढके या ना ढके लेकिन बहु मुंह छिपाकर घुंघट में रहनी चाहिए आज के समाज में बदन ढकना जरूरी नहीं पर मुंह ढकना जरूरी है।
आज के समाज में घूंघट के लिए कोई जगह नहीं है वैसे ही इन अर्ध नग्न वस्त्रों के लिए भी कोई जगह नहीं है।

©Vipin Misra महिलाएं अवश्य पढ़ें

#rain

Vijay Vidrohi

#महिलाएं गुलाम ना होती# #कविता

read more
mute video

seema singh rathore

•ऐ स्त्री, तू अपनी मर्यादा में रहना
छोड़ अपनी ख्वाहिशें, सारो की फरियादें पूरी करना।
भूल अपने वजूद को,बेटी-बहु-माँ ओर सास बनने का रोल अदा करना ।।
•ऐ स्त्री, तू अपनी मर्यादा में रहना 
नौकरी करने का सपना मत देखना,तुम बस अपना घर सम्भालना।
कुल के वंश को आगे बढ़ाना,बस यही है तुम से करवाना,ओर याद रखना
बेटी मत लाना__घर पर थाली ही बजवाना ।।
•ऐ स्त्री, तू अपनी मर्यादा में रहना
सब को समझना और गलत होता देख चुप रहना ।
ससुराल ही है तुम्हारा असली गहना, पीहर जाने का नाम भी मत लेना,
जुबान पर काबू रखना ओर सबकी सुनना 
अरे___ओ स्त्री तुम अपनी मर्यादा में रहना  ।।
•ओ स्त्री, छोड़ सभी गलत कानूनों को,एक नया सवेरा लाना ।
पीहर-ससुराल दोंनो को एक साथ सम्भालना, एक आदर्श बहु-बेटी बनना|
•ओ स्त्री तुम अपनी मर्यादा में रहकर 
एक नया दीप जलाना, पति के कंधे से कंधा मिला खड़ी होना ।
आने वाली पीढ़ी को समानता का पाठ पढना, 
ओ महान स्त्री तुम्हें ही है सबकुछ बदलना ।।

|| सीमा सिंह राठौड़ ||

©seema singh rathore #महिलाएं #womenempowerment #womenpower💪 

#shaheeddiwas

viishal sharma

बड़ा सा दिल लिये वो
अपने बच्चो संग जी लेती है
छोटी छोटी ख्वाहिसे पाले
भट्ठी पर वो ईंटे ढ़ो लेती है।
मजदूरी के पैसों से वो
बच्चो संग जी लेती है
थोड़े थोड़े पैसे जोड़कर
बिटिया की नथनी भी ले लेती है।
बड़े बड़े मकान बनाने को वो
लोगो संग मजदूरी भी करती है
छोटी सी झोपड़ी में वो रहती
जो बरसात में चूती रहती है।
विशाल शर्मा #मजदूर #सपना 
।
।
।
#viishal #महिलाएं #खाव्हिशे

Pradeep Phandan

#mothernature 40 पर की महिलाएं

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile