Nojoto: Largest Storytelling Platform

New एग्जाम गुरूजी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about एग्जाम गुरूजी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, एग्जाम गुरूजी.

Maligram Yadav

गुरूजी #कविता

read more
गुरूजी

गुरु वही है जो आपका आपसे पहचान करा दे,
एक मामूली सी पत्थर में भी भगवान त्रास दे।
आप ही तो हो जिन्होंने मुझे जीना सिखलाया,
इस जीवन का उद्देश्य बतलाया ।

मैं एक नासमझ, नादान था जिसको आपने सही राह दिखाया,
हमेशा अच्छे - बुरों का पाठ - पढ़ाया ।
और अपना - पराया का भेद मिटाया,
आप ही हो जिन्होंने मुझे जीना सिखाया ।

गलती करने पर आपका डाँटना,
और फिर बैठा कर समझाना।
शाम के समय जीवन रूपी समस्याओं पर आपका प्रकाश डालना ।
माँ से दिन भर की घटनाओं वर्नन करना,
बहुत याद आती है आज ।

जीवन रूपी कठिन से कठिन समस्या का एक आसान सा हल था आपके पास,
जो मेरे लिए था बहुत खास ।
अमरुद रूपी प्रसाद का वो मिठास,
बहुत याद आती है आज ।

आपने ही मुझे जीवन का मर्म बतलाया,
हर नर में नारायण का आभास कराया।
आपने ही विज्ञान में आध्यातम् समझाया,
मुझे खुद को ही खुद से मिलवाया ।

मैं हूँ कौन आपने बतलाया,
कर्म, विकर्म और अकर्म का पाठ - पढ़ाया ।
गीता, कुरान और बाईबल का ज्ञान करवाया,
मुझे खुद को ही खुद से मिलवाया ।

आपने ही जीवन में रिश्तों का महत्व बतलाया,
धर्म के राहों पर चलना सिखलाया ।
जीवन में दूसरों को देने का पाठ - पढाया,
संसार रूपी जीवन से मुक्ति का द्वार दिखलाया ।

                             शिष्य - मालीग्राम गुरूजी

Patrkar Omsingh

गुरूजी

read more
mute video

ek musafir

गुरूजी

read more
मेरे गुरु ने मुझे जीना सिखाया है गुरूजी

Deep Shikha

दो अनजान व्यक्ति एक अनजान जगह आए
करने शायद उस जगह कि उत्थान नई
और बस जाते हैं हर किसी के मनमंदिर में
बनके भगवान नई

आपके ,सबों के लिए प्रेम और समर्पण को
शत् शत् प्रणाम गुरूदेव
🙏🙏🙏🙏🙏 #गुरूजी

Neeraj Upadhyay 9548637485

प्रिय गुरूजी #समाज

read more
mute video

Sadakat Abbasi

वाह गुरूजी #कविता

read more
मेरे शिक्षक अच्छे गुरुजी पढाते है।सब बच्चो समझात है।
अच्छे गुरूजी हमै शिक्षा  दिलाते है
उसी शिक्षा  के दम पर अवॉर्ड से नवाज़े जाते है वाह गुरूजी

kafeel

अगर देश के लिए फाइनल ईयर के एग्जाम की कुर्बानी देनी पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे 
ओर यह अहसान सदियों सदियों याद रखा जाएगा #एग्जाम

बादल(बरखा)

mute video

likh_neeraj

गुरूजी❤️ #Teachersday #कविता

read more
जिस प्रकार एक वृक्ष
निरंतर ना जाने कितने वर्षों तक,
बिना किसी स्थान पर गये बिना ही
अपने फलों के माध्यम से पहुँचाता है 
स्वाद और विशेषता समस्त लोगो तक ,
ठीक वैसे ही होता है एक गुरू 
जो बिना कही गये हुए, 
अपने शिष्यों के माध्यम से 
अपने अलौकिक ज्ञान को प्रसार पूरे संसार मे करता है ।

©Neeraj Writes गुरूजी❤️

#Teachersday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile