Nojoto: Largest Storytelling Platform

New स्टैंडर्ड Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about स्टैंडर्ड from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, स्टैंडर्ड.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Vishal Vaid

#मौसम #जुदाई मेयर = स्टैंडर्ड ,लेवल बेसमर। fruitless

read more
मौसम सब बदल गए है शहर के एक तेरे जाने के बाद
शहर भी अब लगता है सूना जो था कभी तुझ से आबाद
इश्क नही बरसता है अब सावन में
नहीँ उगती तेरी चाहत अब आंगन में
न वो ठिठुरती सर्दी है,न पहले सा घना कोहरा है,
न तेरी काफ़ी का जायका, न तेरा अक्स सुनहरा है 
न वो तपिश अलाव की, न वो तेरे हाथो की गर्मी, 
न वो उगते सूरज की लाली,न तेरे चेहरे की नरमी
उतर सा गया है रंग तुम्हारे बुने मफलर का
मैयार कम हो गया ,स्लेटी गहरे समुन्दर का
बहार अब आती नही दरख्त भी बेसमर हो गए है
जो ताबीज़ दिए थे मौलवी ने सारे बेअसर हो गए है
वो तुम्हारी पहली चिट्ठी का धुंधला पड़ गया है मतला सारा,
जो पहले लगता था पानी मीठा अब लगता है बिल्कुल खारा ।
एक तुम्हारे जाने से देखो सब बेतरतीब हो गया है।
जो था नसीब वाला कल तक ,अब बदनसीब हो गया है। #मौसम  #जुदाई  

मेयर   = स्टैंडर्ड ,लेवल
बेसमर।   fruitless

Pankaj_ngvs

डायमंड: अपने हाँथों को, डायमंड शेप में एक-दूसरे के करीब रखें, उन्हें सीधे अपनी चेस्ट के नीचे रखें। इसमें आपकी आर्म्स, एक स्टैंडर्ड पुश अप से #Squat #lifestyle #Gym #nojotovideo #gymlife #Muscle #Shredded #Cardio #pushpullgrind #instafitness #fitnessgear

read more
mute video

कवि रोशनलाल "हंस"

#काका_हाथरसी कवि बनने की इच्छा हो तो, यह भी कला बहुत मामूली | नुस्खा बतलाता हूँ, लिख लो, कविता क्या है, गाजर मूली | कोश खोल कर रख लो आगे,

read more
कवि बनने की इच्छा हो तो,
यह भी कला बहुत मामूली |
नुस्खा बतलाता हूँ, लिख लो,
कविता क्या है, गाजर मूली |

कोश खोल कर रख लो आगे, 
क्लिष्ट शब्द उसमें से चुन लो|
उन शब्दों का जाल बिछा कर,
चाहो जैसी कविता बुन लो |

श्रोता जिसका अर्थ समझ लें,
वह तो तुकबंदी है भाई |
जिसे स्वयं कवि समझ न पाए, 
वह कविता है सबसे हाई |

इसी युक्ती से बनो महाकवि,
उसे "नई कविता" बतलाओ |
कुछ तो स्टैंडर्ड बनाओ | #काका_हाथरसी 

कवि बनने की इच्छा हो तो,
यह भी कला बहुत मामूली |
नुस्खा बतलाता हूँ, लिख लो,
कविता क्या है, गाजर मूली |

कोश खोल कर रख लो आगे,

Rafik Diwan

💔 आज की उलफ़त💔 इश्क़ ना करना अगर जेब में पैसा ना हो, वो भी छोड़ दे तुझको बीच राह में, कही ऐसा ना हो। मोहब्बत का मोल नही कुछ भी, आशिक़ चाहे राँझ #Nashad💔

read more
 💔 आज की उलफ़त💔
इश्क़ ना करना अगर जेब में पैसा ना हो,
वो भी छोड़ दे तुझको बीच राह में, कही ऐसा ना हो।

मोहब्बत का मोल नही कुछ भी,
आशिक़ चाहे राँझ

Shilpi Singh

#आधुनिक_युग #diappointed #lost_of_culture Yishu Tiwari Reetika Joshi sheetal pandya मेरे शब्द tushar pandit(तन्हाईयो का बादशाह) Sircastic Sa #बात #WorldEnvironmentDay

read more
हे मनुज मेरे भारत के, तुम किस दिशा में जा रहे हो!
कहो क्यों तुम, अपना ध्येय भुला रहे हो!!

तिरोहित हो गई वो धरती, जो सृजन सभ्यता की!
जिसे युग आधुनिक, तुम बतला रहे हो!!

कैसा है ये युग आधुनिक, हताहत सा मन हो रहा है!
मात-पिता को तिरस्कृत करते, कुत्तों से दिल लगा रहे हो!!

छोटी सी है सोच हो चली, और इससे भी छोटा परिधान!
क्या इसे ही तुम, युग संसृष्टि बता रहे हो!!

ना भेद रहा अब, ज्ञानी और अज्ञानी का!
शोहरत को ही, अनुपम तुम बतला रहे हो!!

बदल गया अब अर्थ धर्म का, अब धर्म वही कहलाता है!
जहां सफ़ में हिंदू और मुसलमान हो!!


-ShilpiS #आधुनिक_युग #diappointed #lost_of_culture Yishu Tiwari Reetika Joshi sheetal pandya मेरे शब्द tushar pandit(तन्हाईयो का बादशाह) Sircastic Sa

Yogini Kajol Pathak

plzveins #Women #Culture #nojotohindi Shivam Tiwari Yishu Tiwari Saurav Tiwari आशुतोष यादव Varsha Singh Baghel(शिल्पी) Rajesh ra #विचार #शोहरत #अधिकार #विवेकानंद #सहूलियत #yogini

read more
नारी हो तुम, सृजन कर्ता हो तुम,
ना सभ्यता का विनाश करो,!
भविष्य पलता है आँचल में तुम्हारे,
करके जग को प्रकाशित,उसका सुभाष करो!
तुम संजीवनी समाज की, तुम ही संरचना करता हो,
तुम युगो-युगों की द्योतक हो ,तुम ही काली दुर्गा हो!
अरे कर्म की बड़ी सुभागिनी,नारी जन्म पाई हो,
तुम जग की जननी,अरे तुम प्रकृति की जाई हो!
बन उदन्ड ,बनकर उजड्ड ,ना अपना मान हरो,
तुम गंगा-यमुना,सीता-अनुसईया हो,नाज करो!
कभी देख तुम्हारी सादगी,मन देवो का भी हरता है,
तुम सुन्दरता की मूरत हो,धन तुम्हारी लज्जा है!
करुण रूदन की क्रन्दन हो,तुम हर्ष की चन्दन हो,
तुम नूतन नवल नंदन हो,तुम वर्षा सी अभिनन्दन हो!
कभी मन हर्षित हो जाता है,देख तुम्हारे मर्यादा को,
हृदय कुपित हो जाता है,देख तुम्हारे अशिष्टता को!
शिव तांडव ना कर बैठे,ये श्रृगांर तेरा न हर बैठे,
तु प्रकृति की अदभुद देनी,स्वाभिमान ना तुमसे ले बैठे!
जग में सबकी पराकाष्ठा है,माना की वीर बड़ी हो तुम,
खोओ न दौलत सौम्य सी,बड़ी अनमोल धरोहर हो तुम!
गंगा की निर्मल धार हो तुम,देवों के गले का हार हो तुम, 
संसार का सारा मान तुम,अदभुद अतुलनिय सार हो तुम,!
मधुरता क्युँ खो देती हो,क्युँ मानहानि कर लेती हो,?
क्युँ ममता जैसी मूरत को,कुरूप रुप दे देती हो !?
खुद संरक्छण कर सको इतना बाहुबल तुम में है,
मणिकर्णिका तुम,झलकारी तुम,दुर्गावती तुम में हैं,
संसार सकल सुन्दरता,सहित समाहित तुम में हैं!!

               ---#Yogini kajol pathak plz#veins #Nojoto #Women #Culture #nojotohindi  Shivam Tiwari  Yishu Tiwari Saurav Tiwari आशुतोष यादव Varsha Singh Baghel(शिल्पी)  Rajesh ra

खामोशी और दस्तक

#BehtaLamha आजकल बड़े बड़े रेस्टोरेंटो में पकवानों के नाम 'अंग्रेज़ी' में रखकर यह साबित किया जाता है कि "जब तक हम जैसे समझदार बेवकूफ रहें #कॉमेडी

read more
आजकल बड़े बड़े रेस्टोरेंटो में पकवानों के नाम 'अंग्रेज़ी' में रखकर यह साबित किया जाता है कि 

"जब तक हम जैसे समझदार बेवकूफ रहेंगे ये होशियार कभी भूखे नहीं मरेंगे...

अब देखिये कुछ डिश के नाम

▪ रोसेटो अल्जफर्नो- और ये डिश है भात और लाल साग मिला हुआ..दाम 375 रूपये..

▪ नाचोस विथ सालसा- यह है नमकीन खस्ता..कच्चे टमाटर की चटनी के साथ... दाम 195 रूपये..

अब खस्ता और टमाटर चटनी बोलने से कोई 195 रूपये तो नहीं देगा न..

"कच्चे टमाटर की चटनी के साथ खस्ता खा रहे हैं "

बोलने में शर्म आती है... 

▪ *सिनोमिना सुफले - सूजी का हलवा है दाम Rs 175...

▪ चावल के मांड़ को भी राइस सूप विथ लेमन ग्रास- बोलकर 150 में परोस देते हैं..

और ये कूल ड्यूड बड़े इतरा कर बोलते हैं

"I am having rice soup with NACHOS WITH SALSA....LOL!!!" 

अब यह कोई थोड़े ही बोलेगा क़ि - माँड़ पी रहें हैं खस्ता के साथ..

▪ एक डिश है इंडिलाचा- सब्जी से भरे हुए पराठा को कहते हैं... 200 रूपये का..

▪ *'सतुआ'* बोलोगे तो लोग गंवार बोल बड़ी हीन दृष्टि से देखेंगे लेकिन ...
Gram juice with pepper' बोलने से स्टैंडर्ड बढ़ जायेगा..

▪कुकर में उबला हुआ 5 रूपया के भुट्टे को 50 रूपया में 
*'स्वीट कॉर्न'* बोलकर बेच देते हैं और लोग भी शान से खाते हैं….

Moral of the story-

(जब तक बेवक़ूफ़ ज़िन्दा हैं अक़्लमन्द भूखे नहीं मरेंगे)

©खामोशी और दस्तक #BehtaLamha 
आजकल बड़े बड़े रेस्टोरेंटो में पकवानों के नाम 'अंग्रेज़ी' में रखकर यह साबित किया जाता है कि 

"जब तक हम जैसे समझदार बेवकूफ रहें

Shivani Verma

मानं-न-मानं ये है उत्तर प्रदेश की शान, हर मेहमान को बना लेता है अपनी जान, माने सबको एक सामान, यहाँ के लोगों की कुछ अलग ही पहचान, मंगल को प्र #nojotophoto

read more
 मानं-न-मानं ये है उत्तर प्रदेश की शान,
हर मेहमान को बना लेता है अपनी जान,
माने सबको एक सामान,
यहाँ के लोगों की कुछ अलग ही पहचान,
मंगल को प्र

Raman Kashyap

*प्रिय लीडर्स ATOMY में आपको बहुत सारे बेनिफिट मिलने वाले हैं--* कुछ छोटे-2 काम करके आप बहुत सारे बेनिफिट ले सकते हैं-- *1- तुरन्त अपना रजिस

read more
*प्रिय लीडर्स ATOMY में आपको बहुत सारे बेनिफिट मिलने वाले हैं--*
कुछ छोटे-2 काम करके आप बहुत सारे बेनिफिट ले सकते हैं--
*1- तुरन्त अपना रजिस्ट्रेशन फीड कराए।*
2- सभी प्रोडक्ट्स खुद प्रयोग करें।
*3- एटोमी कम्पनी और एटोमी के प्रोडक्ट्स की विशेषताएं अपने परिचितों और मित्रों को बताएं और एटोमी के प्रोडक्ट्स प्रयोग कराएं।*
एटोमी के प्लान के बारे में सबसे चर्चा करें।

*1- बढ़ती उम्र में भी पूर्ण रूप से स्वस्थ और जवान जैसा स्वास्थ्य यानि निरोगी शरीर।*
2- मुलायम और सुन्दर त्वचा।
*3- फिल्म हीरो और हीरोइन जैसी सुन्दरता पाएं।*
4- हाई स्टैंडर्ड पेटेंटेड क्वालिटी प्रोडक्ट्स पाएं।
*5- बराबर की क्वालिटी में सबसे सस्ते प्रोडक्ट्स पाएं।*
6- सभी प्रोडक्ट्स बिना किसी अतिरिक्त डिलीवरी चार्ज के कम्प्यूटराइज बिल के साथ अपने घर पर ही प्राप्त करें
*7- सुबह से रात तक प्रयोग होने वाले सभी प्रोडक्ट्स उपलब्ध।*
8- एटोमी द्वारा रिसर्च एंड डेवलपमेंट और एटोमी द्वारा निर्मित प्रोडक्ट्स प्राप्त करें।
*9- हर सप्ताह और हर महीने मनपसंद इनकम प्राप्त करने का अवसर।*
10- डुप्लीकेट प्रोडक्ट्स की कोई संभावना ही नहीं है।
*11- बिना किसी धन के इन्वेस्टमेन्ट के अपने खुद के बिजनेस के मालिक बनने का अवसर।*
12- पार्ट टाइम या फुल टाइम अपनी मर्जी से काम करने का अवसर।
*13- वर्ल्ड क्लास अवार्डस और रिवार्ड्स पाने का अवसर।*
14- एटोमी में कोई आपका बाॅस नहीं है आप खुद ही अपने बाॅस हैं।
*15- एटोमी का सिस्टम पूर्ण रूप से आॅनलाईन प्रोडक्ट्स खरीदारी से बिजनेस करने का अवसर है।*
16- धीरे-2 आपका एटोमी बिजनेस पूरे भारत और बहुत से देशों में भी फैलाने का अवसर है
*17- अलग-2 संस्कृतियों को देखने और समझने का अवसर है।*
18- आपके एटोमी बिजनेस को नियंत्रित और विकसित करने में पूर्ण सहयोग।
*19- इमरजेंसी में आपके बिजनेस को सम्भालने वाले सहयोगी।*
20- लाॅकडाउन, लम्बी बीमारी, लम्बी छुट्टी और कर्फ्यू जैसी चुनौतियों के बावजूद परमानेंट इनकम लेने का अवसर।
*21- 3 पीढ़ियों की फाइनेंशियल सुरक्षा मिलती है।*
आपके बाद आपके वारिस को आपकी इनकम मिलती है।
*22- दूसरे लोगों को बड़ी इनकम प्राप्त करने का अवसर देकर और उनकी सहायता करके मन की शांति और खुद की संतुष्टि प्राप्त करने का अवसर।*
23- दुनिया भर के लीडर्स के सामने सम्मान प्राप्त करने का अवसर।
*24- कोई भी दुकान या शोरूम की जरूरत नहीं है इसलिए शटर अप-डाउन करने की जरूरत नहीं है।*
25- दूसरे लोगों को अच्छा जीवन जीने और उनके सपने पूरे करने में मदद करके पूण्य कमाने का अवसर।
*आप एटोमी में लाखों और करोड़ों रुपए महीना कमाएंगें इसलिए मनपसंद दान करने का भी अवसर है।*
गरीब लोगों की मदद करने का अवसर है।
*भूखे लोगों को खाना खिलाने का अवसर है।*
गरीब होनहार छात्रों को पढ़ाई में मदद करने का अवसर है।
*विधवा, लाचार और बेसहारा लोगों की मदद करने का अवसर है।*

*अगर आप इनमें से कोई भी एक चीज चाहते हैं तो बाकी सभी चीजें साथ में अवश्य मिलेगी।*

*अगर आप ये सब पाना चाहते हैं तो कृपया तुरन्त फ्री रजिस्ट्रेशन कराने के लिए हमें नीचे लिखे डाॅकूमेन्टस अभी भेजें--*
1- आधार कार्ड का फोटो दोनों तरफ से।
2- पैन कार्ड का फोटो एक तरफ से।
3- ईमेल एड्रेस।
4- मोबाइल नंबर।

ANTERPRENEUR, BUSINESS CONSULTANT, PROMOTER AND TEAM BUILDER.

Atomy India

Ph.7060160434

©Raman Kashyap *प्रिय लीडर्स ATOMY में आपको बहुत सारे बेनिफिट मिलने वाले हैं--*
कुछ छोटे-2 काम करके आप बहुत सारे बेनिफिट ले सकते हैं--
*1- तुरन्त अपना रजिस
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile