Nojoto: Largest Storytelling Platform

New रिश्तेदारों का Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about रिश्तेदारों का from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, रिश्तेदारों का.

    PopularLatestVideo

Di Pi Ka

रिश्तेदारों का तो सिर्फ प्रश्न है?... जिसका उत्तर आते हुए भी नहीं करना है... क्योंकि उत्तर दें ना दें मिलना तो अंक शून्य ही है! #suspense

read more
रिश्तेदार पूछते हैं... 
और डिग्री लेकर क्या करना है?

©Di Pi Ka  रिश्तेदारों का तो सिर्फ प्रश्न है?... 
जिसका उत्तर आते हुए भी नहीं करना है...
क्योंकि उत्तर दें ना दें मिलना तो अंक शून्य ही है!

brijesh mehta

ना कोई ग्रह ना कोई नक्षत्र ना कोई गोत्र ना कोई राशिफल ना कोई सच ना कोई झूठ सिर्फ और सिर्फ मन की आवाज ना कोई चुगली ना कोई निंदा ना कोई खुशा #Mother #मम्मी #मंजर #चंद्रकांता #बृजेश #मंमाधन #brijeshmehta #ChanderKantaMehta

read more
बच्चों से भरपूर प्यार
पड़ोसियों का खास खयाल

बेटियों से ज्यादा बहू की इज्जत
मायके-ससुराल के सभी रिश्तेदारों का समान सम्मान
ना कोई जात ना कोई धर्म
ना कोई पंथ ना कोई संप्रदाय

ना हिंदू ना मुसलमान
सिर्फ और सिर्फ संतोष और ज्ञान ना कोई ग्रह ना कोई नक्षत्र
ना कोई गोत्र ना कोई राशिफल

ना कोई सच ना कोई झूठ
सिर्फ और सिर्फ मन की आवाज

ना कोई चुगली ना कोई निंदा
ना कोई खुशा

MSkhan Kabiri

पहले जब ये मोबाइल नही था तो बात भले ही कम होती लोगो की लोगो से पर जब भी आपस मिलते बड़े ही दिल की गहराईयों से बात करते. क्या आपको पता है, #Twowords

read more
नया-पुराना पहले जब ये मोबाइल नही था 
तो बात भले ही कम होती
 लोगो की लोगो से पर जब भी
 आपस मिलते बड़े ही दिल की गहराईयों से बात करते.
क्या आपको पता है, 
जब ये फोन नही होते तो मेहमानों और रिश्तेदारों 
का बड़े ही दिल से मेहमान नवाजिश करते,
 पर अब तो रिश्तेदार ही कम आने शुरू हो गए और जो आते है
 वो बिना मतलब के आते ही नहीं क्यों  की जो बात है
 इस फोन से फौरन कर के रख देते हैं.
ये फोन बेशक हमारे लिए दैनिक जीवन में बहुत उपयोगी है 
मगर हम इसका उपयोग उतना ही करे की
 हमारे आपस के सच्चे रिश्ते कहीं
 इस फोन की तरह न हो जाए कि जब दिमाग चाहे
 काट दिया या ब्लॉक कर दिया वरना नुकसान ऐसा होगा
 कि हम पूरी उम्र भी भरपाई नही कर सकते.

जब से दुनिया मेे आया फोन
बातें मीलों की कानों तक लाया फोन.
इस फोन ने ये भी एक कमाल किया.
रिश्तों को छल कपट झूठ बनाया फोन.
Instagram id 
mskhan kabiri
✍️✍️✍️

©MSkhan Kabiri पहले जब ये मोबाइल नही था 
तो बात भले ही कम होती
 लोगो की लोगो से पर जब भी
 आपस मिलते बड़े ही दिल की गहराईयों से बात करते.
क्या आपको पता है,

Himanshu Chaturvedi

#Nojoto #मेरे_घर_एक_नन्ही_सी_परी_आयी_है 😆😄 की मां भवानी ने फिर एक बार मुझपे अपने आशीर्वाद की झलक दिखलाई है...मेरे घर एक नन्ही सी परी आयी है #Poetry

read more
 #nojoto
#मेरे_घर_एक_नन्ही_सी_परी_आयी_है 😆😄

की मां भवानी ने फिर एक बार मुझपे अपने आशीर्वाद की झलक दिखलाई है...मेरे घर एक नन्ही सी परी आयी है

Mili Saha

अब्बास द ग्रेट के नाम से इतिहास में आमतौर पर जाना जाता है शाह अब्बास सफ़विद राजवंश के महानतम शासकों में #History #Trending #nojotopoetry #nojotohindi #पौराणिककथा #sahamili

read more
mute video

अपनी कलम से

भाग -8 मां -बापू ने थी खबर फैलाई, अब बिटिया की करनी थी विदायी। रामू चाचा नजर में कोई लड़का हो तो बताना, चाची आप भी अपने यहां पता लगाना। टेल #Love #story #Angel #girls #daughter #कहानी #बेटी #कविता #परी #कन्या

read more
मां -बापू ने थी खबर फैलाई, अब बिटिया की करनी थी विदायी।
रामू चाचा नजर में कोई लड़का हो तो बताना, चाची आप भी अपने यहां पता लगाना।
टेलीफोन का दौर न था, था चिट्ठियों का जमाना,
लोगों को लोगों से बनती थी खूब, रिश्तेदारों का हमेशा लगा रहता था आना -जाना।
बुआ आप भी अपना नजर घुमाना, फूफा आप कोई नेक सा परिवार ढूंढ कर लाना।
अब अपनी परी सयानी हो चली है, शादी भी तो करनी है, नजर में रखना,
अपनी बिटिया को सुख हीं सुख मिले, कोई अच्छा सा जमीनदार ढूंढना।
अब था क्या.....
जैसे -जैसे दिन बीत रहें थे, बाप के चेहरे पर चिंता की लकीरें और ज्यादा उभरने लगी।
सबकुछ सहजता से संजोग कर रखने वाली मां, अब परेशान दिखने लगी।
घर में एक -एक समान संजोग कर मां, अपनी परी की बिदाई के लिए रखने लगी।
दहेज भी तो था देना, बाप अपना छोड़ औरों के यहां भी मेहनत करने लगा,
बिटिया की व्याह रचाने में खर्च है इतना, सोच कर डरने लगा।
लड़के वाले दहेज में क्या मांगेंगे, बाराती को क्या सब खिलाएंगे,
घर सजेगा कैसे, क्या अपनी बिटिया की विदाई सही से कर पाएंगे।
परी को था वादा किया, ये सब कैसे होगा? कैसे हम निभा पाएंगे?
खेतों से आमदनी है हीं कितनी, कितना हम जमा कर पाएंगे?
मेहमान आयेंगे इतने सारे, उनकी विदाई कैसे कर पाएंगे?
सोच में डूबा बाप, खुद को समझाते हुए बोल उठा -
जो होगा सब अच्छा होगा,
जन्म दिया जब ऊपरवाले ने, अगर करम मेरा सच्चा होगा,
सब पूरा करेगा वही, फिर मैं क्यूं सोचू कैसा होगा,
जो होगा सब अच्छा होगा।
धूमधाम से तो करूंगा हीं अपनी बिटिया की शादी,
कोई कमी न होगी, जब आयेंगे बाराती।
सजावट भी आलीशान हीं होगी, स्वागत जो मेहमान की होगी,
देखेंगे सब, देखते हीं जाएंगे, कोई कमी नहीं, बिटिया की अरमान की होगी।
हौसला रख, तू बाप है। गर सहम गया फिर ये पाप है।
वो बेटी नहीं, तेरा चिराग है, एक बार देख मुड़कर घर के तरफ,
वो न अंधियारा है, न हीं अभिशाप है।।
फिर क्या....

©dashing raaz भाग -8

मां -बापू ने थी खबर फैलाई, अब बिटिया की करनी थी विदायी।
रामू चाचा नजर में कोई लड़का हो तो बताना, चाची आप भी अपने यहां पता लगाना।
टेल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile