Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भूटान Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भूटान from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भूटान.

    PopularLatestVideo
e3b92176d79b3f4dee8b443be75970e8

Abhimanyu Kamlesh Rana

भाई
घर की है लड़ाई
कभी और कर लेंगे
आज घर बचा लेते हैं
कभी और मर लेंगे
सोचता हूं
तेरा खून कैसे बहेगा
कैसे तू मुझे काफिर कहेगा
जिस तरह जहर फैल रहा आबोहवा में
ना मैं ना तू रहेगा
भतीजा अब्दुल बेटा कमल
भूख-प्यास सहेगा
जब सांस ना ले पाएगा हमारा खून
अपने दादू को जा़लिम कहेगा
याद रख,
दुनिया की बर्बादी का इल्जा़म
हमारे सर रहेगा
आज घर बचा लेते हैं
सतत विकास(sustainable development) अपना लेते हैं
वरना
मैं जय श्री राम तू अल्लाह हू अकबर,कैसे कहेगा?
लड़ेगा कहां मुझसे?
जब जंग का मैदान ही ना रहेगा।।।
-अभिमन्यु "कमलेश" राणा । आज घर बचा लेते हैं"..We have to protect mother earth.Its high time.Sustainable development is the key.Take out time everyday from your busy
6af7f10e158b821406a505105ca402a6

JALAJ KUMAR RATHOUR

#DaughtersDay  बिहार,
आज अकेला लड़ रहा है अपनी तकलीफों से अपनी परेशानियों से , गलती हमारी ही है हमने उस बिहार की जनता को बिहारी कह  कह कर खुद से इतना अलग कर दिया कि आज हम उनकी तकलीफ नजर ही नहीं आ रही है जो बिहार सम्पूर्ण भारत में प्रशासनिक  सेवाओं में सबसे ज्यादा योगदान देता है वो अपनी मूलभूत सेवाओं के लिए आज भी इंतजार में है, बस इतना ही है कि यहां के लोग यहीं को भूल जाते है नेताओं पार्टियां बदली , जनता ने सरकार
,पर बदलाव के मौसम में कोई बिहार की गरीबी को ना बदल पाया ,आज प्रधान मंत्री जी रूस को सहायता कर रहे है भूटान को दान से रहे है ,और जब जरूरत है खुद के देश में ,तो कोई सुध बुध नहीं है,
आज जरूरत थी हमारे बिहार के लोगो को प्रधानमंत्री जी के  मन की बात सुनने की , 
आज कल हमारे अंदर की इंसानियत मर चुकी है क्युकी हम भूल गए है महसूस करना दूसरो के दर्द को आह को और चीखो को, कभी सैकड़ों बच्चो की मौत  को दबा दिया जाता है, आज बिहार तो पानी पानी है पर यहां की सरकार की आंखो में अभी भी बूंद तक नहीं है ये बिहार की ही नहीं हमारे देश की समस्या है कि यहां पर गरीब पिछड़ों की आवाज को अक्सर दबा दिया जाता है
उम्मीद है जल्द ही बिहार फिर उठेगा ,
बस इस वक्त आप उनके साथ रहिए तन ,मंधन, से 
ताकि उनको एहसास ना हो कि आप अलग है उनसे ,
जो आपकी मुस्कान के खातिर खुद को 
बिहारी कह देते है जो आपके लिए आपकी
 हर मुश्किल में खड़े रहते है आज वक्त है
 उनके साथ खड़े होने का 
अत: आपसे निवेदन है
 की दुआओ के साथ दान करे 
....जलज कुमार राठौर बिहार,
आज अकेला लड़ रहा है अपनी तकलीफों से अपनी परेशानियों से , गलती हमारी ही है हमने उस बिहार की जनता को बिहारी कह  कह कर खुद से इतना अलग क

बिहार, आज अकेला लड़ रहा है अपनी तकलीफों से अपनी परेशानियों से , गलती हमारी ही है हमने उस बिहार की जनता को बिहारी कह कह कर खुद से इतना अलग क #DaughtersDay

2 Love

2117202b5d77a0420a4d4b988bc26b66

madhav jangid 1980

 प्रतिकात्मक फोटो भारतीय पुलिस में क्‍लास वन ऑफिसर यानी कि IPS बनने के लिए सिविल सर्विस एग्‍जाम क्लियर करना होता है. UPSC (यूनियन पब्लिक सर

 प्रतिकात्मक फोटो भारतीय पुलिस में क्‍लास वन ऑफिसर यानी कि IPS बनने के लिए सिविल सर्विस एग्‍जाम क्लियर करना होता है. UPSC (यूनियन पब्लिक सर

undefined Views

e56cddd5cae23ee3a81bafffdc29b921

Anant Jain

Read in Captions. A beautiful story. गब्बर : - अरे ओ सांभा कितने आदमी थे ?

सांभा : - अकेला ही था

गब्बर : - और तुम 
 
सांभा : - सरदार, हम 10 थे

गब्बर : - अरे ओ सांभा कितने आदमी थे ? सांभा : - अकेला ही था गब्बर : - और तुम सांभा : - सरदार, हम 10 थे

0 Love

3c71c6a6682e866804590843ffd40beb

Vibhor VashishthaVs

Meri Diary #Vs❤❤
बच्चे ही सच्चे, 
बाकी सब कच्चे

-आचार्य विनोबा भावे। 



इस सच्चाई को बयां करने वाले महान स्वतन्त्रता सेनानी, समाजसुधारक, लोकसमता के नायक गरीबों और वंचित वर्ग के अधिकारों की लड़ाई के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले एवं भूदान आंदोलन के प्रणेता 'भारत रत्न' आचार्य विनोबा भावे जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन....।
🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏
✍️Vibhor vashishtha Vs
      Meri Diary #Vs❤❤
बच्चे ही सच्चे, 
बाकी सब कच्चे

-आचार्य विनोबा भावे।

Meri Diary Vs❤❤ बच्चे ही सच्चे, बाकी सब कच्चे -आचार्य विनोबा भावे। #yourquote #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yourquotebaba #yourquotedidi #vs❤❤ #vinobabhave

0 Love

2b10ff6a134463d61f3502f83712048e

Vikram Prashant "Tutipanktiyan "

आज हिन्द में
लाखों कविताएं लिखीं जा रहीं है,
पर
ये कविता
प्यार से उपजी हुई नहीं है
और ये
बिछड़े प्रेमी का संवाद भी नही है
किसी पत्रिका के
विशेष अंक में छापी गई नहीं हैं।
ये लिखी जा रही है,
स्याह तप्ती सड़कों पर
खून से लतपथ
फोके पड़े पैरों से
पसीने से
लाचारी से
चीख से
झंनाहट से
भन्नाहट से।
पर
ये कविता
आत्मनिर्भर है,
इसने अपने छापे जाने के लिए
भरोषा नहीं किया
मीडिया पर
पत्रकार पर
कवि पर
कथाकार पर
यूनिवर्सिटी के सेमिनार पर,
सरकार पर
कमिटी की रिपोट पर
सरकारी योजनाओं पर
प्रथम सेवक पर
आम सीएम पर।
ये कविता सक्षम है,
खोखले आदर्शवादी हिंदुस्तान को
आईना दिखाने में,
और चीख चीख कर कह रही है
हिंदुस्तान की कहानी
कह रहीं है
अमीरों के भरोसे
गरीबों की तकदीर छोड़ देनेवाले
नेताओं की कहनीं
ग़ांधी के ट्रुस्टीशिप की
विनोवा के भूदान की
मोदी की
अमीरों से अपील की।
ये कविता
गढ़ रही है,
एक हिंदुस्तान की तस्वीर
जिसे दिखाने की हिम्मत
किसी मीडिया में नहीं थी
जिसे छापने की हिम्मत
किसी पत्रिका में न थी।
जिसे छुपाने की कोशिश की गई,
चीखते नारों से
विश्वगुरु के खोखले वादों से
भव्य इतिहास की आड़ में।
और
जो दब गई थीं,
सपनों की भीड़ में
थक कर सों गईं थीं
पर जिंदा थीं
और
आज
वो
चमक रही है
खून सी
हिंदुस्तान की सड़क पर
पीड़ा लिए
पिघल कर
लड़ कर
सूरज की रोशनी में
रात की अन्धेरी में
टिमटिमाते तारों में
और चीख रही है
मौत
गहरे सन्नाटों में
साजिशों में।

©Vikram Prashant "Tutipanktiyan " Read in caption
आज हिन्द में
लाखों कविताएं लिखीं जा रहीं है,
पर
ये कविता
प्यार से उपजी हुई नहीं है
और ये
बिछड़े प्रेमी का संवाद भी नही है

Read in caption आज हिन्द में लाखों कविताएं लिखीं जा रहीं है, पर ये कविता प्यार से उपजी हुई नहीं है और ये बिछड़े प्रेमी का संवाद भी नही है #Mic

12 Love

974e704e2fec28ec9f25cef2023749f6

RunstarBy mrityunjay

1600m running time 5:06
✍कुछ महान कार्यों से सम्बंधित व्यक्ति। 

1. ब्रह्म समाज – राजाराममोहन राय

2. आर्य समाज – स्वामी दयानंद सरस्वती

3.

1600m running time 5:06 ✍कुछ महान कार्यों से सम्बंधित व्यक्ति। 1. ब्रह्म समाज – राजाराममोहन राय 2. आर्य समाज – स्वामी दयानंद सरस्वती 3. #जानकारी

137 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile