Nojoto: Largest Storytelling Platform

New फोन ओडर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about फोन ओडर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, फोन ओडर.

Related Stories

    PopularLatestVideo

ਬਲਦੇਵ ਬਰੇਟਾ

फोन, 📱 फ़ोन ਫੋਨ #Shayari

read more
mute video

Nitin Diwan

फ़ोन #फ़ोन #शायरी

read more
फ़ोन   फोन'

*सुबह उठकर जिसे सर्वप्रथम निहारते है
उस उपकरण का नाम है . फ़ोन.
*सेल्फ़ी,तस्वीरें व गैलेरी प्रदर्शन सब जिसमे समाये है
 उस उपकरण का नाम है फ़ोन
*ऐप्स,चैटिंग,गेमिंग,इत्यादि
हर चीज़ इसी एक यंत्र में है उपलब्ध
 उस उपकरण का नाम है फ़ोन


*अपनो-परायों को एक तार में बांधा जिसने
जीवन आसान बनाया है
 उस उपकरण का नाम है फ़ोन
*बच्चे,बूढ़े या हो नौजवान 
सबके जीवन का सार है ......
सब पर जिसका  चढ़ा खुमार है
 उस उपकरण का नाम है फ़ोन
*कई लाभ है इसकी औऱ कई है हानियां
जिस उपकरण ने बदल के रखदी दुनिया वो है .....

---नितिन दीवान

©Nitin Diwan फ़ोन

#फ़ोन

अर्पिता

#फोन ओर किताब #Thoughts

read more
व्यंग्य
अज़ीब जंग चल रही है आजकल,
किताब और फोन के बीच,
दोनों होड़ाहोड में हैं,
एक लम्बी दौड़ में है,
दोनों एक दूसरे पर हावी हो रहें,
एक को दिमाग सर्वस्व मानता है,
तो दूसरे को ये अलबेला मन,
सुबह उठते ही जो पहले हाथ मे आ जाए,
समझ लो पूरा दिन ही उसी का,
फिर चाहे कोई कितना ही जोर क्यू न जमा दे,
इन दोनों के आगे किसी की नही चलती,
एक मन तो कहता है कि,
थोड़ा फोन चला ले,
फिर किताब उठा ले,
उसी क्षण दूसरी साइड से आवाज़ आती है,
एक ही काम ठीक से कर,
दोनों सिंगल सिंगल भी कुछ नही कर पा रहे,
बस अपने ही अहम भाव मे जी रहें,
इस चंचल मन को परेशान कर रहे,
दुविधा में है हम,
ना तो ढंग से फोन चला पा रहे, 
ना ही किताब के शब्दों को सही समझ पा रहे,
एक को पकड़ते हैं तो 
दूसरा याद दिला देता है अपनी,
कभी रिंगटोन से तो
कभी मेसेज टोन से,
किताबों के पन्ने भी ,
ये हिलोरें खाती हवाएं,
ऊपर निचे उड़ा देती है,
बस दोनों को साथ नहीं कर पा रहे,
शायद इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि,
अभी दिमाग पर कोई बोझ नहीं है,
इसलिए ये मन तनिक हावी हो रहा,
मन को भी क्या ही कहे,
ये भी कोरोना काल मे खुद को बहला रहा,
अब तो कोरोना भी जाने वाला है,
पर आलसीपन छोड़कर जाने वाला है,
जिन्हें कभी सोने का टाइम ही नही था,
आज उनके पास उठने का टाइम नही है,
इस फोन से छुटकारा तो नही ले सकते,
भविष्य का सोच थोड़ी देर 
किताब ही उठा ली जाए,
फोन को थोड़ा विश्राम दिया जाए....

©अर्पिता #फोन ओर किताब

Sanju Rajasthan

जब फोन पर पूछती है आप कोन है

read more
की जो हमारी आबाज की दीवानी हुआ

 करती थी बो आज पूछती है कोन है 

बो पगली शायद भूल गई उसके हाथ
 
मै जो है बो हमारा दिया हुआ फोन है जब फोन पर पूछती है आप कोन है

Parvindar Projwal

एहसास फ़ोन  से जुड़ गए थे मेरे
कि सामने बैठे दोस्त को फ़ोन में ढूंढा करता था।

अब परिवर्तन किया जो मैने खुद में
तो दोस्त अब मुझे ढूंढा करते है। फोन !
#फ़ोन #WOD #mobile #phone #ehsaas#feelings #love #life #mrpro #mrperry

शान-ए-शब

फोन

read more
"जुगनू" नही मिलते इस शहर में अब आजकल ।
बस "फोन" से रौशनी आती रहती है रातभर ।। फोन
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile