Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गिली गिली सिम सिम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गिली गिली सिम सिम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गिली गिली सिम सिम.

Related Stories

    PopularLatestVideo

Harshita Dawar

#lifequotes #Zindagi #experience #yqbaba #yqdidi #yqtales Written by Harshita ✍️✍️ #jazzbaat छिली सी मिली ज़िन्दगी खिली सी मिली ज़िन्दगी सि

read more
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
छिली सी मिली ज़िन्दगी
खिली सी मिली ज़िन्दगी
सिली सी मिली ज़िन्दगी
सिकी सी मिली ज़िन्दगी
फंसी सी मिली ज़िन्दगी
मिली वहीं जहां खिसकी ज़िन्दगी #lifequotes #zindagi #experience #yqbaba #yqdidi #yqtales 
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
छिली सी मिली ज़िन्दगी
खिली सी मिली ज़िन्दगी
सि

jay

गाली गली गली की #विचार

read more
लोगों ने गुस्से को 
अंदर की गलत बातो को
व्यक्त करने के लिए
गलत शब्द ,गलत तरीके
और अब गलत इशारे 
खोज निकाले

इसका प्रयोग बिना समझे
आगे वाली पीढ़ी तक 
अमानत बतौर पहुंचाया जाता है

यह एक पुरुष जाती की सबसे 
बड़ी विफलता है
जिस स्त्री जाति का सम्मान 
उसे करना चाहिए
बातो बातो में ही 
सहज ही उसका अपमान करता है
और उस बात से वह अज्ञानता दर्शाता हैं
जैसे व्यक्ति  व्यक्त बातो में कुछ गलत नहीं कहा

©jay गाली गली गली की

Vrishali G

रिम झिम पाउस #मराठीशायरी

read more
mute video

faqat umesh

बेवफ़ा जब से वो सनम हो गया।
कमबख्त इश्क़ भी सितम हो गया।
ज़िन्दगी भर की मुहलत मांग ले गया था वो,
और लौटा भी तो इंतज़ार ख़त्म हो गया।।

-फ़क़त उमेश। #इश्क
#सनम
#सितम
#इंतजार

tanha mussafir

करोगे कितने सितम
देखते है,
हम तो कातिल में भी
अब सनम देखते हैं।  #सितम #सनम #yqdidi #hindi

Mohan Sardarshahari

सिमल और सिड #mask #ज़िन्दगी

read more
सिड एक बार उत्तर भारत में घूमने गया। वहां पर उसे एक पहाड़िन  मिली ,जिसका नाम सिमल था। दोनों एक गार्डन में घूम रहे थे, एक दूसरे को देखा तो मन में उत्सुकता हुई बात करने की, बात की और सिमल सिड को गार्डन के पिछवाड़े  ले गई। वो सामान्य बातें पूछती रही और सिड आराम से बातों का जवाब देता गया। गार्डन के अहाते में एक खोमचे वाला खड़ा था वहां पर दोनों ने वेज मंचूरियन खाया। मंचूरियन खाते-खाते दोनों बातें करते रहे  और सिड कभी-कभी नजरें चुराकर सिमल को देख लेता था, यह बात सिमल से छिपी नहीं रही और सिमल ने सिड को उसे इस तरह  न देखने की हिदायत दी। सिड एकदम सकपका गया और  सिमल के चेहरे को फिर कभी नहीं देखा। लेकिन सिड को क्या पता था कि सिमल उसका  टेस्ट ले रही थी कि वह सीधा है।
थोड़ी देर बाद लंच का टाइम हुआ तो सिड ने सिमल को लंच का ऑफर दिया ,जिसको सिमल ने स्वीकार कर लिया।  सिमल उसे एक रेस्टोरेंट के बार वाले सेक्शन में ले गयी। सिड बहुत असहज हो गया । यह देख सिमल उसको सामान्य सेक्शन में ले गयी और दोनों ने लंच किया। दरअसल यहां भी सिमल ने उसका टेस्ट लिया था कि सिड कहीं शराब वगैरह तो नहीं पीता । खाने के बाद दोनों ने फोन नंबर लिए और अपने - अपने गंतव्य के लिए निकल पड़े , लेकिन दोनों बातचीत से संपर्क में रहे । सिमल कभी परेशान होती तो सिड को रात में भी जगा देती और अपने दिल की उलझन बताती थी ।सिमल पहाड़ी एरिया में रहती थी इसलिए सर्दियों में अक्सर वह बातें करती थी ।लेकिन दोनों को लगता था हमारे बीच कभी कोई खास रिश्ता नहीं है । वक्त के साथ-साथ सिमल समाज सेवा में डूबती गई और उसके पास समय नहीं रहा। कभी मीटिंग, कभी ऑफिस, कभी सामाजिक कार्यक्रमों मैं इतना डूब गई कि उसके पास सिड से  बात करने के लिए समय नहीं था। वास्तव में  कभी-कभी हमें जो बातें सामान्य लगती हैं उनका बहुत दूरगामी प्रभाव हमारे मन पर पड़ता है। ऐसा ही सिड के साथ हुआ ,वह सिमल की बेरूखी से परेशान और उदास रहने लगा । और जो‌ उसको खुद फोन करती थी उस सिमल से बात करने की कोशिश करता, लेकिन अक्सर बात नहीं हो पाती थी, जब होती थी तब भी वह  कहती कि तुम खामखा हो। लेकिन सिड के लिए तो वह ही एक मात्र अपनी उलझन को बताने और उदासियों को शेयर करने का जरिया थी। एक दिन सिमल ने तैश में आकर सिड को झिड़क दिया और कह दिया यह हमारी अंतिम बार बात है वरना अच्छा नहीं होगा।
          आज सिड के पास  एकमात्र तंजोर गार्डन में ली गयी सिमल की एक तस्वीर है जिससे वह बातें करते रहता है और उसको अपने पास पाता है। यहां खास बात यह नहीं है कि वह दोनों मिले और बातें शेयर की और फिर बंद कर दी। खास बात यह है कि मनुष्य के लिए परिस्थितियां कितनी भी दुरूह  क्यों ना हो वह जीने का एक सूत्र तो ढूंढ ही लेता है यही सबसे बड़ा मानव मनोविज्ञान है।

©Mohan Sardarshahari सिमल और सिड

#mask
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile