Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चप्पले चप्पले चप्पले Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चप्पले चप्पले चप्पले from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चप्पले चप्पले चप्पले.

    PopularLatestVideo

Gourav

#नन्ही नन्ही सी चप्पलें #नोजोतो

read more
वक़्त बेवक़्त पता ही न चला ,
कब मेरी चप्पलें छोटी हो गई ..

लाख समझाता राहा इस मन को ,
की वो अब इन पैरों में नही आएगी ,

मगर मेरी न मान ये मन !
आज भी उन चप्पलो को
 देख उदास रहता है । #नन्ही नन्ही सी चप्पलें #नोजोतो

ASHUTOSH Maurya

"जब भी मेरी आदतेे बिगड़ने लगती है, माँ की चप्पलें सर पेे पड़ने लगती है।।" #MothersDay #शायरी

read more
mute video

Vishal Singh Rajput

चप्पलें उलटी हों जाये तो गुस्सा हो जाती है माँ आज भी हर छोटी बात समझाती है my brother for bizzy boyfire Annu Sharma deepshi bhadauria Dev #अनुभव

read more
चप्पलें उलटी हों जाये तो गुस्सा हो जाती है
माँ आज भी हर छोटी बात समझाती है 
vishal Rajput_ चप्पलें उलटी हों जाये तो गुस्सा हो जाती है
माँ आज भी हर छोटी बात समझाती है  my brother for bizzy boyfire  Annu Sharma deepshi bhadauria  Dev

सिन्टु सनातनी "फक्कड़ "

भाई अपना भी घर मैं बहुत बेइज्ज़त हैं, चप्पले फेक कर पहनने को कहते हैं बाहर जाने से पहले। और किसी का शायद ही हो घर मैं इतना इज्ज़त। nojotohi #Poetry #nojotohindi #nojotoapp #lipsita #चप्पलौं_से_माँ_करती_हैं_सर्जीकल_सट्राईक

read more
अपने ही धुन में इश्क़े फ़ितूरी,
ऊँचे सुर में गा रहा था मैं,
तभी जोरदार आवाज़ से,
माँ की चप्पल गिरी  सर पर,
और मैं गुमसुम हो बैठ गया,
लेकिन किस्सा तब भी ख़त्म ना हुआ, 
बहन बैठी थी पास मेरे,
हँसकर बोली आशिंकी का भुत उतरा,
या फिर कुछ बाकि रह गया,
मुझसे तुम्हारा ये दर्द देखा ना जाता,
तुम कहो तो पापा को भी 
चमड़े वाली बैल्ट थमा आऊ, 
हमनें झल्लाकर कहा बहन से,
यु झुठमुठ का आरोप लगा कहर बरपाया ना करो, 
नल्ला हूँ तभी संग बैठ ऊँचे सुर लगाता हूँ,
होती जो आंशिकी तो बंद कमरे में ही हमारी भी  चाय जाती। 
बहन बोली बेटा ऐसा है ना औकात में रहो,
कुछ ज्यादा ही ना फेक दिया, 
हमनें भी तैस मैं आकर कहा कह दिया तो कह दिया, 
तभी माँ कि दूसरी चप्पल सीधे मुंह पर आकर सर्जीकल स्ट्राइक कर गयी। भाई अपना भी घर मैं बहुत बेइज्ज़त हैं, चप्पले फेक कर पहनने को कहते हैं बाहर जाने से पहले। और किसी का शायद ही हो घर मैं इतना इज्ज़त। #nojotohi

Jai Prakash Verma

*चप्पले- आम जनता *जूते- कारपोरेट जगत *दिन की थकान-पॉच साल का कार्यकाल *शाम का वक्त-चुनावी मौसम *घिस के खुद को - वोट व समर्थन देकर *मंजिल- #yqbaba #yqdidi #yqtales #sarcasm #yqhindi #yqquotes #yqhumour #रागदरबारी

read more
चप्पलो के भी शौक बड़े निराले है
एक मिलती है सोफे के नीचे
तो दूसरी दरवाजे के पीछे
इतराती है ये खुद पर
जब दिन की थकान संग जूते उतारकर
शाम के वक्त इसका साथ अपनाते हैं
भौहे तो देखो इसकी लगता है कि
मै खुद नही चलता 
मुझको ये चलाते हैं
गुमान है इनको कि घिस के खुद को
मुझे ये मंजिल तक पहुँचाते है
पता नही शायद इनको कि
जगह ये घर के बाहर ही पाते है।
                      
            चुनाव से इसकी प्रासंगकिता को समझने हेतु            Caption देखे *चप्पले- आम जनता
*जूते- कारपोरेट जगत 
*दिन की थकान-पॉच साल का कार्यकाल 
*शाम का वक्त-चुनावी मौसम 
*घिस के खुद को - वोट व समर्थन देकर
*मंजिल-

Sanchit Uniyal

Arvind bharti बारूद की गंध कारतूस के खोखे टूटी चप्पलें टूटे चूल्हे सुलगते घर #कविता #Fondness

read more
mute video

Akanksha

वो बचपन के मटमैले से कपड़े और वो टूटी चप्पलें वो कपड़े जो उड़ती धूल से भी बेपरवाह होकर गुज़र जाया करते थे , और उन चप्पलों को पहन यूँ ही गलियो #yqbaba #yqdidi

read more


"वो बेढंगी ज़िंदगी "

 वो बचपन के मटमैले से कपड़े और वो टूटी चप्पलें

वो कपड़े जो उड़ती धूल से भी बेपरवाह होकर गुज़र जाया करते थे ,
और उन चप्पलों को पहन यूँ ही गलियो

रजनीश "स्वच्छंद"

तरंग चाहिए।। इस ठहरे हुए पानी मे तरंग चाहिए। बेरस इस ज़िन्दगी में रंग चाहिए। जो बैठे हैं थक हार निराश यहां, उनको भी एक नई उमंग चाहिए। #Poetry #kavita

read more
तरंग चाहिए।।

इस ठहरे हुए पानी मे तरंग चाहिए।
बेरस इस ज़िन्दगी में रंग चाहिए।

जो बैठे हैं थक हार निराश यहां,
उनको भी एक नई उमंग चाहिए।

कब तलक यूँ ही घिंसेंगीं चप्पलें,
बदला हुआ जीने का ढंग चाहिए।

क्या वजूद, क्या करेंगे अदा हम,
अब इनायत-ए-रब बैरंग चाहिए।

सुबह से शाम होता सफर तन्हा,
किसी हमसफ़र का संग चाहिए।

इल्ज़ाम वो भी देते हम भी,
तन्हाई की तन्हाई से जंग चाहिए।

ऐ स्वछंद क्यूँ बने हो मोहरा,
बनो वज़ीर नया शतरंज चाहिए।

©रजनीश "स्वछंद" तरंग चाहिए।।

इस ठहरे हुए पानी मे तरंग चाहिए।
बेरस इस ज़िन्दगी में रंग चाहिए।

जो बैठे हैं थक हार निराश यहां,
उनको भी एक नई उमंग चाहिए।

Alok Kumar Shukla

इश्क इश्क न रहे इक रोज़ SSC का exam हो जाए जिन्हें हम चाहते हरपल चाहत की नजरों से कभी उनकी भी चाहतों का पर्चा लीक हो जाए। मुहब्बत तो होते ह #Poetry #kavishala #nojotohindi

read more
इश्क इश्क न रहे इक रोज़ SSC का exam हो जाए
जिन्हें हम चाहते हरपल चाहत की नजरों से
कभी उनकी भी चाहतों का पर्चा लीक हो जाए।

मुहब्बत तो होते ह

Anil Ray

🍅 "टमाटर की उतारो खाल" 🍅 हरेक सब्जी! के साथ तेरा दोस्ताना कमबख़्त टमाटर था कभी कमाल। मेरी रसोईघर का स्थायी सदस्य था हम सभी की जिंदगी थी ख #wife #tomato #कविता #nojotohindi #lifepartner #crisis #हास्य_व्यंग्य #Anil_Kalam #Anil_Ray

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile