Nojoto: Largest Storytelling Platform

New बढ़ते अपराध पर शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about बढ़ते अपराध पर शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बढ़ते अपराध पर शायरी.

    PopularLatestVideo

Ek villain

#स्थानीय स्तर पर बढ़ते रोजगार #doubleface #Society

read more
रोका नहीं जा सकता श्रमिकों के पलायन शीर्षक से लेख आलेख में भरत झुनझुनवाला ने यह दर्द ही लिखा है कि पलायन आर्थिक मार्च से जुड़ी एक वास्तविकता है उनका यह कहना भी उचित है कि जिन क्षेत्रों में प्लेन होता है जिन क्षेत्रों में पलायन होता है उन दोनों को ही इससे सबसे ज्यादा लाभ होता है यह बात घरेलू से लेकर वैश्विक स्तर पर पूरी तरह से खरी उतरी है हालांकि इस प्लान के कुछ नकारात्मक पहलू भी है अंतरराष्ट्रीय प्लेन से जहां देश के बेहतरीन प्रतिभाओं का प्लेन हो जाता है और देश के अन्य योजनाओं से वंचित रहता है वहीं घरेलू पलायन से उन शहरों के ढांचे पर दबाव पड़ता है जहां भारी संख्या में पलायन होता है इतना ही नहीं वहां कुछ वस्तुओं और सेवाओं के दाम भी अनावश्यक रूप से बढ़ते हैं दूसरी और अनेक मूल्य प्रदेश में बाजार की मांग की प्रभावित होती है यानी कुल राज्यों का दौरा नुकसान होता है ऐसे में पलायन का स्थाई समाधान खोजना नहीं है बल्कि अच्छी बात है कि सरकार द्वारा इस देश में प्रयास किया जा रहा है देश में मुंबई बेंगलुरु हैदराबाद हुआ करते थे किंतु जाते हैं दिल्ली सरकार के पीछे छोड़ दिया है इस रुझान को आधार मानें तो अब भारत के युवाओं को दक्षिण या पश्चिम भारत का रुख नहीं करना होगा इस रुझान को अभी माइक्रोम लेवल पर ले जाना होगा साथ ही रोजगार के ऐसे अवसर सृजित करने पर ध्यान केंद्रित करना होगा जीने work-from-home के माध्यम से आजमाया जा सके

©Ek villain #स्थानीय स्तर पर बढ़ते रोजगार

#doubleface

Ek villain

#अपराध पर अंकुश लगाया जाए #Joker #Society

read more
राष्ट्रपति ने जिस दंड प्रक्रिया पहचान विधायक को मंजूरी दी उसके तहत पुलिस को अपराधिक मामले में गिरफ्तारी लोग और दूसरी सरकार दिए गए अपराधी के जैविक नमूने लेने की अनुमति होगी पुलिस को यह सुविधा प्रदान करने में किसी कानून के सख्त आवश्यकता है क्योंकि अपराधी नई नई तकनीक से लैस होते जा रहे हैं और कई मामलों में यह सामने आता है यह पूर्ण शब्द के अभाव में उन्हें सजा देना कठिन होता है यह कानून 80 साल पुराने कह दी पहचान अधिनियम की जगह लेंगे यह स्पष्ट है कि कानून संशोधन करने में देरी हुई है इसके बाद विपक्ष ने सदन में बहस के दौरान इस आधार पर इस प्रस्तावित कानून का विरोध किया और इसके दुरुपयोग हो सकता है दुनिया में ऐसे कानून के पास दुरुपयोग की आशंका हो लेकिन कानून बनाने में जाने की पैरवी करने का कोई कानून व्यवस्था के साथ अंतरिक सुरक्षा के खतरे बढ़ते जा रहे हैं तब श्रम कानून के निर्माण का विरोध करना एक खतरे में डालने का काम है यह ठीक नहीं है कि हमारे राजनीतिक अराजकता और खासकर आतंकवाद के मामले पर विचार करने के लिए मुश्किल से ही तैयार होते हैं

©Ek villain #अपराध पर अंकुश लगाया जाए

#Joker

MR.UNKNOWN

बढ़ते चलो,बढ़ते चलो

read more
बढ़ते चलो,बढ़ते चलो।
ये जिंदगी है आपकी ,
बढ़ते चलो,बढ़ते चलो।
उस रोशनी के सामने,
क्या हैसियत है रात की,
बढ़ते चलो ,बढ़ते चलो।
तेरे हौसलों के सामने ,
क्या ग़म कभी टीक पाया है?,
बढ़ते चलो,बढ़ते चलो।
पोखर बनो,सागर नहीं,
सागर के पानी से किसी का,
 प्यास भी बुझ पाया है?,
बढ़ते चलो,बढ़ते चलो।
ये जिंदगी है आपकी,
बढ़ते चलो,बढ़ते चलो।। बढ़ते चलो,बढ़ते चलो

Pooja Singh

खुद पर विश्वास करके आगे बढ़ते जाए! #Motivational

read more
mute video

Priya Pandey

सत्य की पथ पर बढ़ते जाइये #mohabbatein #विचार

read more
mute video

Harshita Dawar

#realityoflife #lifequotes #lifelessons #yqbaba #yqdidi Written by Harshita ✍️✍️ #jazzbaat अपराध क्या है अपराध विरोध है अपराध प्रेम है अपरा

read more
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
अपराध क्या है
अपराध विरोध है
अपराध प्रेम है
अपराध स्नेह है
अपराध क्रिया है
अपराध कृपा है
अपराध निष्कर्म है
अपराध निष्कर है
अपराध निष्कर्ष है
अपराध बहुमूल्य है
अपराध प्रमाद है
अपराध प्रद्ध है
अपराध प्रवृति है
अपराध प्रेरणा है
अपराध प्रेरणा है
अपराध प्रक्रिया है
अपराध परिधान है
समझो तो धूल है
ना समझो तो भूल है
 #realityoflife #lifequotes #lifelessons #yqbaba #yqdidi 
Written by Harshita ✍️✍️
#Jazzbaat
अपराध क्या है
अपराध विरोध है
अपराध प्रेम है
अपरा

Md Iftekhar

बढ़ते चलो आगे बढ़ते चलो। #विचार

read more
रख हौसला वो मंज़र भी आयेगा, प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा, थक कर न बैठ ए मंजिल के मुसाफिर, वो मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा। बढ़ते चलो आगे बढ़ते चलो।

Ashok Verma "Hamdard"

अपराध #विचार

read more
मिट्टी की ही तो मटकी थी,छूने से ही मार दिया
कैसे तुम बेशर्म शिक्षक हो,भारत ने जिसे धिक्कार दिया,
एक प्यासे बच्चे को दानव,जल के लिए तड़पाया है
झूठे अहंकार में तूने, मौत की नींद सुलाया है
हो तुम कोई वर्ण संकर,हिंदू बनना छलावा है
हिंदू तूं हो ही नही सकता,कहता तेरा कलावा है,
दया धर्म के देश में,बहरूपिए के भेष में
भारत मां के इज्जत को तुनें,कैसे तार तार किया
हो तुम कोई वर्ण संकर जिसने ये अपराध किया
एक नन्हे बच्चे को तूने,अहंकार में प्राण लिया,
एक दलित(अंबेडकर)का कानून ही अब
तुझे सबक सिखाएगा,अपनें भारत का कानून
फांसी पर तुझे झुलाएगा ।।

©Ashok Verma "Hamdard" अपराध

Parasram Arora

अपराध #कविता

read more
mute video

Parasram Arora

अपराध...... #fourlinepoetry

read more
#FourLinePoetry दर्द  अगर  मचल जाये तो 
गीतों का वह अपराध नही है

अश्रु अगर ढलक जाए तो
पलकों का वो अपराध नही है

सोम  स्वयं ही  छलक जाये तो
अधरों का वो अपराध नही है

सुरभि   गुलशन मे बिखर जाये तो
भ्र्मरों का  वो अपराध नही है

©Parasram Arora अपराध......
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile