Nojoto: Largest Storytelling Platform

New उपचारित बीज Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about उपचारित बीज from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, उपचारित बीज.

Related Stories

    PopularLatestVideo

HARSH369

#कबूतरो के बीच बाज #प्रेरक

read more
इन कबुतरो के बीच हम बाज़ क्या कर रहे है,
सायद हमे आसमान नही मिल रहा,
या कहि किसी ने बेड़े से बान्धा हुआ है हमे,
या हम अपनी उड़ान भूल चुके है सायद,
ये सायद ने सायद हमारी सोच को धीमा कर दिया,
या सायद हमारे पंख हि नही उगे अभी तक..!!

©Shreehari Adhikari369 #कबूतरो के बीच बाज

Vikas Sharma Shivaaya'

औपचारिक #समाज #fourlinepoetry

read more
#FourlinePoetry ✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की कहीं पढ़ा था -सुना था की इंसान को वक़्त के साथ बदलना चाहिए तो मैंने भी अब इसे अपना लिया है -पहले मैं बहुत चला लोगों को साथ लेकर -उनके दुखों तकलीफों को अपना मान कर पर अब मैंने खुद के साथ चलने की ठान ली है ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की चाहे कितना भी रसूखदार -अरबपति -नामी गिरामी इंसान हो या गरीब से गरीब कोई भी अपना सुख खरीद नहीं सकता हाँ साधन खरीद सकता है और कोई भी अपना दुःख बेच नहीं सकता हाँ किसी के साथ बातों द्वारा साझा कर सकता है ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की मैं आत्मिक सुकून में हूँ क्यूंकि मैंने धोखा खाया है ,धोखा दिया नहीं है ...,

आखिर में एक ही बात समझ आई की जब घर में सब साथ बैठते ना हों -खाते पीते ना हों -विचार विमर्श करते ना हों ,किसी भी एक व्यक्ति को केवल इसलिए नजरअंदाज करते हों की वो जीवन चक्र की यात्रा में ठोकर खा कर गिर चुका है-सबने अपने अपने दायरे बना लिए हों तो वहां रिश्ते मात्र एक नाम के -औपचारिक बन कर रह जाते हैं ...!

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!
🌹सुप्रभात🙏 
स्वरचित एवं स्वमौलिक 
"🔱विकास शर्मा'शिवाया '"🔱
जयपुर-राजस्थान

©Vikas Sharma Shivaaya' औपचारिक

Guri

मिट्टी  में  धबे  एक  बीज  सा  हूं, 
आसमान देखना हसरत है मेरी, 
किसी की उम्मीद पर नहीं जीता,
 अपनी   मेहनत   पर  जीता  हूं,

GURI #बीज

-Kumar Kishan Krishan Kr. Gautam

❤️हृदय के मरुस्थल मे
ये कैसा बीज बोया है
कुछ तो उमड़ रहा,
इस जलती तपती रेत में
कुछ तो कल्प रहा,
भवरें इसपे आ रहे
पुष्प कोई तो खिल रहा
हृदय के मरुस्थल में
ये कैसा बीज बोया है।
माली बन रहे हो तो
तोड़ बेच आना मत,
तेज़ चलती धूप में
मुझको मुरझाना मत,
तोड़ना गर कभी तो
तोड़ निज रख लेना,
लेकर गर जाना तो
छोड़ के न आना मत,
हृदय के मरुस्थल में
ये कैसा बीज बोया है।

#कुमार किशन #बीज

मलंग

mute video

Avinash Jha

बीज #कविता

read more
हम तो ख़ुश है, अक़्सर लोगों को,                                                       सपने सुहाने सजोए थे हमने
एक दुसरे का क़त्ल करते देखा है,                                                      संव जीने के कसमें हमने भी थे खाए,
कोई किसी के जीवन का कत्ल करता,                                                सपनें अभी थे कच्चे, मैंनें कहाँ अभी जाना था,  
तो फ़िर कोई किसी के विश्वास का,                                                     बीच मँझदार, रौंद कर मेरे ख़्वाबों को,
क़त्ले-ऐ-आम रोज है होता                                                                रोने- कहराने को छोड़ गया वो मुझकों

क़त्ल करके मेरे विश्वास का,                                                              डर था मुझको ये बड़ा,
एक बीज दिया, मुझमें दिया बो,                                                          जमाना क्या कहेगा सारा,
खुश हूं कि मैं आज,                                                                             सोच के मन ही मन,
क़त्ल जहां रोज़ सरे आम होते,                                                             सिहर सी गए थी मैं
मैं एक जीवन दे रही                                                                           मंजर काल की जब ख़ुद देख पाई

है दुख तो बस एक बात का,                                                                  कर के यत्न, मनन में दृढ़ निश्चल
गुनहगारों के सभा में,                                                                         क़त्ल जो हुआ सो हुआ,
मैं भी निर्लज सी खड़ी हुँ,                                                                     अब जीवन मुझको है देना
हाँ ये एक सच भी है,                                                                            बीज जो अंदर अपने,
क़त्ल करके आज मैं आई हुँ                                                                   बस सृष्टि सृजन उसका है करना।

एक विश्वास, एक भरोशे का क़त्ल,
जो मुझपर ज़माने ने किया,
भरोसा जो मेरे परिवार,
मुझपर था किया,
घोंट कर गला निर्लज सी खड़ी हूँ


                   

                                                                                ©avinashjha बीज
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile